लाइव टीवी

Hindi Samachar, News, 28 मई: दिल्ली में 31 मई से शुरू होगी अनलॉक की प्रकिया, दिसंबर तक पूरा हो जाएगा टीकाकरण

Updated May 28, 2021 | 19:03 IST | टाइम्स नाउ डिजिटल

Hindi Samachar, News, 28 मई: केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने स्वास्थ्य मंत्रालय के हालिया बयानों का उल्लेख करते हुए दावा किया कि देश में टीकाकरण इस साल दिसंबर तक पूरा कर लिया जाएगा। पढ़ें आज की प्रमुख खबरें

Loading ...
28 मई की बड़ी और प्रमुख खबरें

नई दिल्ली: कोरोना वायरस के मामलों में कमी आने के बाद दिल्ली में 31 मई से अनलॉक की प्रकिया शुरू होगी। एक हफ्ते के लिए निर्माण कार्य की इजाजत दी गई। कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने कहा है कि कोरोना की दूसरी लहर के लिए प्रधानमंत्री जिम्मेदार हैं और टीकाकरण की गति यही रही तो और लहरें आएंगी। इसके अलावा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज चक्रवात यास से ओडिशा और पश्चिम बंगाल के प्रभावित इलाकों का दौरा किया और दोनों राज्यों में इससे हुए नुकसान की समीक्षा के बाद 1000 करोड़ रुपए की वित्तीय सहायता की घोषणा की। देश-दुनिया की प्रमुख खबरों के साथ यहां पढ़ें खेल एवं मनोरंजन जगत के आज (शुक्रवार, 28 मई) के प्रमुख समाचार :

बीते 24 घंटे में देश में  कोरोना संक्रमण के 1,86,364 नए केस, 3,660 की मौत 

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की रिपोर्ट के मुताबिक इसके साथ ही देश में कोरोना संक्रमण की संख्या बढ़कर 2,75,55,457 हो गई। जबकि 3,660 लोगों की मौत हुई है। पढ़ें पूरी खबर

DRDO की एंटी कोविड-19 दवा 2 DG की कीमत तय, एक सैशे की कीमत होगी 999 रुपए 

डीआरडीओ के इस दवा को कोरोना मरीजों के इलाज में काफी कारगर पाया गया है। ओआरएस घोल की तरह यह दवा भी पैकेट में है जिसे पानी में घोलकर पीया जा सकता है। पढ़ें पूरी खबर

सोमवार से अनलॉक होनी शुरू होगी दिल्ली, पहले इन्हें मिलेगी छूट

केजरीवाल ने कहा कि सोमवार से कंपनियां खुलनी शुरू हो जाएंगी। सीएम ने कहा कि कोरोना संक्रमण के केस यदि बढ़े तो इसे दोबारा बंद कर दिया जाएगा। दिल्ली में पिछले 24 घंटे में कोरोना संक्रमण के 1,100 केस आए हैं। पढ़ें पूरी खबर

'भारत महान नहीं, भारत बदनाम है'; कमलनाथ ने क्यों कहा ऐसा, BJP हो गई हमलावर

कमलनाथ के एक बयान पर बीजेपी हमलावर हो गई है। कोरोना वायरस का जिक्र करते हुए कमलनाथ ने कहा है कि भारत महान नहीं, भारत बदनाम है। सब देशों ने रोक लगाई है कि भारत के लोग नहीं आ सकते। पढ़ें पूरी खबर

बाजार तक कोवैक्सीन को पहुंचने में लगते हैं 120 दिन, क्या विपक्ष की आलोचना में है दम

कोरोना के खिलाफ लड़ाई में वैक्सीन को संजीवनी के तौर पर देखा जा रहा है। भारत में इस समय कोविशील्ड और कोवैक्सीन इस्तेमाल में लाया जा रहा है। इसके साथ ही वैक्सीनेशन के दायरे को भी बढ़ा दिया गया है। पढ़ें पूरी खबर

Siddharth Pithani को NCB ने किया गिरफ्तार, Sushant Singh Rajput की डेड बॉडी को देखने वाले यही थे पहले शख्स

नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो ने सुशांत सिंह राजपूत के दोस्‍त सिद्धार्थ पिठानी को गिरफ्तार किया है। जानकारी के मुताबिक सिद्धार्थ को टीम हैदराबाद से गिरफ्तार करके मुंबई लाई है। पढ़ें पूरी खबर

भारत और न्‍यूजीलैंड के बीच WTC फाइनल में क्‍या होंगे नियम? ICC ने की घोषणा

भारत और न्‍यूजीलैंड के बीच डब्‍ल्‍यूटीसी फाइनल के लिए आईसीसी ने खेलने की स्थिति की घोषणा कर दी है। टाई या ड्रॉ होने पर दोनों टीमों को संयुक्‍त विजेता घोषित किया जाएगा। पढ़ें पूरी खबर

Times Now Navbharat पर पढ़ें India News in Hindi, साथ ही ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।