- हरियाणा के नूंह का है यह पूरा मामला
- पुलिस ने सुलझाया केस, सुधार गृह गया आरोपी
- कभी साथ खेलते थे दोनों छात्र- पुलिस
हरियाणा के नूंह में मदरसा में मृत मिले 11 साल के लड़के की हत्या का मामला सुलझ गया है। पुलिस ने दावा किया कि उसने केस सॉल्व कर दिया है। रविवार (11 सितंबर, 2022) को पुलिस ने इस सिलसिले में मृतक के 13 बरस साथी छात्र को भी हिरासत में लिया।
पुलिस के एक अधिकारी ने समाचार एजेंसी पीटीआई-भाषा को बताया, “आरोपी छात्र मदरसा में नहीं पढ़ना चाहता था। संस्थान को बदनाम करने के इरादे से उसने एक साजिश रची थी। इसी दौरान उसने समीर की गला घोंटकर हत्या कर दी।”
पुलिस अफसरों के अनुसार, आरोपी को किशोर न्याय बोर्ड के सामने पेश किया गया, जिसने उसे फरीदाबाद के सुधार गृह भेज दिया। पुलिस की मानें तो आरोपी ने पूछताछ में खुलासा किया कि उसने जुमे (शुक्रवार) की नमाज के लिए मदरसे में भारी भीड़ के कारण अपने साथी छात्र समीर की हत्या के लिए शनिवार का दिन चुना।
अफसरों ने आगे जानकारी दी कि वह समीर को मदरसे के तहखाने में एक कमरे में ले गया। फिर वहां उसकी हत्या करने के बाद उसके शव को रेत में दबा दिया। नूंह के पुलिस अधीक्षक वरुण सिंगला ने कहा कि जांच के दौरान पता चला कि आरोपी लड़का और मृतक छात्र एक साथ खेलते थे। वे आपस में एक-दूसरे के साथ अच्छा व्यवहार करते थे।
दरअसल, टेड गांव का रहने वाला समीर सोमवार को नूंह के शाह चौखा गांव के मदरसे के अंदर मृत पाया गया था। उसका शव मिलने के बाद मदरसा और आसपास के इलाके में सनसनी का माहौल था।