लाइव टीवी

Hindi Samachar, News, 20 अप्रैल: कोरोना से 24 घंटे में रिकॉर्ड 1761 मौतें, यूपी में लगाया गया वीकेंड लॉकडाउन

Updated Apr 21, 2021 | 19:06 IST | टाइम्स नाउ डिजिटल

Hindi Samachar, News, 20 अप्रैल: देश में कोरोना वायरस के मामले लगातार तेजी से बढ़ रहे हैं। मौत के मामले भी तेजी से बढ़ रहे हैं। इसी के चलते अब प्रतिबंध बढ़ने लगे हैं। यहां पढ़ें आज की प्रमुख खबरें:

Loading ...
20 अप्रैल की बड़ी और प्रमुख खबरें

नई दिल्ली: देश में कोरोना वायरस के मामले काफी तेजी से बढ़ रहे हैं। भारत में संक्रमण के 2,59,170 नए मामले सामने आए हैं। 24 घंटे में 1761 और लोगों की मौत हुई है। देश में कुल मामलों की संख्या बढ़कर 1,53,21,089 हो गई है, जिनमें से 20 लाख से अधिक लोग उपचाराधीन हैं। उत्तर प्रदेश सरकार ने अब प्रत्येक शनिवार और रविवार को प्रदेश में लॉकडाउन (कोरोना कर्फ्यू) लगाने का फैसला लिया है। देश-दुनिया की प्रमुख खबरों के साथ यहां पढ़ें खेल एवं मनोरंजन जगत के आज (मंगलवार, 20 अप्रैल) के प्रमुख समाचार :

Coronavirus Updates: देश में 2 लाख 59 हजार के करीब नए केस, 24 घंटे में 1761 मौतें, कई जगह प्रतिबंध बढ़े

देश में कोरोना वायरस की वजह से हालात काफी खराब हैं। देश भर में पिछले 24 घंटे में कोरोना संक्रमण के 2,59,170 नए केस मिले जबकि इस दौरान 1,761 लोगों की मौत हुई। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की रिपोर्ट के मुताबिक इस दौरान उपचार के बाद 1,54,761 लोग ठीक हुए। पढ़ें पूरी खबर

फडणवीस के भतीजे तन्मय की वैक्सीन लगवाते हुए फोटो हुई वायरल, कांग्रेस का सवाल- वैक्सीन आखिर कैसे मिली?

देश में जारी कोरोना संकट के बीच सरकार का सारा ध्यान अब इससे निपटने में लगा और वो इसके लिए आवश्यक कदम उठा भी रही है, इसी क्रम में देश में कोरोना वैक्सीनेशन अभियान पुरजोर तरीके से चल रहा है और देश में अभी 45 साल से ज्यादा उम्र के लोगों को वैक्सीन लगाई जा रही है। इस बीच महाराष्ट्र से एक ऐसी तस्वीर सामने आ रही है जिसपर सवाल उठ रहे हैं। पढ़ें पूरी खबर

Uttar Pradesh: योगी सरकार ने की वीकेंड लॉकडाउन की घोषणा, अब सप्ताह में 2 दिन कर्फ्यू

उत्तर प्रदेश के कुछ जिले कोरोना की मार से जूझ रहे हैं। सरकार का प्रयास इसपर काबू पाने का है और इसके लिए तमाम कोशिशें भी की जा रही हैं वैक्सीनेशन से लेकर नाइट कर्फ्यू जैसे तमाम उपाय किए जा रहे हैं। योगी सरकार ने अब शनिवार और रविवार दो दिन वीकेंड लॉकडाउन लगाने का फैसला कर लिया है। पढ़ें पूरी खबर

टला बड़ा हादसा, खतरे में थी 235 कोविड मरीजों की जान, दिल्ली पुलिस ने इस तरह अस्पताल पहुंचाए ऑक्सीजन टैंकर

दिल्ली पुलिस ने सोमवार रात को उस समय एक बड़ा संकट टाल दिया जब एक अस्पताल में ऑक्सीजन की कमी हो गई थी। पश्चिम विहार में स्थित बालाजी एक्शन अस्पताल में जाने वाले दो ऑक्सीजन टैंकरों का रास्ता साफ करने के लिए सोमवार रात को ग्रीन कॉरिडोर बनाया गया। पढ़ें पूरी खबर

लॉकडाउन में फंसे लोगों को राहत, UP-बिहार के लिए 5 स्पेशल ट्रेनें चलाएगा रेलवे 

दिल्ली में लॉकडाउन और मुंबई में प्रतिबंधों के लागू होने के बाद बड़ी संख्या में प्रवासी मजदूर अपने गृह राज्य बिहार की तरफ रुख करने लगे हैं। प्रवासियों के अपने गृह राज्य की तरफ पलायन करता देख रेलवे ने बिहार के लिए विशेष ट्रेनें चलाने की योजना बनाई है। पढ़ें पूरी खबर

जानी मानी अदाकारा हिना खान के पिता का कार्डिएक अरेस्‍ट से निधन, सदमे में परिवार

टीवी की मशहूर एक्ट्रेस हिना खान के पापा का निधन हो गया है। ये रिश्ता क्या कहलाता है की अभिनेत्री हिना खान के पिता की मृत्यु उनके मुंबई के घर पर कार्डियक अरेस्ट के कारण हुई है। पढ़ें पूरी खबर

मैच में कमेंटेटर आकाश चोपड़ा ने धोनी पर दे डाला ये कैसा बयान, मच गया हंगामा !

भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान और चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी को लेकर आईपीएल मैच के दौरान आकाश चोपड़ा ने कुछ ऐसा कहा कि वो ट्रोल हो गए हैं। पढ़ें पूरी खबर

Times Now Navbharat पर पढ़ें India News in Hindi, साथ ही ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।