लाइव टीवी

Jammu Kashmir की पूर्व मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती फिर घर में नजरबंद, ट्वीट कर शेयर की फोटो

Updated Aug 21, 2022 | 15:29 IST

Jammu Kashmir: महबूबा मुफ्ती ने कहा कि वह सुनील कुमार भट के परिवार से मिलने की योजना बना रही थीं, लेकिन प्रशासन ने इसे नाकाम कर दिया।

Loading ...
तस्वीर साभार:&nbspTwitter
पूर्व मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती फिर घर में नजरबंद।

Jammu Kashmir: जम्मू-कश्मीर की पूर्व मुख्यमंत्री और पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी की अध्यक्ष महबूबा मुफ्ती ने रविवार को कहा कि उन्हें श्रीनगर में उनके आधिकारिक आवास पर नजरबंद कर दिया गया है। उन्होंने ट्विटर पर अपनी नजरबंदी पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा कि यही प्रशासन दावा करता है कि हमें हमारी सुरक्षा के मद्देनजर नजरबंद किया गया है, जबकि वे खुद घाटी के हर कोने में जा सकते हैं। 

महबूबा मुफ्ती फिर घर में नजरबंद

महबूबा को पसंद नहीं आया बाहरी लोगों को वोटिंग का अधिकार, बोलीं-चुनावी लोकतंत्र के ताबूत में अंतिम कील ठोक रही BJP

कश्मीरी पंडित सुनील कुमार भट के परिवार से मिलने जाने वाली थी महबूबा मुफ्ती

उन्होंने श्रीनगर के गुपकर इलाके में अपने आवास के बंद दरवाजों और बाहर खड़ी सीआरपीएफ की एक गाड़ी की तस्वीरें ट्विटर पर शेयर कीं। महबूबा मुफ्ती ने कहा कि वह सुनील कुमार भट के परिवार से मिलने की योजना बना रही थीं, लेकिन प्रशासन ने इसे नाकाम कर दिया। शोपियां में आतंकियों ने कश्मीरी पंडित सुनील कुमार भट की गोली मारकर हत्या कर दी थी। घटना में उसका भाई पिंटू कुमार भी घायल हो गया।

Mehbooba Mufti: बीजेपी के दुष्प्रचार में शामिल हो रही कांग्रेस, ​'आप' नेता के घर CBI छापे पर बोलीं महबूबा मुफ्ती

महबूबा मुफ्ती ने कश्मीरी पंडितों की दुर्दशा पर बात की और केंद्र सरकार को उन कठोर नीतियों के लिए दोषी ठहराया, जिनके कारण उन लोगों की दुर्भाग्यपूर्ण तरीके से टारगेट हत्याएं हुईं, जिन्होंने भागने का ऑप्शन नहीं चुना। साथ ही कहा कि हमें अपने मुख्य दुश्मन के रूप में पेश करने की सोच के तहत मुझे आज नजरबंद करके रखा गया है। 

Times Now Navbharat पर पढ़ें India News in Hindi, साथ ही ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।