लाइव टीवी

Hindi Samachar News,2 जुलाई: कोरोना केस में 86 फीसद की कमी, भीषण गर्मी से दिल्ली वालों को राहत, प्रमुख खबरें

Updated Jul 02, 2021 | 19:49 IST

Hindi Samachar, News, 2 जुलाई : कोरोना के एक्टिव मामले में जहां 86 फीसद की कमी आई है वहीं, दिल्ली-एनसीआर में अंधड़ और बारिश की वजह से लोगों को थोड़ी राहत मिली, इसके साथ यहां पढ़ें प्रमुख खबरें

Loading ...
2 जुलाई की बड़ी और प्रमुख खबरें

India News in Hindi 2 july: , देश दुनिया की प्रमुख खबरों के साथ यहां पढ़ें खेल एवं मनोरंजन जगत के आज (शुक्रवार, 2 जुलाई) के प्रमुख समाचार:-


Corona Cases In India: राहत वाली खबर, कोरोना के एक्टिव केस में अब 86 फीसद की कमी

देश अब करीब करीब अनलॉक हो चुका है और कोरोना के केस में भी करीब 86 फीसद की गिरावट आई है। इन सबके बीच स्वास्थ्य मंत्रालय में संयुक्त सचिव लव अग्रवाल ने कहा कि अगर आप ताजा ट्रेंड को देखें तो कोरोना के केस 46 हजार के आसपास हैं। ऐक्टिव केस की संख्या में कमी और रिकवरी रेट में बढ़ोतरी हुई है। 3 मई को देश में रिकवरी रेट 81.1 फीसद थी जोकि अब यह बढ़कर 97 फीसद के करीब है। अगर पिछले हफ्ते से तुलना करें तो ऐक्टिव केस में 13 फीसद की गिरावट है। पढ़ें पूरी खबर

गर्भवती महिलाएं भी करा सकती हैं टीकाकरण, स्वास्थ्य मंत्रालय ने दी मंजूरी


देश में इस समय 18 से 44 और उसके ऊपर के लोगों को कोरोना के खिलाफ टीका लगाया जा रहा है। इस समय करीब 34 करोड़ लोगों को सिंगल या डबल डोज लगाया गया है। इन सबके बीच गर्भवती महिलाओं के लिए अच्छी खबर है। स्वास्थ्य मंत्रालय ने टीकाककरण की मंजूरी दे दी है। प्रेग्नेंट औरतें अब कोविन पर रजिस्ट्रेशन या वैक्सीनेशन सेंटर पर जाकर टीका लगवा सकती हैं। पढ़ें पूरी खबर


दिल्ली-एनसीआर में कई जगह तेज बारिश, भीषण गर्मी से मिली राहत, देखें VIDEO


पिछले कई दिनों से भीषण गर्मी ने दिल्ली-एनसीआर और आस-पास के राज्यों में लोगों को जीना मुहाल कर दिया था। लेकिन शुक्रवार की शाम  आंधी के साथ हो रही बारिश ने लोगों को बड़ी राहत दी है। हरियाणा में आज कई जगह तेज़ बारिश हुई। हालांकि भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने गुरुवार को कहा था कि दिल्ली और आसपास के इलाकों में 7 जुलाई तक मॉनसून की बारिश होने की संभावना नहीं है और उसके बाद क्षेत्र में इस महीने के मध्य तक सामान्य से कम बारिश होगी। इससे पहले, 2012 में मॉनसून दिल्ली में इतनी देर से पहुंचा था। पढ़ें पूरी खबर

Pulwama encounter: पुलवामा मुठभेड़ में लश्कर के पांच आतंकी ढेर, एक जवान शहीद


पुलवामा एनकाउंटर में सुरक्षा बलों ने पांच आतंकियों को मार गिराया है। आतंकियों के खिलाफ अभियान में सेना का एक जवान भी शहीद हो गया। पुलवामा के हाजिन राजपोरा इलाके में गुरुवार देर रात से आतंकियों के खिलाफ ऑपरेशन जारी है। जम्मू-कश्मीर पुलिस के आईडी विजय कुमार के मुताबिक मारे गए पांचों आतंकियों का संबंध लश्कर से है और उनमें से एक पाकिस्तानी नागरिक है।पढ़ें पूरी खबर

Mehul Choksi को लेकर साजिश की रचने की बात बिल्कुल बकवास, डोमिनिका पीएम ने कहा- कानून सबके लिए समान


डोमिनिका के प्रधानमंत्री रूजवेल्ट स्केरिट ने कहा है कि 13,500 करोड़ रुपए के पंजाब नेशनल बैंक (पीएनबी) में वांछित भगोड़े भारतीय व्यवसायी मेहुल चोकसी के 'रहस्यमय' आगमन के संबंध में उनकी सरकार का रवैया बिलकुल साफ हैं। ये जानकारी स्थानीय मीडिया के हवाले से मिली है। डोमिनिका न्यूज ऑनलाइन के अनुसार, प्रधानमंत्री स्केरिट ने एंटीगुआ और भारत की सरकारों के साथ साजिश रचने के दावों को पूरी तरह से बकवास करार दिया है। पढ़ें पूरी खबर

यूपी में 5 जुलाई से खुलेंगे मॉल, सिनेमाहॉल, स्टेडियम और जिम, कोविड प्रोटोकॉल का पालन करना अनिवार्य


कोरोना वायरस की दूसरी लहर थमने लगी है। उत्तर प्रदेश में सक्रिय मामले 2500 से नीचे आ गए हैं जबकि पिछले एक सप्ताह से यूपी से रोजाना 200 से कम ताजा मामले सामने आ रहे हैं। कोविड-19 के मामले कम होते देख राज्य सरकार ने अनलॉक करने का फैसला किया है। यूपी में 5 जुलाई से मॉल, थिएटर, स्टेडियम खुलेंगे। उत्तर प्रदेश में 5 जुलाई से मल्टीप्लेक्स सिनेमाहॉल, जिम और स्पोर्ट स्टेडियम खोलने की अनुमति होगी। इसमें जिम और मल्टीप्लेक्स खोलना भी शामिल है। पढ़ें पूरी खबर

चार धाम यात्रा के बाद उत्तराखंड में अब कांवड़ यात्रा पर लगी रोक, आदेश जारी


कोरोना संकट के प्रकोप को देखते हुए कांवड़ यात्रा उत्तराखंड में इस साल भी स्थगित रहेगी। राज्य सरकार ने कांवड़ यात्रा पर रोक लगाने के लिए आदेश जारी किए हैं। दरअसल, कोरोना संकट के बीच हरिद्वार कुंभ आयोजित करने पर उत्तराखंड सरकार की काफी आलोचना हुई। महामारी के प्रकोप को देखते हुए कुंभ का समापन बीच में ही करना पड़ा। अब कांवड़ यात्रा को लेकर उत्तराखंड सरकार कोई लापरवाही नहीं करना चाहती। कोरोना संक्रमण फैलने में कुंभ आयोजन को भी एक कारण माना जाता है। पढ़ें पूरी खबर

क्रिस्टियानो रोनाल्‍डो 2021 में इंस्‍टाग्राम से सबसे ज्‍यादा कमाई करने में नंबर-1, विराट कोहली का भी जलवा


क्रिस्टियानो रोनाल्‍डो भले ही 36 साल के हो गए हो और अपने करियर के अंतिम पड़ाव पर हैं, लेकिन वह इंस्‍टाग्राम पर सबसे मार्केटेबल सेलिब्रिटी हैं। पुर्तगाली फुटबॉलर इंस्‍टाग्राम पर सबसे ज्‍यादा कमाई करने वाले सेलिब्रिटी बन गए हैं। उन्‍होंने इस मामले में WWE स्‍टार और हॉलीवुड एक्‍टर ड्वेन द रॉक जॉनसन को पीछे छोड़ा। रोनाल्‍डो इंस्‍टाग्राम पर एक स्‍पॉन्‍सर्ड पोस्‍ट के 1.604 मिलियन यूएस डॉलर (करीब 12 करोड़ रुपए) लेते हैं। पढ़ें पूरी खबर


यामी गौतम के खाते से हुआ विदेशी मुद्रा का लेन-देन, ED ने भेजा समन, जानें मामला


शादी के एक महीने के भीतर बॉलीवुड अदाकारा यामी गौतम मुश्‍किल में फंस गई हैं। ना कोई चर्चा, ना कोई शोर-शराबा। यामी गौतम ने उरी द सर्जिकल स्ट्राइक (URI: The Surgical Strike) के डायरेक्‍टर आदित्‍य धर को हमसफर चुनकर शादी की तस्‍वीर सोशल मीडिया पर पोस्‍ट कर दी थी।। बीते महीने 4 जून को यामी गौतम शादी के बंधन में बंधी थीं। शादी को एक महीना अभी पूरा भी नहीं हुआ है और यामी गौतम की मुश्‍किल में फंस गई हैं। प्रवर्तन निदेशालय ने अदाकारा यामी गौतम को पूछताछ के लिए समन भेजा है।  ED ने 7 जुलाई को उन्‍हें पेश होने के ल‍िए कहा है। पढ़ें पूरी खबर

Times Now Navbharat पर पढ़ें India News in Hindi, साथ ही ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।