लाइव टीवी

Hindi Samachar, News, 30 अप्रैल: वैक्सीन लगाने की तैयारियों के बीच पीएम ने की कैबिनेट की बैठक

Updated Apr 30, 2021 | 19:29 IST

Hindi Samachar, News, 30 अप्रैल: कोरोना से निपटने के लिए 18 साल से अधिक उम्र के लोगों को वैक्सीन लगाने की तैयारी तेजी से चल रही है, पढ़ें आज की प्रमुख खबरें:

Loading ...
30 अप्रैल की बड़ी खबर

नई दिल्‍ली : कोरोना का कहर लगातार बढ़ता ही जा रहा है। इस पर नियंत्रण के लिए एक मई से 18 साल से अधिक उम्र के लोगों को वैक्सीन लगाने के लिए तैयारी तेज गति से चल रही है। इसी बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने केंद्रीय कैबिनेट की बैठक कर कोविड से निपटने की तैयारियों का जायजा लिया। देश-दुनिया की प्रमुख खबरों के साथ यहां पढ़ें खेल एवं मनोरंजन जगत के आज (शुक्रवार, 30 अप्रैल) के प्रमुख समाचार :-

कोरोना की दूसरी लहर के बाद केंद्रीय कैबिनेट की पहली बैठक, PM ने मंत्रियों से कहा- लोगों के संपर्क में रहिए

कोरोना की दूसरी लहर ने पूरे देश को हिलाकर रख दिया है। संक्रमितों और मृतकों की लगातार बढ़ती जा रही है। देश में कोविड 19 संक्रमण के तेजी से बढ़ते मामलों के बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 30 अप्रैल को केंद्रीय कैबिनेट की बैठक की। जहां उन्हें महामारी के प्रबंधन और ऑक्सीजन व दवाओं की उपलब्धता के बारे में जानकारी दी गई। पूरी खबर पढ़ेंः-

सोशल मीडिया पर कोरोना से संबंधित जानकारी देना अपराध नहीं, एक्शन होने पर मानेंगे कोर्ट की अवमानना

कोरोना महामारी के इस दौर में देश के अलग अलग सूबों में ऑक्सीजन की किल्लत से हम सभी वाकिफ हैं, केंद्र की सरकार हो या राज्य सरकारें ऑक्सीजन के आपूर्ति का दावा जरूर कर रही हैं, लेकिन जमीनी हकीकत कुछ और ही है। सुप्रीम कोर्ट ने इस मुद्दे पर खुद संज्ञान लिया था और शुक्रवार को सुनवाई हुई। इस सुनवाई में अदालत ने ऑक्सीजन और दवाइयों के बारे में केंद्र सरकार से खास सवाल किए और केंद्र सरकार ने हलफनामा दिया। पूरी खबर पढ़ेंः-

सीनियर टीवी पत्रकार रोहित सरदाना का निधन, कोविड-19 से उबरे थे कुछ दिन पहले

वरिष्ठ टेलिविजन पत्रकार और न्यूज चैनल आज तक के शीर्ष एंकरों में शामिल रोहित सरदाना का शुक्रवार को निधन हो गया। सरदाना के निधन की खबर उनसे जुड़े करीबी लोगों ने दी। पत्रकार राजदीप सरदेसाई ने ट्वीट करते हुए लिखा है, 'बेहद दुखद खबर है दोस्तो। जाने-माने टीवी न्यूज एंकर रोहित सरदाना का निधन हो गया है। उन्हें आज सुबह दिल का दौरा पड़ा था। उनके परिवार के प्रति गहरी संवेदना। आरआईपी।' पूरी खबर पढ़ेंः-

'कोरोना की तीसरी लहर के लिए तैयार रहें', सीएम उद्धव का अधिकारियों को निर्देश

महाराष्ट्र में आने वाले दिनों में कोरोना के हालात और गंभीर हो सकते हैं। ऐसा इसलिए क्योंकि मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने जिले के अधिकारियों को कोरोना की तीसरी लहर से निपटने की तैयारी करने के लिए कहा है। राज्य सरकार ने गुरुवार को लॉकडाउन जैसे प्रतिबंधों को प्रदेश में 15 दिनों के लिए और बढ़ा दिया। पूरी खबर पढ़ेंः-

बजाज आटो को बुलंदियों पर ले जाने वाले राहुल बजाज ने चेयरमैन पद छोड़ा, नीरज बजाज को कमान

देश के सफलतम उद्योगपतियों में शामिल राहुल बजाज ने आखिरकार बजाज आटो के चेयरमैन का पद छोड़ने का फैसला कर लिया है। राहुल बजाज ने दुपहिया और तिपहिया वाहनों के क्षेत्र में बजाज आटो को खड़ा किया और उसे अग्रणी स्थान तक पहुंचाया। पूरी खबर पढ़ेंः-

आईपीएल छोड़कर टिप्पणी करने वाले एडम जाम्पा के सुर बदले, अब कहा कुछ ऐसा

अपने फ्रेंचाइजी रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (आरसीबी) के माध्यम से जारी एक बयान में जाम्पा ने कहा, आईपीएल बुलबुले की भेद्यता के बारे में मेरी टिप्पणियों का इस बात से कोई लेना-देना नहीं था कि वायरस किसी भी स्तर पर आईपीएल बुलबुले में प्रवेश करेगा। बीसीसीआई और आरसीबी ने हमें सुरक्षित महसूस कराने के लिए कई सावधानियां बरतीं। मेरा मानना है कि टूर्नामेंट शानदार है और फिनिश लाइन जरूर देखेगा। पूरी खबर पढ़ेंः-

एक साल से अलग रह रहे हैं हेमा मालिनी और धर्मेंद्र, इस वजह से एक दूसरे के बीच बनी दूरी

कोरोना ने ना केवल लोगों में खौफ पैदा किया है बल्कि इस भयावह महामारी ने दो प्रेमियों को भी एक दूसरे से दूर कर दिया। इससे ना केवल आम नागरिकों की जिंदगी प्रभावित हुई हैं बल्कि सिनेमा जगत के सितारों की जिंदगियों में भी इसने एक बड़ा बदलाव ला दिया है, सभी बस परिवार को सुरक्षित रखना चाहते हैं। पूरी खबर पढ़ेंः-

Times Now Navbharat पर पढ़ें India News in Hindi, साथ ही ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।