लाइव टीवी

BJP के पूर्व राज्यसभा सांसद और वरिष्ठ पत्रकार चंदन मित्रा का निधन, PM मोदी ने ट्वीट कर जताया दुख

Updated Sep 02, 2021 | 09:41 IST

Chandan Mitra:वरिष्ठ पत्रकार और भारतीय जनता पार्टी के पूर्व सांसद चंदन मित्रा का निधन हो गया है। चंदन मित्रा ने 2018 में तृणमूल कांग्रेस का दामन थाम लिया था।

Loading ...
तस्वीर साभार:&nbspANI
BJP के पूर्व MP और वरिष्ठ पत्रकार चंदन मित्रा का निधन
मुख्य बातें
  • वरिष्ठ पत्रकार और पायनियर ग्रुप के पूर्व संपादक चंदन मित्रा का निधन
  • भाजपा के पूर्व राज्यसभा सांसद चंदन मित्रा के निधन पर पीएम मोदी ने जताया शोक
  • चंदन मित्रा ने 2018 में थाम लिया था तृणमूल कांग्रेस का दामन

नई दिल्ली: भारतीय जनता पार्टी के पूर्व राज्यसभा सांसद और वरिष्ठ पत्रकार चंदन मित्रा का निधन हो गया है। चंदन मित्रा 2018 में तृणमूल कांग्रेस में शामिल हो गए थे। वह 'द पायनियर' के संपादक भी थे, लेकिन हाल की रिपोर्टों में कहा गया है कि उन्होंने इस साल जून में अखबार के प्रिंटर और प्रकाशक के रूप में इस्तीफा दे दिया था। चंदन मित्रा के निधन पर पीएम मोदी ने भी दुख जताया है।

पीएम मोदी का ट्वीट

चंदन मित्रा दो बार राज्यसभा सांसद रहे थे। पहली बार वह अगस्त 2003 से अगस्त 2009 तक राज्यसभा सांसद रहे। लंबे समय पार्टी में दरकिनार किए जाने क बाद उन्होंने 2018 में ममता बनर्जी की पार्टी टीएमसी ज्वॉइन कर ली थी।प्रधानमंत्री ने ट्वीट करते हुए कहा, 'श्री चंदन मित्रा जी को उनकी बुद्धिमता और अंतर्दृष्टि के लिए याद किया जाएगा। उन्होंने मीडिया के साथ-साथ राजनीति की दुनिया में भी अपनी पहचान बनाई। उनके निधन से दुखी हूं। उनके परिवार और प्रशंसकों के प्रति संवेदना। ओम शांति।'

भाजपा सांसद ने कही ये बात

भाजपा के राज्यसभा सांसद स्वपन दासगुप्ता ने चंदन मित्रा के निधन पर दुख जताते हुए ट्वीट कर कहा, 'मैंने आज सुबह अपने सबसे करीबी दोस्त चंदन मित्रा को खो दिया। हम दोनों ने साथ में ला मार्टिनियर कॉलेज और फिर स्टीफन और ऑक्सफोर्ड में पढ़ाई की थी. दोनों ने एकसाथ पत्रकारिता ज्वॉइन की और अयोध्या तथा भगवा लहर का उत्थान भी साथ-साथ देखा।मैं 1972 में एक स्कूल ट्रिप के दौरान चंदन मित्रा और अपनी साथ वाली एक तस्वीर पोस्ट कर रहा हूं। मेरे प्यारे दोस्त जहां भी हो खुश रहो। ओम शांति।'

कांग्रेस नेता शशि थरूर ने उनके निधन पर शोक व्यक्त करते हुए कहा, 'इस खबर से गहरा दुख हुआ। सेंट स्टीफंस कॉलेज यूनियन सोसाइटी के अध्यक्ष बनने की मेरी सफल यात्रा के दौरान चंदन मेरे अभियान प्रबंधक थे। मेरी कैबिनेट में सेवा की और मेरे उत्तराधिकारी बने। हम वर्षों तक संपर्क में रहे, विडंबना यह है कि जब मैं दिल्ली लौटा और राजनीति ने हमें अलग कर दिया।' 

Times Now Navbharat पर पढ़ें India News in Hindi, साथ ही ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।