लाइव टीवी

Hindi Samachar, News, 5 अप्रैल: पहली बार कोरोना के नए केस 1 लाख से पार, महाराष्ट्र के गृह मंत्री का इस्तीफा

Updated Apr 05, 2021 | 19:03 IST | टाइम्स नाउ डिजिटल

Hindi Samachar, News, 5 अप्रैल: देश में कोरोना का कहर बहुत तेज हो गया है। आज कोविड 19 के 1 लाख से ज्यादा नए मामले सामने आए हैं। यहां पढ़ें आज की प्रमुख खबरें

Loading ...
5 अप्रैल की बड़ी और प्रमुख खबरें

नई दिल्ली: भारत में एक दिन में कोविड-19 के अब तक के सर्वाधिक 1,03,558 नए मामले सामने आने के बाद देश में संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 1,25,89,067 हो गई है। महाराष्ट्र के गृह मंत्री अनिल देशमुख ने आज उद्धव ठाकरे के नेतृत्व वाले मंत्रिमंडल से इस्तीफा दे दिया है। कोरोना और टीकाकरण की स्थिति को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 8 अप्रैल को मुख्यमंत्रियों के साथ बैठक करेंगे। देश-दुनिया की प्रमुख खबरों के साथ यहां पढ़ें खेल एवं मनोरंजन जगत के आज (सोमवार, 5 अप्रैल) के प्रमुख समाचार:

कोरोना का विस्फोट, पहली बार एक दिन में मिले 1 लाख से ज्यादा केस, यूएस के बाद दूसरा देश बना भारत

देश में कोरोना की स्थिति गंभीर हो गई है। रविवार को सामने आए कोरोना संक्रमण के आंकड़े ने अब तक का रिकॉर्ड तोड़ दिया। ताजा रिपोर्टों के मुताबिक देश में पहली बार कोरोना संक्रमण के मामले एक लाख को पार कर गए हैं। पढ़ें पूरी खबर

गृह मंत्री पद से अनिल देशमुख ने दिया इस्तीफा, बॉम्बे HC के आदेश के बाद उठाया कदम 

मुंबई के पूर्व पुलिस कमिश्नर परमबीर सिंह के आरोपों से जुड़ी अर्जी पर सुनवाई करते हुए बॉम्बे हाई कोर्ट ने इस 'वसूली' कांड में सीबीआई को प्रारंभिक जांच करने का आदेश दिया है। पढ़ें पूरी खबर

कोरोना और टीकाकरण को लेकर मुख्यमंत्रियों के साथ 8 अप्रैल को PM मोदी की बैठक

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कोरोना वायरस के चलते बिगड़ती स्थिति और टीकाकरण को लेकर 8 अप्रैल को मुख्यमंत्रियों के साथ बैठक करेंगे। देश में कोरोना के मामले काफी तेजी से बढ़ रहे हैं। पढ़ें पूरी खबर

'हम पर 3 तरफ से 400 नक्सलियों ने हमला कर दिया', मुठभेड़ में बचे जवान ने सुनाई आपबीती

मुठभेड़ में जिंदा बचे एक सुरक्षाकर्मी ने बताया कि उन पर तीन तरफ से 400 से ज्यादा नक्सलियों ने हमला किया। नक्सलियों का यह घात दो किलोमीटर से ज्यादा दूरी तक टेकुलगुडा गांव तक फैला था। पढ़ें पूरी खबर

होम लोन महंगा होना शुरू, एसबीआई ने ब्याज दरों में की बढ़ोतरी

देश का सबसे बड़ा बैंक भारतीय स्टेट बैंक ने 1 अप्रैल 2021 से शुरू होने वाले होम लोन की दरों में वृद्धि की है, इससे संकेत मिलता है कि कि होम लोन पर ब्याज दर चक्र अब बढ़ सकता है। एसबीआई ने होम लोन पर न्यूनतम ब्याज दर में 25 बेसिस प्वाइंट या 0.25% की बढ़ोतरी की है। पढ़ें पूरी खबर

फेक रनआउट पर पाक ओपनर फखर जमान ने तोड़ी चुप्‍पी, खेल भावना की मिसाल कायम की

पाकिस्‍तान के ओपनर फखर जमान ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ रविवार को दूसरे वनडे में 193 रन की यादगार पारी खेली। हालांकि, जिस तरह वह रनआउट हुए, उस पर बवाल हुआ। अब फखर जमान ने इस पर खुद सफाई दी है। पढ़ें पूरी खबर

बॉलीवुड में कोरोना का कहर, अक्षय कुमार के बाद अब भूम‍ि पेडनेकर और व‍िकी कौशल भी कोव‍िड पॉज‍िट‍िव

कोरोना का कहर बॉलीवुड पर जमकर बरप रहा है। अक्षय कुमार के बाद अब भूमि पेडनेकर और विक्की कौशल भी इस महामारी से संक्रमित हो गए हैं। पढ़ें पूरी खबर

Times Now Navbharat पर पढ़ें India News in Hindi, साथ ही ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।