गुजरात से बड़ी खबर सामने आई है राजधानी अहमदाबाद में एक गोदाम में आग लगने की खबर है, बताया जा रहा है शहर के एक कपड़ा गोदाम (textile godown) में आग लग गई जो देखते ही देखते भीषण हो गई,आग लगने से अब तक 9 लोगों की मौत हो गई है खबरों के मुताबिक आग में इमारत का एक हिस्सा गिरने से ये मौतें हुई हैं।वहीं बताया जा रहा है कि अभी भी कुछ लोग मलबे में दबे हो सकते है।
घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है जहां भर्ती कुछ लोगों की हालत अभी नाजुक बनी हुई है। अहमदाबाद के पिपलाज रोड के नानूकाका एस्टेट में स्थित इस गोदाम में आग लगी है, आग के कारणों के बारे में कहा जा रहा है कि पहले पास की केमिकल यूनिट में पहले धमाका हुआ इसके बाद इस टेक्स्टाइल गोदाम की इमारत गिर गई साथ ही उसमें आग भी लग गई।
आग की घटना के बाद से इलाके में भारी अफरातफरी मच गई और लोग यहां वहां भागने लगे बाद में लोगों ने फायर डिपार्टमेंट को कॉल की साथ ही स्थानीय लोग आग को बुझाने में जुट गए और साथ ही आग से झुलसे लोगों को भी बाहर निकालने लगे फिर अग्निशमन की गाड़ियां आग बुझाने की कोशिश में लगी हैं।
कहा जा रहा है कि इस यूनिट में फायर सेफ्टी सिस्टम भी नही था,कपड़े के गोदाम के मालिक का आरोप है कि यह केमिकल फैक्ट्री अवैध तौर पर चलाई जा रही थी। फिलहाल, राहत और बचाव कार्य के साथ घटनास्थल की जांच भी की जा रही है।