लाइव टीवी

VIDEO: बचपन के संघर्ष से लेकर, अपने महान कार्यों की व्याख्या करते हुए भविष्य की योजना बता गए गुप्तेश्वर पांडे

Updated Sep 23, 2020 | 20:28 IST

Gupteshwar Pandey facebook live: बिहार के पूर्व DGP गुप्तेश्वर पांडेय ने फेसबुक लाइव कर अपनी कहानी बताई। इस दौरान उन्होंने अपने भविष्य को लेकर भी बात की।

Loading ...
बिहार के पूर्व DGP गुप्तेश्वर पांडेय

नई दिल्ली: बिहार के पूर्व पुलिस महानिदेशक गुप्तेश्वर पांडे ने बुधवार शाम को 6 बजे सोशल मीडिया पर लाइव आकर खुलकर अपनी बात रखी। उन्होंने अपने बचपन, पढ़ाई, करियर और आगे भविष्य की योजना पर खुलकर अपना पक्ष रखा। ऐच्छिक सेवानिवृति (VRS) लेने के बाद पांडेय ने 23 सितंबर को शाम 6 बजे सोशल मीडिया पर लाइव आने की बात की थी। उन्होंने कहा था मेरी कहानी, मेरी जुबानी।

इस लाइव के दौरान उन्होंने अपने बचपन के संघर्ष के बारे में बताया। किस तरह उनकी पढ़ाई हुई, कैसे वे आईपीएस अधिकारी बने और उन्होंने अपने करियर में किस तरह से काम किया, हर बात उन्होंने स्पष्ट रूप से रखी। इसके अलावा उन्होंने अपने आलोचकों को भी जवाब दिया। साथ ही राजनीति में आने और चुनाव लड़ने के कयासों पर भी उन्होंने स्थिति स्पष्ट कर दी। 

Times Now Navbharat पर पढ़ें India News in Hindi, साथ ही ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।