लाइव टीवी

Air Pollution: हरियाणा के 4 जिलों में अगले सप्ताह से लागू होगा ऑड-ईवन का नियम

Updated Nov 17, 2021 | 23:19 IST

Haryana Odd-Even: वायु प्रदूषण को देखते हुए हरियाणा के चार शहरों गुरुग्राम, फरीदाबाद, झज्जर और सोनीपत में अगले सप्ताह से ऑड-ईवन नियम लागू किया जाएगा।

Loading ...
दिल्ली-NCR में वायु प्रदूषण

गुरुग्राम: हरियाणा सरकार ने अगले सप्ताह से चार जिलों गुरुग्राम, फरीदाबाद, झज्जर और सोनीपत में ऑड-ईवन नियम लागू करने की घोषणा की है। मंगलवार को अपर मुख्य सचिव संजीव कौशल द्वारा बुलाई गई आपात बैठक में यह फैसला लिया गया है। यह भी निर्णय लिया गया कि एनसीआर के अंतर्गत आने वाले 14 जिलों में सरकारी कर्मचारी 22 नवंबर तक घर से काम करेंगे। जिन 14 जिलों में वर्क फ्रॉम होम की सलाह दी गई है, वे- भिवानी, चरखी दादरी, फरीदाबाद, गुरुग्राम, झज्जर, जींद, करनाल, महेंद्रगढ़, नूंह, पलवल, पानीपत, रेवाड़ी, रोहतक और सोनीपत हैं।

इसके अलावा निजी प्रतिष्ठानों को भी इसका पालन करने को कहा गया है। ऐसे उद्योग जहां ऐसी व्यवस्था संभव नहीं है, उन्हें संबंधित उपायुक्त से विशेष अनुमति लेनी होगी। इससे पहले सप्ताह में प्रशासन ने चार जिलों में लोगों को घर से काम करने की सलाह दी थी। सरकारी और निजी स्कूल भी 17 नवंबर तक बंद रहेंगे।

गुरुग्राम उपायुक्त यश गर्ग ने कहा कि प्रशासन बैठक में लिए गए निर्णयों को लागू करने के लिए सभी उपाय करेगा। निर्देशों का पालन कराने की जिम्मेदारी परिवहन विभाग की पहले ही तय कर दी गई है।

जिला परिवहन विभाग के एक अधिकारी ने कहा कि हम दिए गए निर्देशों के अनुसार ऑड-ईवन नियम लागू करेंगे। चूंकि कई लोग पहले से ही घर से काम कर रहे हैं, इसलिए हमें उम्मीद है कि विभाग के लिए आदेशों को लागू करना मुश्किल नहीं होगा। सीएनजी वाहनों पर कोई प्रतिबंध नहीं होगा।
 

Times Now Navbharat पर पढ़ें India News in Hindi, साथ ही ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।