लाइव टीवी

Hindi Samachar, News, 10 अप्रैल: कोरोना के रिकॉर्डतोड़ नए केस, पश्चिम बंगाल में वोटिंग के दौरान हिंसा

Updated Apr 10, 2021 | 19:26 IST | टाइम्स नाउ डिजिटल

Hindi Samachar, News, 10 अप्रैल: देश में कोरोना वायरस के मामले हर दिन काफी तेजी से बढ़ रहे हैं। वहीं पश्चिम बंगाल में आज चौथे चरण में 44 सीटों पर मतदान हुआ। यहां पढ़ें आज की प्रमुख खबरें:

Loading ...
10 अप्रैल की बड़ी और प्रमुख खबरें

नई दिल्ली: देश में कोरोना वायरस के मामले लगातार रिकॉर्ड तोड़ रहे हैं। आज 1 लाख 45 से ज्यादा नए मामले सामने आए। इसके साथ ही देशभर में 24 घंटे में 794 मौतें हुईं। वहीं पश्चिम बंगाल के कूच बिहार के सीतलकूची में मतदान के दौरान हिंसा हुई, जिसमें केंद्रीय सुरक्षा बलों की गोलीबारी में चार लोगों के मारे जाने की घटना हुई। इसके अलावा प्रशांत किशोर की कुछ पत्रकारों के साथ वो बातचीत वायरल हो गई है, जिसमें वो कह रहे हैं कि मोदी, बंगाल में बेहद लोकप्रिय हैं इसमें किसी तरह का संदेह नहीं, वो पूरे देश के लिए कल्ट हैं। देश-दुनिया की प्रमुख खबरों के साथ यहां पढ़ें खेल एवं मनोरंजन जगत के आज (शनिवार, 10 अप्रैल) के प्रमुख समाचार:

देश में कोरोना के रिकॉर्ड 1.45 लाख से अधिक नए केस, 24 घंटे में 794 मौतें

कोरोना वायरस संक्रमण के रोजाना मामलों ने एक बार फिर नया रिकॉर्ड बनाया है। बीते 24 घंटों के दौरान देश में 1.45 लाख से अधिक नए केस सामने आए हैं। वहीं 24 घंटे में 794 मौतें हुई हैं। पढ़ें पूरी खबर

जानिए कूचबिहार गोली कांड का सच वहां के एसपी की जुबानी, कैसे CISF जवानों की राइफल छीनने की हुई कोशिश

पश्चिम बंगाल में चौथे चरण के तहत हो रहे मतदान में आज जमकर हिंसा हुई। राज्य के कूचबिहार जिले में हुई इस हिंसा में केन्द्रीय पुलिस बल ने कथित तौर पर गोलियां चलाईं, जिसमें चार लोगों की मौत हो गई। ऐसा आरोप है कि स्थानीय लोगों ने बल के जवानों की राइफलें छीनने की कोशिश की। पढ़ें पूरी खबर

क्या इस दफा बंगाल हार रही है टीएमसी, प्रशांत किशोर की चैट लीक होने के बाद बीजेपी का दावा

क्या इस दफा बंगाल में टीएमसी का जादू नहीं चल रहा। जिस तरह से मतदाता अपने घरों से बाहर निकल कर मतदान कर रहे हैं वो सत्ता विरोधी लहर है। क्या ममता का तीसरी बार सीएम बनने का सपना टूट जाएदा। दरअसल यह कुछ सवाल हैं जिसके संकेत ममता बनर्जी के रणनीतिकार प्रशांत किशोर के चैट से पता चलते हैं। पढ़ें पूरी खबर

यहां जानें किस राज्य में अभी तक लगे कितने टीके, वैक्सीनेशन में कौन कितना आगे

देश में कोरोना वायरस के खिलाफ टीकाकरण अभियान तेजी से जारी है। अभी तक 10 करोड़ के करीब टीके लग चुके हैं। सबसे ज्यादा वैक्सीन महाराष्ट्र में लगी हैं। पढ़ें पूरी खबर

अपराधी को पकड़ने गए बिहार के पुलिस अफसर की बंगाल में हत्‍या, बदमाशों ने पीट-पीटकर मार डाला

बिहार से लगी पश्चिम बंगाल की सीमा उत्‍तर दिनाजपुर से बड़ी खबर सामने आ रही है। यहां बेलगाम अपराधियों ने बदमाशों को पकड़ने गए थानेदार की पीट-पीटकर हत्‍या कर दी। पढ़ें पूरी खबर

10 मैदानकर्मियों के कोरोना पॉजिटिव होने के बाद एमसीए हुआ सख्त, अब वानखेड़े में एंट्री के लिए करना होगा ये काम

10 मैदानकर्मियों के कोरोना पॉजिटिव होने के बाद मुंबई क्रिकेट संघ (एमसीए) ने कड़ा रुख अपनाया है। अब वानखेड़े स्टेडियम में एंट्री के लिए कोविड-19 नेगेटिव रिपोर्ट की जरूरत होगी। पढ़ें पूरी खबर

'थलाइवी' लटकी, 'चेहरे' टली, 'बंटी और बबली 2' भी होल्‍ड पर, कोरोना ने बिगाड़ा फ‍िल्‍म रिलीज का पूरा कैलेंडर

आने वाले समय में लगभग हर बड़ी फ‍िल्‍म की रिलीज टाली जाएगी और उनमें से कई ओटीटी पर रिलीज कर दी जाएंगी। कोरोना की दूसरी लहर ने फ‍िल्‍म रिलीज का कैलेंडर खराब कर दिया है। पढ़ें पूरी खबर

Times Now Navbharat पर पढ़ें India News in Hindi, साथ ही ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।