लाइव टीवी

Hindi Samachar News,28 जून: वित्त मंत्री की अर्थव्यवस्था के लिए 'प्रोत्साहन पैकेज' की घोषणा, Agni P का परीक्षण

Updated Jun 28, 2021 | 19:37 IST

Hindi Samachar, News, 28 जून : वित्त मंत्री ने अर्थव्यवस्था के लिए 6.29 लाख करोड़ रुपए के प्रोत्साहन पैकेज की घोषणा की, जम्मू के कालूचक मिलेट्री स्टेशन के पास आधी रात में दिखे दो ड्रोन, पढ़ें प्रमुख खबरें

Loading ...
28 जून की बड़ी और प्रमुख खबरें

India News in Hindi 28 June: जम्मू कश्मीर में आतंकियों ने एक बार फिर ड्रोन के जरिए सैन्य ठिकानों को निशाना बनाने की असफल कोशिश की है। केंद्रीय वित्त मंत्री ने सोमवार को कोरोना वायरस महामारी की दूसरी लहर से बुरी तरह प्रभावित सेक्टर्स के लिए आर्थिक राहत उपायों की घोषणा की वहीं मिसाइल तकनीक के क्षेत्र में भारत ने सोमवार को एक और छलांग लगाई, देश दुनिया की प्रमुख खबरों के साथ यहां पढ़ें खेल एवं मनोरंजन जगत के आज (सोमवार, 28 जून) के प्रमुख समाचार:-

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने किए 8 राहत उपायों का ऐलान, जानिए हर राहत उपायों की डिटेल

केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने सोमवार (28 जून) को कोरोनो वायरस महामारी की दूसरी लहर से बुरी तरह प्रभावित सेक्टर्स के लिए आर्थिक राहत उपायों की घोषणा की। वित्त मंत्री ने अर्थव्यवस्था के लिए कुल 6.29 लाख करोड़ रुपए के प्रोत्साहन पैकेज की घोषणा की। निर्मला सीतारमण ने कहा कि हम करीब 8 आर्थिक राहत उपायों की घोषणा कर रहे हैं। पढ़ें पूरी खबर-

जम्मू: कालूचक मिलेट्री स्टेशन के पास आधी रात में दिखे दो ड्रोन, सुरक्षाबलों की फायरिंग के बाद हुए गायब!

जम्मू कश्मीर में आतंकियों ने एक बार फिर ड्रोन के जरिए सैन्य ठिकानों को निशाना बनाने की असफल कोशिश की है। हालांकि इस कोशिश में उन्हें सफलता नहीं मिल सकी है। खबर के मुताबिक ये ड्रोन सोमवार तड़के कालूचक आर्मी स्टेशन के आस पास देखे गए लेकिन सेना मुस्तैद थी और ड्रोन्स के दिखते ही उन पर फायरिंग शुरू कर दी। पढ़ें पूरी खबर-

मिसाइल तकनीक में भारत की एक और छलांग, अग्नि सीरीज की Agni P का सफल परीक्षण, जानें खूबी  

मिसाइल तकनीक के क्षेत्र में भारत ने सोमवार को एक और छलांग लगाई। भारत ने अपनी अग्नि मिसाइल सीरीज की नई मिसाइल अग्नि पी का सफलतापूर्वक परीक्षण किया। परमाणु हथियारों को ले जाने में सक्षम इस मिसाइल का परीक्षण DRDO ने सोमवार सुबह 10 बजकर 55 मिनट पर ओडिशा के डॉक्टर एपीजे अब्दुल कलाम द्वीप से किया। पढ़ें पूरी खबर-

कश्मीर धर्मांतरण केस: सिरसा बोले- 'बात जब सिख लड़कियों की आती है तो मौलवी आवाज नहीं उठाते'

कश्मीर में सिख समुदाय की लड़कियों के कथित धर्मांतरण के मसले पर श्रीनगर में शिरोमणि अकाली दल (शिअद) के नेता और दिल्ली सिख गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के अध्यक्ष मनजिंदर सिंह सिरसा ने सोमवार को मुस्लिम धर्मगुरुओं पर निशाना साधा। सिरसा ने कहा कि पिछले एक महीने सिख समुदाय की चार लड़कियों का धर्म जबरन बदल दिया गया। पढ़ें पूरी खबर-

बीसीसीआई ने लिया बड़ा फैसला, भारत की जगह यूएई में खेला जाएगा टी20 विश्व कप 2021

भारत को टी20 विश्व कप 2021 की मेजबानी करनी है, जिसके आयोजन को लेकर काफी दिनों से तलवार लटकी पड़ी थी। लेकिन अब भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने विश्व कप को लेकर बड़ा फैसला ले लिया है। बीसीसीआई ने सोमवार को ऐलान किया कि विश्व कप का आयोजन भारत की जगह संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) में किया जाएगा। पढ़ें पूरी खबर-

Throwback:जब सरोज खान ने कर द‍िया था ऐलान - डांस नहीं कर सकतीं माधुरी दीक्ष‍ित

90 के दशक की बॉलीवुड की खूबसूरत अभिनेत्रियों में शुमार माधुरी दीक्षित की दिलकश अदाओं के लोग आज भी दीवाने हैं। हालांकि माधुरी अब फिल्मों से काफी दूरी बना चुकी हैं, लेकिन सोशल मीडिया के जरिए अपने फैंस से जुड़ी रहती हैं। पढ़ें पूरी खबर-

सुहागरात पर दुल्हन की ऐसी सच्चाई आई सामने, कि दूल्हे के उड़ गए होश

शादी को लेकर हर कोई अलग-अलग तरह से ख्वाब देखता है और शादी को यादगार बनाने के लिए हरसंभव कोशिश करता है। उत्तर प्रदेश के कानपुर से एक ऐसा मामला सामने आया है जहां एक शख्स की धूमधाम से शादी हुई। शख्स ने शादी को यादगार बनाने के लिए कोई कसर नहीं छोड़ी। पढ़ें पूरी खबर-

Real-life Tarzan:41 साल से जंगल में रहा, नहीं जानता 'औरत' क्या होती है

एक आदमी जो अपने पिता और भाई के साथ वियतनाम के जंगलों में 41 साल तक पूरी तरह से अलग-थलग रहा, उसे इस बात का अंदाजा नहीं था कि महिलाएं मौजूद हैं। उन्हें 'असली टार्जन' (Real-life Tarzan) करार दिया जा रहा है। पढ़ें पूरी खबर-

Times Now Navbharat पर पढ़ें India News in Hindi, साथ ही ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।