लाइव टीवी

Hindi Samachar, News, 6 अप्रैल: 5 राज्यों में हुआ मतदान, दिल्ली में नाइट कर्फ्यू लगाया गया, पढ़ें अहम खबरें

Updated Apr 06, 2021 | 19:39 IST | टाइम्स नाउ डिजिटल

Hindi Samachar, News, 6 अप्रैल: आज पश्चिम बंगाल, तमिलनाडु, असम, केरल और पुडुचेरी में विधानसभा चुनाव के लिए मतदान हुआ। यहां पढ़ें आज की प्रमुख खबरें:

Loading ...
6 अप्रैल की बड़ी और प्रमुख खबरें

नई दिल्ली: भारत में एक दिन में कोविड-19 के 96,982 नए मामले सामने आने के बाद देश में संक्रमितों की कुल संख्या 1,26,86,049 हो गई। इसी के चलते दिल्ली में नाइट कर्फ्यू की घोषणा की गई है। सरकार ने कहा है कि कोरोना वायरस महामारी की स्थिति बदतर हो गई है। आज 5 राज्यों पश्चिम बंगाल, तमिलनाडु, असम, केरल और पुडुचेरी में मतदान भी हुआ। देश-दुनिया की प्रमुख खबरों के साथ यहां पढ़ें खेल एवं मनोरंजन जगत के आज (मंगलवार, 6 अप्रैल) के प्रमुख समाचार:

नीति आयोग ने चेताया- बदतर हो गई है महामारी की स्थिति, पिछली बार की तुलना में अधिक गति से बढ़ रहा है कोरोना

स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा है कि कोविड-19 के दैनिक अत्यधिक मामलों और मौत के आंकड़ों के लिहाज से महाराष्ट्र, पंजाब और छत्तीसगढ़ में स्थिति सबसे अधिक चिंताजनक बनी हुई है। पढ़ें पूरी खबर

आज 5 राज्यों में हुई वोटिंग, असम और पश्चिम बंगाल के वोटर्स ने दिखाया उत्साह

आज 4 राज्यों और 1 केंद्र शासिल प्रदेश में विधानसभा चुनाव के लिए मतदान हुआ। पश्चिम बंगाल, तमिलनाडु, केरल, असम और पुडुचेरी में वोटिंग हुई। आज पांच राज्यों की 475 विधानसभा के लिए वोट डाले गए। पढ़ें पूरी खबर

दिल्ली में तत्काल प्रभाव से नाइट कर्फ्यू लागू, केजरीवाल सरकार का बड़ा फैसला

दिल्ली में बढ़ते कोरोना के मामलों को देखते हुए केजरीवाल सरकार ने राजधानी में तत्काल प्रभाव नाइट कर्फ्यू लगाने का ऐलान किया है। यह नाइट कर्फ्यू रात 10 बजे से सुबह पांच बजे तक लागू रहेगा। पढ़ें पूरी खबर

'मुख्तार अंसारी के साथ हो सकता है विकास दुबे जैसा कांड', SC में पत्नी ने की अपील

मुख्तार अंसारी को यूपी ले जाने के लिए यूपी पुलिस पंजाब के रूपनगर जेल में है तो उनकी पत्नी ने सुप्रीम कोर्ट में अर्जी लगाई हैं। उनका कहना है कि जिस तरह से विकास दुबे प्रकरण में यूपी पुलिस का आचरण रहा है कहीं वैसा ही कुछ उनके पति के साथ ना हो जाए। पढ़ें पूरी खबर

मुंबई से गोरखपुर, पटना, दरभंगा और पुणे से दानापुर के लिए एडिशनल स्पेशल ट्रेनों का ऐलान

बढ़ते कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच भारतीय रेलवे ने आम लोगों को बड़ी राहत दी है। सेंट्रल रेलवे ने मुंबई से गोरखपुर, पटना, दरभंगा के लिए अतिरिक्त स्पेशल ट्रेन चलाने की घोषणा की है। पढ़ें पूरी खबर

संजू सैमसन ने किया खुलासा, जब कप्‍तान बने तो कोहली, धोनी और रोहित ने उन्‍हें क्‍या कहा

आईपीएल 2021 के लिए राजस्‍थान रॉयल्‍स ने संजू सैमसन को अपना कप्‍तान बनाया है। सैमसन ने बताया कि जब वह कप्‍तान बने तो धोनी, कोहली व रोहित शर्मा ने उन्‍हें क्‍या कहा। पढ़ें पूरी खबर

महिमा चौधरी के दो बार हुए मिसकैरिज, कहा- पति ने नहीं दिया साथ, छोटी-छोटी बातों पर होते थे झगड़े

1997 में फ‍िल्‍म परदेस से डेब्‍यू करने वाली और पहली ही फ‍िल्‍म के लिए फ‍िल्‍म फेयर अवॉर्ड जीतने वाली महिमा चौधरी अब पर्दे से दूर हैं। महिमा चौधरी ने एक इंटरव्यू में शादी टूटने की वजह और मिसकैरिज का खुलासा किया। पढ़ें पूरी खबर

Times Now Navbharat पर पढ़ें India News in Hindi, साथ ही ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।