लाइव टीवी

Hindi Samachar, News,12 मई: टीके को लेकर केंद्र और राज्यों मे खींचतान जारी, दूसरी लहर के खत्म होने का इंतजार

Updated May 12, 2021 | 19:44 IST

Hindi Samachar, News, 12 मई:  स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि 15 दिनों पहले राज्यों को वैक्सीन की उपलब्धता के बारे में बता दिया जाएगा, वैक्सीन की उपलब्धता धीरे-धीरे बढ़ेगी पढ़ें आज की प्रमुख खबरें-

Loading ...
12 मई की आज की बड़ी और प्रमुख खबरें

नई दिल्ली:प्रतिष्ठित विषाणु विज्ञानी शाहिद जमील ने मंगलवार को कहा कि भारत में कोविड-19 की दूसरी लहर धीमी पड़ती हुई लग रही है वहीं स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि 15 दिनों पहले राज्यों को वैक्सीन की उपलब्धता के बारे में बता दिया जाएगा। सऊदी अरब में रमजान की 29 तारीख यानी मंगलवार को ईद का चांद नजर नहीं आया, देश-दुनिया की प्रमुख खबरों के साथ यहां पढ़ें खेल एवं मनोरंजन जगत के आज (बुधवार, 12 मई) के प्रमुख समाचार :-

Corona Crisis LIVE Updates:स्वास्थ्य मंत्री बोले-15 दिनों पहले वैक्सीन की उपलब्धता के बारे में बता दिया जाएगा

कोरोना टीके की उपलब्धता को लेकर केंद्र और राज्य सरकारों के बीच खींचतान जारी है। दिल्ली सरकार और केंद्र ने मई महीने के टीके को लेकर विरोधाभासी आंकड़ा दिया है। स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि 15 दिनों पहले राज्यों को वैक्सीन की उपलब्धता के बारे में बता दिया जाएगा, वैक्सीन की उपलब्धता धीरे-धीरे बढ़ेगी ऐसी उम्मीद लगाई जा रही है। पढ़ें पूरी खबर-

Hamas Rocket Attack: इजरायल पर रॉकेट की बौछार, हमास के हमले में भारतीय महिला की जान गई 

इजरायल और फलस्तीन के बीच संघर्ष तेज होता जा रहा है। गाजा पर नियंत्रण रखने वाे09 वले हमास की तरफ से इजरायल के दक्षिण इलाकों को निशाना बनाकर किए गए रॉकेट हमलों में एक भारतीय सहित दो महिलाएं मारी गई हैं। जबकि दर्जन भर लोग घायल हुए हैं। पढ़ें पूरी खबर-

When will the second wave of Corona end: दूसरी लहर के खत्म होने का इंतजार, सभी तरह के सवालों का जवाब

प्रतिष्ठित विषाणु विज्ञानी शाहिद जमील ने मंगलवार को कहा कि भारत में कोविड-19 की दूसरी लहर धीमी पड़ती हुई लग रही है, लेकिन संभवत: यह पहली लहर से ज्यादा लंबी चलेगी और जुलाई तक जारी रह सकती है। पढ़ें पूरी खबर-

Eid-ul-Fitr 2021 Date: सऊदी अरब में नहीं दिखा चांद, जानिए भारत में किस दिन हो सकती है ईद

मुसलमानों के सबसे बड़े त्योहारों से एक ईद-अल-फितर आने वाला है। ईद-उल-फितर को मीठी ईद भी कहा जाता है। सऊदी अरब में रमजान की 29 तारीख यानी मंगलवार को ईद का चांद नजर नहीं आया। ऐसे में वहां गुरुवार को ईद होगी। वहीं, भारत में ईद के शुक्रवार को (14 मई) मनाए जाने की ज्यादा उम्मीद है। पढ़ें पूरी खबर-

सऊदी अरब से मिली 'खैरात' तो सोशल मीडिया पर इमरान से लोग बोले-'कुछ तो शर्म करो'

पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान दो दिन की अपनी सऊदी अरब की यात्रा से लौटे हैं। उनके इस दौरे को एक कामयाब दौरा बताया जा रहा है। इमरान की इस यात्रा पर सऊदी अरब की ओर से दी गई मदद पर पाकिस्तान में विवाद खड़ा हो गया है। पढ़ें पूरी खबर-

पूर्व क्रिकेटर आरपी सिंह पर टूटा दुखों का पहाड़, कोरोना के चलते पिता का हुआ निधन

पूर्व भारतीय तेज गेंदबाज रुद्रप्रताप सिंह यानी आरपी सिंह पर दुखओं का पहाड़ टूटा है। उनके पिता शिव प्रसाद सिंह का बुधवार को कोरोना के चलते निधन हो गया। उनका लखनऊ के मेदांता अस्पताल में उनका इलाज चल रहा था। पिता की मौत की जानकारी पूर्व गेंदबाज ने सोशल मीडिया पर दी। पढ़ें पूरी खबर-

जानिये 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' के एक्टर्स की सैलेरी, घर पर बैठे स्टारकास्ट को पैसे देते हैं असित मोदी

कोरोना की दूसरी लहर के कारण महाराष्ट्र समेत देश के कई राज्यों पर लॉकडाउन लगाया गया है। इस कारण टीवी सीरियल की शूटिंग दूसरे शहरों में हो रही है। वहीं, कई एक्टर्स को घर बैठना पड़ रहा है। इस बीच पॉपुलर शो तारक मेहता का उल्टा चश्मा के प्रोड्यूसर असित मोदी अपनी स्टारकास्ट को सेलेरी दे रहे हैं। पढ़ें पूरी खबर-

Gobar therapy in Ahemadabad: गोबर थेरैपी के जरिए कोरोना संक्रमण से बचने की कवायद, उम्मीद या अंधविश्वास

कोरोना के खिलाफ लड़ाई में लोग अलग अलग तरह के उपाय आजमां रहे हैं। अहमदाबाद में कुछ लोग गोबर थिरैपी पर भरोसा कर रहे हैं। लेकिन डॉक्टरों ने इसे कारगर नहीं बताया है। पढ़ें पूरी खबर-

Times Now Navbharat पर पढ़ें India News in Hindi, साथ ही ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।