लाइव टीवी

Hindi Samachar News, 12 जुलाई: 12 सितंबर को होगा NEET, पुरी में निकाली गई भव्‍य रथयात्रा,  पढ़ें अहम खबरें

Updated Jul 12, 2021 | 20:11 IST

Hindi Samachar, News, 12 जुलाई: मेडिकल प्रवेश परीक्षा NEET की तारीखों का ऐलान हो गया है। यूपी में अलकायदा समर्थित आतंकियों की गिरफ्तारी पर सियासत तेज हो गई है। यहां पढ़ें अहम खबरें:

Loading ...
12 जुलाई की बड़ी और प्रमुख खबरें

Hindi News of 12 july in Hindi: मेडिकल प्रवेश परीक्षा NEET 12 सितंबर को होगी। इसके लिए आवेदन प्रक्रिया मंगलवार शाम 5 बजे से ऑनलाइन NTA की वेबसाइट पर शुरू होगी। ओडिशा के पुरी में कोविड प्रोटोकॉल के साथ भगवान जगन्‍नाथ की रथयात्रा निकाली गई। उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में रविवार को आतंकवाद निरोधी दस्ता (ATS) द्वारा दो आतंकियों की गिरफ्तारी पर विपक्ष ने सवाल उठाए हैं। देश-दुनिया की प्रमुख खबरों के साथ यहां पढ़ें खेल एवं मनोरंजन जगत के आज (सोमवार, 12 जुलाई) के प्रमुख समाचार :

NEET 2021 की परीक्षा 12 सितंबर को होगी, NTA की वेबसाइटों के माध्यम से कल से शुरू होगी आवेदन प्रक्रिया

शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने घोषणा की है कि मेडिकल प्रवेश परीक्षा NEET (यूजी) 2021 देशभर में 12 सितंबर 2021 को कोविड-19 प्रोटोकॉल का पालन करते हुए आयोजित की जाएगी। आवेदन प्रक्रिया कल शाम 5 बजे से राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी (NTA) की वेबसाइट के माध्यम से शुरू होगी। पढ़ें पूरी खबर

'हरि बोल' के उद्घोष के साथ पुरी में निकाली गई भव्‍य रथयात्रा, करें भगवान जगन्‍नाथ के दर्शन [Pics, Videos]

ओडिशा के पुरी में कोविड प्रोटोकॉल के बीच सोमवार को भगवान जगन्‍नाथ की भव्‍य रथयात्रा निकाली गई। इस बार कोरोना वायरस संक्रमण के कारण आम लोग इसमें शामिल नहीं हो सके, लेकिन करोड़ों लोगों ने घर से ही अपने अराध्‍य के दर्शन किए। पढ़ें पूरी खबर

UP पुलिस का दावा- आतंकी मॉड्यूल का पर्दाफाश किया, कार्रवाई पर उठे सवाल, ये है अखिलेश-मायावती की प्रतिक्रिया    

उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में रविवार को आतंकवाद निरोधी दस्ता (ATS) द्वारा दो आतंकियों को गिरफ्तार करने के मामले में सियासत शुरू हो गई है। विपक्ष ने इस पर सवाल उठाए हैं। पहले अखिलेश यादव और फिर मायावती ने भी इस कार्रवाई पर सवाल खड़े किए हैं। पढ़ें पूरी खबर

J-K: हिजबुल सरगना सलाहुद्दीन के बेटों समेत 11 को नौकरियों से बर्खास्त किया, महबूबा मुफ्ती ने उठाए सवाल    

जम्मू-कश्मीर की पूर्व मुख्यमंत्री और पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी (PDP) की प्रमुख महबूबा मुफ्ती ने आतंकी संगठन हिजबुल मुजाहिदीन के प्रमुख सैयद सलाहुद्दीन के बेटों को बर्खास्त करने के केंद्र शासित प्रदेश प्रशासन के फैसले का विरोध किया है। वे उन 11 कर्मचारियों में शामिल हैं जिन्हें जम्मू-कश्मीर सरकार ने बर्खास्त कर दिया है। पढ़ें पूरी खबर

क्या होता है बूस्टर डोज, कब इसे देने की पड़ती है जरूरत  

कोरोना वायरस के नए रूपों के सामने आने के बाद टीका निर्माता कंपनियां टीके का बूस्टर डोज (Booster Dose) लाने की तैयारी में हैं। कई देशों ने अपने नागरिकों को बूस्टर डोज देने का फैसला किया है। आखिर क्‍या होता है बूस्‍टर डोज और इसे देने की जरूरत कब पड़ती है। पढ़ें पूरी खबर

Crorepati Tips : पीपीएफ में हर महीना कितना करें निवेश? बन जाएं करोड़पति    

पब्लिक प्रोविडेंट फंड यानी पीपीएफ पॉपुलर स्मॉल सेविंग स्कीम है। यह बचत योजना सरकार समर्थित है। यह स्कीम रिटायरमेंट बचत जैसे लॉन्ग टर्म लक्ष्यों के लिए निवेश करने के इच्छुक निवेशकों के बीच बेहद लोकप्रिय है। पीपीएफ मध्यम रिटर्न प्रदान करता है और टैक्स लाभ, टैक्स छूट और पूंजी की सुरक्षा से भरा हुआ है। पढ़ें पूरी खबर

IND vs SL: भारत और श्रीलंका के बीच मैचों के समय में हुआ बड़ा बदलाव, SLC ने की घोषणा

भारत के श्रीलंका दौरे में एक के बाद एक बदलाव देखने को मिल रहे हैं। इंग्‍लैंड से लौटी श्रीलंकाई टीम के दो सदस्‍य कोविड-19 पॉजिटिव निकले, जिसके बाद भारत और श्रीलंका के बीच 13 जुलाई को शुरू होने वाली सीरीज आगे बढ़ाकर 18 जुलाई कर दी। अब वनडे और टी20 इंटरनेशनल मैचों के समय में भी बदलाव कर दिया गया है। पढ़ें पूरी खबर

अर्जुन कपूर ने बताया कैसे हैं सौतेली बहन जान्‍हवी कपूर से र‍िश्‍ते, बोले - उससे भैया सुनना बहुत अजीब लगता है

अर्जुन कपूर हाल ही में अपने एक बयान के वजह से चर्चा में बने हुए थे। दरअसल एक इंटरव्यू के दौरान अर्जुन कपूर ने जाह्नवी कपूर से आधारित एक ऐसा बयान दिया था जिसने सबको हैरान कर दिया था। एक खास मौके पर अर्जुन कपूर ने यह बताया था कि जब भी जाह्नवी कपूर उन्हें भैया कह कर बुलाती हैं तो उन्हें बहुत अजीब लगता है। पढ़ें पूरी खबर
 

Times Now Navbharat पर पढ़ें India News in Hindi, साथ ही ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।