Hindi News of 27 July in Hindi: ऑलराउंडर क्रुणाल पांड्या के कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद भारत और श्रीलंका के बीच मंगलवार को होने वाला दूसरा टी20 क्रिकेट मैच एक दिन के लिये स्थगित कर दिया गया। पेगासस, कृषि कानूनों समेत कई मुद्दों पर लोकसभा में गतिरोध बरकरार है। कार्यवाही दिनभर के लिए स्थगित कर दी गई। वहीं असम सरकार ने मिजोरम के साथ सीमा विवाद को लेकर हुए संघर्ष में पांच पुलिसकर्मियों और एक आम नागरिक की मौत पर मंगलवार से तीन दिन के राजकीय शोक की घोषणा की। यहां पढ़ें आज (मंगलवार, 27 जुलाई) दिनभर की अहम खबरें:
PM मोदी से किन मुद्दों पर क्या बातचीत हुई, ममता बनर्जी ने बताया
बंगाल विधानसभा चुनाव जीतने के बाद पहली बार दिल्ली पहुंचीं मुख्यमंत्री ममता बनर्जी मंगलवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मिलीं। पीएम मोदी के सरकारी आवास 7 लोक कल्याण मार्ग पर उनकी यह मुलाकात हुई। पीएम मोदी के साथ बैठक में उनकी क्या चर्चा हुई, इस बारे में ममता ने जानकारी दी। पढ़ें पूरी खबर
कोरोना संक्रमित हुए क्रणाल पांड्या तो लोगों ने बायो-बबल पर उठाए सवाल, BCCI को भी लपेटे में लिया
भारत और श्रीलंका के बीच मंगलवार को टी20 सीरीज का दूसरा मुकाबला खेला जाना था। लेकिन मैच से कुछ घंटे पहले ऑलराउंडर क्रुणाल पांड्या के कोरोना संक्रमित होने की खबर ने सभी को हैरान कर दिया। पढ़ें पूरी खबर
देश के कुछ राज्यों के कई जिलों में बढ़ने लगे कोरोना केस, फिर से बढ़ रही चिंता, सरकार ने चेताया
कोरोना वायरस के मामले एक बार फिर चिंता बढ़ाने वाले हैं। स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया है कि पिछले चार सप्ताह से सात राज्यों के 22 जिलों से कोविड-19 के दैनिक मामलों में वृद्धि की खबरें हैं, यह चिंता वाली बात है। पढ़ें पूरी खबर
वैश्विक धरोहर की सूची में शामिल हुआ गुजरात का धोलावीरा, हड़प्पा काल के बड़े शहरों में था शुमार
भारतीय पुरातत्व विभाग (ASI) ने धोलावीरा की खोज 1967-68 में की। इसे हड़प्पाकाल के पांच सबसे बड़े स्थलों में शुमार किया जाता है। सिंधु-घाटी सभ्यता से जुड़ा स्थल पुरातत्विक लिहाज से काफी अहमियत रखता है। पढ़ें पूरी खबर
आखिरी तारीख से पहले भरें ITR, यहां दिए गए लिंक से सीधे करें फाइल
इनकम टैक्स रिटर्न दाखिल करने की अंतिम तारीख बढ़ा दी गई है। डेडलाइन से पहले आईटीआर भरें। यहां दिए गए लिंक के जरिये आप सीधे फाइल कर सकते हैं। पढ़ें पूरी खबर
कांग्रेस ना चर्चा करती और ना ही संसद चलने देती, पीएम नरेंद्र मोदी ने साधा निशाना
संसद के दोनों सदनों में दो विषयों यानी कि पेगासस और असम मिजोरम मुद्दे पर हंगामा हुआ। उससे पहले पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा कि कांग्रेस की आदत मुद्दों से भटकने और भटकाने की रही है। पढ़ें पूरी खबर
पोर्नोग्राफी मामले में शिल्पा शेट्टी के पति राज कुंद्रा को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेजा
राज कुंद्रा को 19 जुलाई से पुलिस हिरासत में है और उनकी जमानत याचिका 23 जुलाई को 27 जुलाई तक बढ़ा दी गई थी। राज कुंद्रा को मुंबई पुलिस ने 19 जुलाई को गिरफ्तार किया था। उन्हें कथित तौर पर अश्लील फिल्मों के निर्माण में प्रमुख साजिशकर्ता होने के आरोप में गिरफ्तार किया गया था। पढ़ें पूरी खबर