लाइव टीवी

Hindi Samachar, News, 25 अप्रैल: कोविड से बेकाबू हालात, 'भ्रामक जानकारी' देने वाले पोस्‍ट्स पर एक्‍शन

Updated Apr 25, 2021 | 20:00 IST

Hindi Samachar, News, 25 अप्रैल: देश में रविवार को लगातार चौथे दिन कोरोना वायरस संक्रमण के तीन लाख से अधिक केस दर्ज किए गए। PM मोदी ने लोगों से कहा कि वे सिर्फ विशेषज्ञों की बात मानें। पढ़ें आज की प्रमुख खबरे:

Loading ...
25 अप्रैल की बड़ी और प्रमुख खबरें

नई दिल्‍ली : कोरोना वायरस संक्रमण की बेकाबू रफ्तार के बीच एक बार फिर देश में रिकॉर्ड 3.49 लाख से अधिक केस दर्ज किए गए हैं, जबकि बीते 24 घंटों के दौरान इस घातक संक्रमण से 2767 लोगों की जान गई है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रेडियो कार्यक्रम 'मन की बात' के जरिये देशवासियों से अपील की कि वे सिर्फ विशेषज्ञों की बात मानें। कोविड पर 'भ्रामक जानकारी' देने वाले सोशल मीडिया पोस्‍ट्स को हटाने के निर्देश दिए गए हैं। देश-दुनिया की प्रमुख खबरों के साथ यहां पढ़ें खेल एवं मनोरंजन जगत के आज (रविवार, 25 अप्रैल) के प्रमुख समाचार :

कोविड-19 के बेकाबू हालात, 24 घंटों में दर्ज किए गए लगभग 3.5 लाख केस, रिकॉर्ड 2767 लोगों ने गंवाई जान

गहराते कोरोना संकट के बीच देश में रविवार को 3.49 लाख नए कोविड केस बीते 24 घंटों के दौरान दर्ज किए गए, जो अब तक का सबसे बड़ा आंकड़ा है। इसके साथ ही भारत दुनिया का पहला देश बन गया है, जहां लगातार चौथे दिन संक्रमण के तीन लाख से अधिक केस दर्ज किए गए हैं। पढ़ें पूरी खबर

कोरोना संकट के बीच पीएम- कष्ट सहन करने की सीमा की परीक्षा ले रहा, सिर्फ विशेषज्ञों की बात मानें

 देश में गहराते कोरोना संकट के बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक बार फिर अपने मासिक रेडियो कार्यक्रम 'मन की बात' के जरिये देशवासियों को संबोधित किया, देश में कोरोना संकट के कारण गंभीर स्थिति उत्‍पन्‍न हो गई है, गंभीर संकट के बीच सरकार ने 1 मई से 18 साल और इससे अधिक की उम्र के सभी लोगों के टीकाकरण की घोषणा की थी। पढ़ें पूरी खबर

कोविड पर 'भ्रामक जानकारी' देने वाले सोशल मीडिया पोस्‍ट्स पर एक्‍शन, सरकार ने दिए 100 पोस्‍ट हटाने के निर्देश

देश में कोरोना वायरस संक्रमण के कारण गहराते संकट के बीच केंद्र सरकार ने विभिन्न सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स से ऐसे 100 पोस्‍ट या URL को हटाने के लिए कहा है, जिसमें भारत में कोविड-19 के हालात को लेकर 'भ्रामक जानकारी' है या जो 'दहशत फैलाने वाले' हैं। शीर्ष पदस्‍थ सरकारी सूत्रों के अनुसार, यह निर्णय इसलिए लिया गया है, ताकि इन भ्रामक पोस्‍ट्स के कारण किसी तरह की अराजकता की स्थिति उत्‍पन्‍न न हो। पढ़ें पूरी खबर

संक्रमण की चेन तोड़ना जरूरी, इन दो उपायों से तीन सप्‍ताह में 5 फीसदी हो सकती है पॉजिटिविटी रेट : विशेषज्ञ

देश में गहराते कोरोना संकट के बीच स्‍वास्‍थ्‍य विशेषज्ञों ने एक बार फिर लोगों को बताया है कि संक्रमण की बेकाबू रफ्तार को किस तरह काबू किया जा सकता है। विशेषज्ञों ने साफ कहा कि कोविड-19 संक्रमण की चेन तोड़ना जरूरी है और ऐसा सिर्फ दो चीजों से ही संभव है। उन्‍होंने प्रतिबंधों का सख्‍ती से पालन किए जाने पर भी जोर दिया। पढ़ें पूरी खबर

स्‍मोकिंग, शाकाहार से क्‍या है कोविड का कनेक्‍शन? किस ब्‍लड ग्रुप के लोगों को अधिक है संक्रमण का खतरा?

धूम्रपान करने वालों और शाकाहारी भोजन करने वालों में 'सीरो पॉजिटिविटी' कम पाई गई है और साथ ही 'ओ' रक्त समूह वाले लोगों के कोरोना वायरस से प्रभावित होने की आशंका कम है। वैज्ञानिक एवं औद्योगिक अनुसंधान परिषद (सीएसआईआर) ने समूचे भारत में सीरो सर्वेक्षण कराया है। पढ़ें पूरी खबर

गले की खराश और जुकाम को कम करने में काफी लाभदायक है काढ़ा, और भी हैं इसके फायदे

 कोरोनावायरस के बढ़ते मामले को देखते हुए यदि आप अपना पर खास ख्याल रख रहे है, तो इसमें आप काढ़ा को जरूर शामिल करें। आपको बता दें, कि काढ़ा ना केवल गले की खराश और जुकाम को दूर करने में मदद करता है, बल्कि यह इम्यूनिटी को स्ट्रांग बनाने में भी मदद करता है। हेल्थ एक्सपोर्ट के अनुसार काढ़ा कोरोनावायरस के खतरे को दूर करने में बेहद लाभदायक है। पढ़ें पूरी खबर

छक्कों की सुनामी: रवींद्र जडेजा ने बना दिया सबसे बड़ा रिकॉर्ड, एक ओवर में बने सबसे ज्यादा 37 रन

ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा अपनी ताबड़तो़ड़ बल्लेबाजी से मैच का रुख मोड़ने का माद्दा रखते हैं। उन्होंने कई मौकों पर खुद को साबित किया है। जडेजा ने रविवार को आईपीएल 2021 में एक बार फिर खुद को साबित कर दिखाया। उन्होंने चेन्नई सुपर किंग्स के लिए आतिशी अर्धशतक जमाया। पढ़ें पूरी खबर

मरीजों के लिए 1000 बेड वाले अस्पताल खोलेंगे टीवी के राम गुरमीत चौधरी, सोशल मीडिया पर किया ऐलान!

रामायण धारावाहिक में राम की भूमिका में नजर आ चुके अभिनेता गुरमीत चौधरी ने सोशल मीडिया पर ऐलान किया है वह मरीजों की स्थिति को देखते हुए दो अस्पताल खोलने की योजना पर काम कर रहे हैं ताकि लोगों की मदद की जा सके। अभिनेता ने कहा कि वह पटना और लखनऊ शहर से इसकी शुरुआत करेंगे। पढ़ें पूरी खबर
 

Times Now Navbharat पर पढ़ें India News in Hindi, साथ ही ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।