Hindi News of 19 August: केंद्रीय गृह मंत्रालय ने दिल्ली सरकार द्वारा 1000 लो फ्लोर बसों की खरीद की सीबीआई से प्राथमिक जांच कराने की सिफारिश की है। उत्तर प्रदेश विधानसभा के मानसून सत्र में 2021-22 के लिए 7301.52 करोड़ रुपए का अनुपूरक बजट ध्वनिमत से पारित हुआ। देश में कोविड-19 के 36,401 नए मामले सामने आने के बाद कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 3,23,22,258 हो गई। वहीं 530 और मरीजों की मौत के बाद मृतकों की संख्या बढ़कर 4,33,049 हो गई। यहां पढ़ें आज (गुरुवार, 19 अगस्त) दिनभर की अहम खबरें:
ममता की बढ़ेगी मुश्किल! चुनाव बाद हिंसा की होगी CBI जांच, कोर्ट करेगा निगरानी
पश्चिम बंगाल में विधानसभा चुनाव नतीजों के बाद हुई हिंसा मामले में कलकत्ता हाई कोर्ट ने गुरुवार को अहम फैसला सुनाया। कोर्ट ने अपने आदेश में कहा है कि चुनाव बाद हुई हिंसा की जांच केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) करेगी। हिंसा मामले में इस जांच की निगरानी कोर्ट करेगा। पढ़ें पूरी खबर
मुनव्वर राणा बोले- तालिबान आतंकवादी नहीं हैं, उन्होंने अपने मुल्क को आजाद कराया है
अपने बयानों को लेकर विवादों में रहने वाले शायर मुनव्वर राणा ने तालिबान को लेकर विवादित बयान दिया है। उन्होंने कहा है कि तालिबान ने अपने मुल्क को आजाद करा लिया है। पढ़ें पूरी खबर
RJD में दरार! एक बार फिर नाराज हुए तेजप्रताप, तेजस्वी ने दी प्रतिक्रिया, ये है पूरा मामला
बिहार में RJD में घमासान मचा हुआ है। तेजप्रताप यादव और प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह के बीच दरार एक बार फिर सामने आ गई है। हालांकि तेजस्वी यादव ने अब मोर्चा संभाल लिया है। पढ़ें पूरी खबर
Afghanistan में पल-पल बदल रहे हालात, Pakistan के साथ-साथ Taliban को भी चेता गए कार्यवाहक राष्ट्रपति
अफगानिस्तान में पल-पल बदलते हालात के बीच कार्यवाहक राष्ट्रपति अमरुल्लाह सालेह ने तालिबान के साथ-साथ पाकिस्तान को भी चेतावनी दी है और वैश्विक नेताओं से अपील की कि वे कानून के शासन का सम्मान करें। पढ़ें पूरी खबर
तालिबान बिगाड़ेगा त्योहारों का स्वाद, किशमिश,बादाम से लेकर केसर तक 20-30 फीसदी हुए महंगे
अफगानिस्तान में होने वाले किशमिश, बादाम, अंजीर, हींग, केसर का भारत बड़ा खरीदार है। बिजनेस ठप होने की वजह से भारत में ड्राई फ्रूटस की कीमतें बढ़ने लगी है। जिसका असर त्योहारों में भी दिख सकता है। पढ़ें पूरी खबर
कई मौकों पर फूट-फूटकर रोए मोहम्मद सिराज, पिता के निधन के बाद अकेले कमरे में रहने को थे मजबूर
मोहम्मद सिराज और अन्य भारतीय खिलाड़ी ऑस्ट्रेलिया में 14 दिन के पृथकवास में थे, जब तेज गेंदबाज के पिता का देहांत हुआ था। अपने छोटे से करियर में सिराज ने दिखा दिया कि वह अंतरराष्ट्रीय स्तर पर चमकने आए हैं और इस स्तर पर लंबी पारी खेलेंगे। पढ़ें पूरी खबर
मुगल सल्तनत और बाबर की कहानी है 'द एंपायर', तख्त के लिए फिर होगी जंग, जानें कब आएगी वेबसीरीज
मुगल सल्तनत की एक और कहानी 'द एंपायर' डिज्नी प्लस हॉट स्टार पर रिलीज को तैयार है। ये वेबसीरीज एलेक्स रदरफोर्ड के उपन्यास ‘एम्पायर ऑफ द मुगल: रेडर्स फ्रॉम द नॉर्थ’ पर आधारित है। पढ़ें पूरी खबर