लाइव टीवी

Hindi Samachar, News, 7 मई: 12 राज्यों में 1 लाख से ज्यादा एक्टिव केस, शपथ लेते ही एक्शन में आए स्टालिन

Updated May 07, 2021 | 19:04 IST | टाइम्स नाउ डिजिटल

Hindi Samachar, News, 7 मई: भारत में कोरोना वायरस के मामले हर दिन एक नया रिकॉर्ड तोड़ रहे हैं और शुक्रवार को संक्रमण के 4,14,188 नए मामले दर्ज किए गए। पढ़ें आज की प्रमुख खबरें

Loading ...
7 मई की बड़ी और प्रमुख खबरें

नई दिल्ली: देश में कोरोना वायरस से राहत मिलती नहीं दिख रही है। आज भी रिकॉर्डतोड़ मामले सामने आए हैं और एक दिन में सबसे ज्यादा 3915 मौतें हुई हैं। वहीं डीएमके के एमके स्टालिन ने तमिलनाडु के मुख्यमंत्री के रूप में शपथ ग्रहण कर ली है। इसके अलावा कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने कहा है कि देश में कोरोना की जो हालत है उस पर मोदी सरकार को जल्द एक सर्वदलीय बैठक बुलानी चाहिए। देश-दुनिया की प्रमुख खबरों के साथ यहां पढ़ें खेल एवं मनोरंजन जगत के आज (शुक्रवार, 7 मई) के प्रमुख समाचार :-

Coronavirus Updates: देश में कोरोना के रिकॉर्ड 4,14,188 नए केस, 24 घंटे में 3915 लोगों की मौत

बीते 24 घंटे में देश में कोरोना संक्रमण के 4,14,188 नए केस मिले हैं जबकि 3,915 लोगों की मौत हुई है। इस दौरान उपचार के बाद 3,31,507 लोगों को डिस्चार्ज किया गया है। पढ़ें पूरी खबर

कहीं 6 तो कही 5 लाख, इन 12 राज्यों में 1 लाख से ज्यादा एक्टिव केस, यहां कम हों केस तो सुधरें हालत

स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जानकारी दी गई है कि देश के 12 राज्यों में कोविड-19 के एक लाख से अधिक एक्टिव केस हैं। सात राज्यों में 50 हजार से एक लाख मरीज अब भी संक्रमण की चपेट में हैं। पढ़ें पूरी खबर

WhatsApp ने समाप्त की 15 मई की समय सीमा, बंद नहीं होगा आपका अकाउंट

व्हाट्सएप ने निजता नीति के मामले में 15 मई की समयसीमा को समाप्त किया। कंपनी ने कहा यूजर्स द्वारा शर्ते स्वीकार नहीं किए जाने की स्थिति में कोई अकाउंट हटाया नहीं जाएगा। पढ़ें पूरी खबर

विश्व टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल के लिए भारतीय टीम का हुआ ऐलान

बीसीसीआई की राष्ट्रीय चयन समिति ने भारत और न्यूजीलैंड के बीच अगले महीने इंग्लैंड में खेले जाने वाले चर्चित विश्व टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल के लिए टीम इंडिया का ऐलान कर दिया है। टीम इंडिया में सबसे अहम वापसी हुई है टीम इंडिया के ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा की जो ऑस्ट्रेलिया दौरे के समय टीम इंडिया से बाहर थे। पढ़ें पूरी खबर

शपथ लेने के साथ एक्शन में आए एम के स्टालिन, वादों को जमीन पर उतारा

शपथ लेने के साथ ही तमिलनाडु के सीएम एम के स्टालिन ने वादों को अमलीजामा पहनाया। आविन दूध की कीमतों में कटौती के साथ उन्होंने महिलाओं को राज्य परिवहन की बसों में निशुल्क यात्रा को मंजूरी दी। पढ़ें पूरी खबर

'हम इस जंग को भी जीतेंगे, अगर हम इसमें एकसाथ होंगे': विराट-अनुष्‍का ने कोविड रिलीफ में किया महादान

विराट कोहली और अनुष्‍का शर्मा ने कोविड राहत उपायों के लिए धन जुटाने के लिए इन टुगेदर अभियान शुरू किया है। इस सेलिब्रिटी जोड़ी ने दो करोड़ रुपए का दान किया है। पढ़ें पूरी खबर

Malaika Arora इस खास वजह से चाहती थीं एक बेटी, Super Dancer 4 के सेट पर किया खुलासा 

सुपर डांसर चैप्टर 4 के शो पर मलाइका ने 6 साल के कंटेस्टेंट फ्लोरिना गोगोई का प्रदर्शन देख उसे गले से लगा लिया। अभिनेत्री ने इस दौरान खुलासा किया कि वह हमेशा से एक बेटी चाहती थीं। पढ़ें पूरी खबर

Times Now Navbharat पर पढ़ें India News in Hindi, साथ ही ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।