लाइव टीवी

Hindi Samachar News, 7 अगस्त: भारत को टोक्यो ओलंपिक में आज मिले 2 पदक, नीरज चोपड़ा ने जीता गोल्ड मेडल

Updated Aug 07, 2021 | 19:23 IST

Hindi Samachar, News, 7 अगस्त: टोक्यो ओलंपिक में शनिवार को भारत ने 2 मेडल जीते। नीरज चोपड़ा ने भाला फेंक में स्वर्ण पदक जीता तो बजरंग पुनिया ने कुश्ती में कांस्य पदक जीता, यहां पढ़ें आज की बड़ी खबरें।

Loading ...
7 अगस्त की बड़ी और प्रमुख खबरें

Hindi News of 7 August in Hindi: टोक्यो ओलंपिक में आज का दिन भारत के लिए बेहद शानदार रहा। नीरज चोपड़ा ने भाला फेंक में स्वर्ण पदक जीतकर भारतीय खेलों में नया इतिहास रचा। वहीं भारतीय पहलवान बजरंग पूनिया पुरुषों के 65 किग्रा भार वर्ग में कांस्य पदक जीतने में सफल रहे। इसके अलावा भारत में जॉनसन एंड जॉनसन के एक खुराक वाले टीके को आपात इस्तेमाल के लिए मंजूरी मिल गई है। यहां पढ़ें आज (शनिवार, 7 अगस्त) दिनभर की अहम खबरें:

टोक्यो ओलंपिक में नीरज चोपड़ा ने रचा इतिहास, जैवलिन थ्रो में जीता गोल्ड मेडल

आज टोक्यो ओलंपिक से भारत के लिए बड़ी खबर सामने आई। जैवलिन थ्रो के खिलाड़ी नीरज चोपड़ा ने गोल्ड मेडल जीत लिया है। भारत के लिए टोक्यो ओलंपिक से ये पहला गोल्ड मेडल है। नीरज चोपड़ा ने दूसरे थ्रो में 87.58 मीटर दूर भाला फेंककर पहला स्थान हासिल किया। पढ़ें पूरी खबर

टोक्यो ओलंपिक में भारत को एक और पदक, रेसलर बजरंग पुनिया ने जीता ब्रॉन्ज मेडल

भारतीय रेसलर बजरंग पुनिया ने टोक्यो ओलंपिक में ब्रॉन्ज मेडल जीत लिया है। उन्होंने पुरुष फ्रीस्टाइल 65 किग्रा वर्ग में कजाकिस्तान के खिलाड़ी को हराकर ये पदक जीता है। पढ़ें पूरी खबर

नीरज चोपड़ा की कामयाबी से देश गदगद, पीएम नरेंद्र मोदी ने खास अंदाज में दी बधाई

जैवलिन थ्रो में नीरज चोपड़ा ने इतिहास रच दिया है। नीरज चोपड़ा की कामयाबी पर राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद के साथ साथ  पीएम नरेंद्र मोदी और दूसरी राजनीतिक हस्तियों ने खास अंदाज में बधाई दी। पढ़ें पूरी खबर

भारत को मिलेगी एक और वैक्‍सीन, Johnson के सिंगल डोज टीके को मिली आपात इस्‍तेमाल की मंजूरी

भारत ने कोरोना वायरस संक्रमण से बचाव के लिए जॉनसन एंड जॉनसन के कोविड रोधी वैक्‍सीन को आपात इस्‍तेमाल के लिए मंजूरी दे दी है। जॉनसन एंड जॉनसन की यह वैक्‍सीन सिंगल डोज वाली है। पढ़ें पूरी खबर

Rahul Gandhi पर Twitter का एक्‍शन, हटाया रेप पीड़‍िता के परिवार के साथ मुलाकात का ट्वीट

कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने दिल्‍ली में नौ साल की बच्‍ची से रेप और उसकी हत्‍या के मामले में पीड़‍ित परिवार से मुलाकात कर उसकी तस्‍वीर ट्विटर पर शेयर की थी। इसे लेकर NCPCR ने ट्विटर को नोटिस भी जारी किया था। पढ़ें पूरी खबर

पंजाब के मोहाली में गैंगवॉर, CCTV में कैद हुई वारदात

पंजाब के मोहाली का सेक्टर 71 गोलियों की तड़तड़ाहट से गूंज उठा। जब कुछ बदमाशों ने एक शख्स की गोली मारकर हत्या कर दी। मृतक का संबंध पंजाब के अकाली दल से बताया जा रहा है। पढ़ें पूरी खबर

सारा अली खान ने किया खुलासा, इस वजह से नहीं रहती पिता सैफ अली खान के साथ

सारा अली खान अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर खुलकर बात करती हैं। सारा अली खान ने बताया कि वह क्यों अपने पिता सैफ अली खान के साथ नहीं रहती हैं। पढ़ें पूरी खबर

Times Now Navbharat पर पढ़ें India News in Hindi, साथ ही ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।