लाइव टीवी

COVID19: भारत में बीते 24 घंटे में कोरोना के रिकॉर्ड 5,611 नए केस, 140 मौतें, क्या संकेत दे रहे हैं आंकड़े?

Updated May 20, 2020 | 12:22 IST

Highest Corona Cases in A Day: भारत में बढ़ते कोरोना मामलों के बीच बीते 24 घंटे में और संक्रमण के रिकॉर्ड 5,611 नए मामले सामने आए हैं, वहीं 140 मौतें भी हुई हैं।

Loading ...
कोविड-19 के कारण देश में बुधवार तक 3,303 लोगों की मौत हो गई और संक्रमण के मामले बढ़कर 1,06,750 पर पहुंच गए

नयी दिल्ली: देश में कोरोना संक्रमण के मामले बढ़ते ही जा रहे हैं और ये आंकड़ा 1 लाख पार कर चुका हैं वहीं ये महामारी देश में 3300 से ज्यादा जिंदगियां लील चुकी है। केंद्र सरकार के साथ ही राज्य सरकार भी इस लड़ाई में युद्धस्तर पर डटी हैं और उन्हें कई मोर्चों पर सफलता भी मिल रही है जैसे रिकवरी रेट के मोर्चे पर यानि भारत में ठीक हुए मरीजों की दर लगातार बढ़ रही है।

देश में अब तक कोरोना के सक्रिय केसों में बढ़ोतरी कुल बढ़ोतरी दर की तुलना में धीमी रही है। यह रिकवरी की बढ़ती संख्या को दर्शाता है। महामारी की शुरुआत में भारत का रिकवरी रेट 10-11 प्रतिशत ही था जिसमें काफी सुधार हुआ है। 

वहीं कोविड-19 के कारण देश में बुधवार तक 3,303 लोगों की मौत हो गई और संक्रमण के मामले बढ़कर 1,06,750 पर पहुंच गए। हेल्थ मिनिस्ट्री के मुताबिक बीते 24 घंटे में 140 संक्रमित व्यक्तियों की मौत हुई और संक्रमण के रिकॉर्ड 5,611 नए मामले सामने आए।

42,297 लोग स्वस्थ होकर बीमारी को मात चुके हैं
देशभर में 61,149 संक्रमित व्यक्तियों का इलाज चल रहा है जबकि 42,297 लोग स्वस्थ हो चुके हैं तथा एक मरीज देश से बाहर चला गया। हेल्थ मिनिस्ट्री ने बताया, 'इस लिहाज से अब तक 39.62 फीसदी मरीज ठीक हो चुके हैं।' 

कुल संक्रमित व्यक्तियों में विदेशी मरीज भी शामिल हैं। बीते 24 घंटे में जिन 140 मरीजों की मौत हुई है उनमें से 76 महाराष्ट्र में, 25 गुजरात में, छह-छह मध्य प्रदेश और पश्चिम बंगाल में, पांच-पांच राजस्थान और उत्तर प्रदेश में, तीन-तीन तमिलनाडु, कर्नाटक और तेलंगाना में, दो-दो आंध्र प्रदेश, असम, जम्मू-कश्मीर में और एक-एक व्यक्ति की मौत ओडिशा तथा पंजाब में हुई है।

महाराष्ट्र में कोरोना वायरस का सबसे ज्यादा कहर 
महाराष्ट्र में मंगलवार को कोरोना वायरस के 2127 नये मामले आने के साथ कुल मामलों की संख्या बढ़कर 37,136 हो गयी जबकि 76 रोगियों की मौत होने से इस घातक वायरस से जान गंवाने वालों की संख्या बढ़कर 1,325 हो गयी।

इस रोग के कारण मुंबई में आज 43 लोगों की जान गयी।मंगलवार लगातार तीसरा ऐसा दिन रहा जब राज्य में कोरोना वायरस के नये मामलों की संख्या दो हजार से अधिक बढ़ी।

अभी तक एक दिन में इस वायरस के कारण जान गंवाने वालों की संख्या भी आज सर्वाधिक रही।इस संक्रमण के कारण जिन 76 लोगों की जान गयी उनमें से 43 मुंबई में, थाणे शहर में 15, पुणे में छह, अकोला में तीन, नवी मुंबई, बुल्ढाना और नागपुर में दो-दो तथा औरंगाबाद, धुले और नासिक में एक-एक व्यक्ति की जान गयी। राज्य में 1202 लोगों को अस्पताल से छुट्टी मिलने के कारण इस संक्रमण से चंगे होने वाले लोगों की संख्या 9639 हो गयी है।

Times Now Navbharat पर पढ़ें India News in Hindi, साथ ही ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।