लाइव टीवी

Hindi Samachar News, 22 जुलाई: पेगासस पर संसद में हंगामा, किसानों पर मीनाक्षी लेखी के तीखे बोल, प्रमुख खबरें

Updated Jul 22, 2021 | 19:20 IST

Hindi Samachar, News, 22 जुलाई: पेगासस के मुद्दे पर संसद में जबरदस्त हंगामा हुआ इसके साथ ही किसान संसद में मीडिया के साथ बदसलूकी पर केंद्रीय मंत्री मीनाक्षी लेखी ने मवाली करार दिया । पढ़ें अहम खबरें :

Loading ...
22 जुलाई की बड़ी और प्रमुख खबरें

Hindi News of 22 July in Hindi: पेगासस मुद्दे पर राज्यसभा में जहां जबरदस्त हंगामा हुआ, वहीं जंतर मंतर पर किसान संसद के दौराम मीडियाकर्मियों से बदसलूकी का मसला छाया रहा। विदेश राज्यमंत्री मीनाक्षी लेखी ने एक तरह संसद में हंगामे के लिए टीएमसी सांसदों को आड़े हाथ लिया तो दूसरी तरफ किसान आंदोलन में शामिल प्रदर्शनकारियों को मवाली करार दिया जिसके बाद विपक्ष ने जोरदार हमला किया।  यहां पढ़ें राष्‍ट्रीय, अंत‍राष्‍ट्रीय, खेल, मनोरंजन जगत की आज (गुरुवार, 22 जुलाई) की अहम खबरें:

आंदोलनकारी किसान गुंडे और बदमाश, केंद्रीय मंत्री मीनाक्षी लेखी के बयान पर भड़का विपक्ष

केंद्र सरकार इस समय तीन मोर्चों पर घिरी है, पेगासस मुद्दे पर राज्यसभा में जबरदस्त हंगामा हुआ तो ऑक्सीजन से किसी की मौत नहीं पर राहुल गांधी ने कहा कि देश याद रखेगा, इसके साथ ही कृषि कानूनों पर किसान नेता जंतर मंतर पर प्रदर्शन कर रहे हैं। इन सबके बीच विदेश राज्यमंत्री मीनाक्षी लेखी ने किसान नेताओं को मवाली कह कर विवाद पैदा कर दिया। पहले मीनाक्षी लेखी ने क्या कहा उसे जानते हैं।पढ़ें पूरी खबर

पेगासस मुद्दे पर संसद में हाई वोल्टेज ड्रामा, बीजेपी ने टीएमसी को घेरा

इस समय देश में ऑक्सीजन की कमी से कोई मौत नहीं के साथ साथ पेगासस के जरिए विरोधी दलों के नेताओं की जासूसी का मामला सुर्खियों में है। विपक्षी दलों का कहना है कि पेगासस के जरिए मोदी सरकार लोकतंत्र का गला घोंट रही है। इस मुद्दे पर आईटी मिनिस्टर जैसे ही राज्यसभा में जवाब देने के लिए खड़े हुए टीएमसी सांसद शांतनू सेन ने उनके हाथ से जवाबी पन्ने को ना सिर्फ छीन लिया बल्कि फाड़ भी दिया। टीएमसी सांसद के इस बर्ताव पर विदेश राज्य मंत्री मिनाक्षी लेखी ने निशाना साधा। पढ़ें पूरी खबर
 

नवजोत सिंह सिद्धू औपचारिक तौर पर संभालेंगे पंजाब कांग्रेस की कमान, कैप्टन ने कबूल किया न्यौता

पंजाब कांग्रेस के नवनियुक्त अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू और चार अन्य कार्यकारी अध्यक्ष शुक्रवार को यहां अपना-अपना कार्यभार संभालेंगे और इस मौके पर आयोजित होने वाले कार्यक्रम के लिए मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह को आमंत्रित किया जाएगा। पढ़ें पूरी खबर

इस्तीफे के लिए नहीं कहा गया देखते हैं 26 जुलाई के बाद क्या होता है- बी एस येदियुरप्पा


क्या कर्नाटक के सीएम बी एस येदियुरप्पा अपने बयानों के जरिए पार्टी आलाकमान को चुनौती दे रहे हैं। क्या वो यह बताने की कोशिश कर रहे हैं अगर उन्हें हटाया गया तो पार्टी को नुकसान उठाना पड़ेगा। पढ़ें पूरी खबर

भारतीय टीम को लगा करारा झटका, आवेश खान के बाद एक और खिलाड़ी हुआ इंग्‍लैंड सीरीज से बाहर

इंग्‍लैंड दौरे पर गई भारतीय टीम को एक के बाद एक जोरदार झटके लग रहे हैं। शुभमन गिल और आवेश खान के बाद वॉशिंगटन सुंदर (Washington Sundar) तीसरे खिलाड़ी बन गए हैं, जो आगामी पांच मैचों की टेस्‍ट सीरीज से बाहर हो गए हैं। भारत और इंग्‍लैंड के बीच पहला टेस्‍ट 4 अगस्‍त से शुरू होगा। सुंदर और खान दोनों को भारतीय टीम के काउंटी सेलेक्‍ट XI के खिलाफ अभ्‍यास मैच में चोट लगी। सुंदर को उंगली में चोट लगी है, जिसकी विस्‍तृत रिपोर्ट आना बाकी है जबकि आवेश खान के दाएं हाथ के अंगूठे में फ्रेक्‍चर है।पढ़ें पूरी खबर

मुंबई पुलिस ने सीज किया राज कुंद्रा के ऑफिस का सर्वर, ऐसे होता था पॉर्न कंटेट अपलोड!

पोर्नोग्राफ‍ी कंटेंट मामले में गिरफ्तार किए गए फिल्म अभिनेत्री श‍िल्पा शेट्टी के पति राज कुंद्रा की मुश्क‍िलें लगातार बढ़ती हुईं नजर आ रही है। मुंबई पुलिस ने बुधवार को राज कुंद्रा के मुंबई स्थित ऑफिस पर छापेमारी की जहां से एक सर्वर जब्त किया। इस सर्वर का इस्तेमाल कथित तौर पर अश्लील फिल्में अपलोड करने के लिए होता था। इससे पहले पुलिस ने उन्हें अश्लील फिल्में बनाने और पबिल्श करने के आरोप में सोमवार को गिरफ्तार किया था। पढ़ें पूरी खबर

पोर्न केस में फंसे राज कुंद्रा बोले, 'काली करतूत' के बारे में बीवी शिल्‍पा को नहीं थीं खबर

अश्लील कंटेंट शूट करने और प्रकाशित करने के आरोप में मुंबई पुलिस ने बिजनेसमैन राज कुंद्रा को अरेस्‍ट किया था और अब वह 23 जुलाई तक पुलिस हिरासत में हैं। पोर्न फ‍िल्‍मों के स्‍कैंडल में फंसे राज कुंद्रा की इस काली करतूत का खामियाजा उनकी पत्‍नी शिल्‍पा शिट्टी को भी भुगतना पड़ रहा है। सोशल मीडिया पर शिल्‍पा शेट्टी हेट कमेंट्स झेल रही हैं तो उन्‍हें अपने प्रोजेक्‍ट्स से भी बाहर कर दिया गया है। सुपर डांसर 4 में शिल्‍पा बतौर जज नजर आती थीं लेकिन अब उन्‍हें हटा दिया गया है। पढ़ें पूरी खबर

Times Now Navbharat पर पढ़ें India News in Hindi, साथ ही ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।