लाइव टीवी

Hindi Samachar, News, 8 मई: DRDO की कोविडरोधी दवा को मंजूरी, ऑक्सीजन आवंटन को लेकर नेशनल टास्क फोर्स का गठन

Updated May 08, 2021 | 18:58 IST | टाइम्स नाउ डिजिटल

Hindi Samachar, News, 8 मई: भारत में कोरोना वायरस के मामले कम होने का नाम नहीं ले रहे हैं और शनिवार को संक्रमण के 4,01,078 नए मामले दर्ज किए गए। पढ़ें आज की प्रमुख खबरें

Loading ...
8 मई की बड़ी और प्रमुख खबरें

नई दिल्ली: देश में एक दिन में कोविड-19 से रिकॉर्ड 4,187 मरीजों की मौत होने के बाद मृतक संख्या 2,38,270 पर पहुंच गई है जबकि 4,01,078 नए मामले सामने आने के बाद संक्रमण के कुल मामले बढ़कर 2,18,92,676 हो गए हैं। वहीं देश में उपजे ऑक्सीजन के संकट को दूर करने के लिए सुप्रीम कोर्ट ने नेशनल टास्क फोर्स का गठन किया है। इसके अलावा डीआरडीओ द्वारा विकसित कोविडरोधी दवा को आपात इस्तेमाल की मंजूरी मिल गई है। देश-दुनिया की प्रमुख खबरों के साथ यहां पढ़ें खेल एवं मनोरंजन जगत के आज (शनिवार, 8 मई) के प्रमुख समाचार :-

सुप्रीम कोर्ट का बड़ा फैसला, ऑक्सीजन आवंटन को कारगर बनाने के लिए नेशनल टास्क फोर्स का गठन किया

कोरोना वायरस की दूसरी लहर में ऑक्सीजन और आवश्यक दवाओं को लेकर बड़ी समस्या सामने आई है। कई राज्यों और अस्पतालों ने शिकायतें की हैं कि उन्हें पर्याप्त ऑक्सीजन नहीं मिल रही है। अब इसे लेकर सुप्रीम कोर्ट ने बड़ा फैसला किया है। पढ़ें पूरी खबर

DRDO ने विकसित की कोविडरोधी दवा, मिल गई आपात इस्तेमाल की मंजूरी, इस तरह होगी कारगर

रक्षा मंत्रालय ने जानकारी दी है कि भारत के औषधि महानियंत्रक ने डीआरडीओ द्वारा विकसित कोविडरोधी दवा को आपात इस्तेमाल के लिए मंजूरी दी है। कोविड रोधी दवा 2-डीऑक्सी-डी-ग्लूकोज (2-डीजी) डीआरडीओ द्वारा हैदराबाद स्थित डॉ. रेड्डीज लैबोरेटरीज के साथ मिलकर विकसित की गई है। पढ़ें पूरी खबर

देश में कोरोना से 24 घंटे में रिकॉर्ड 4187 मरीजों की मौत, मृतकों की संख्या 2,38,270 हुई
 

देश में कोरोना की दूसरी लहर का असर जारी है। आम लोगों को अभी कोविड 19 से राहत मिलती नहीं दिख रही है। हर दिन रिकॉर्ड मामले सामने आ रहे हैं। पढ़ें पूरी खबर

कोविड स्वास्थ्य केंद्रों में एडमिट होने के लिए पॉजिटिव रिपोर्ट अनिवार्य नहीं, हर मरीज को मिलेगा इलाज

स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा है कि कोविड स्वास्थ्य केंद्रों पर किसी भी मरीज को किसी कीमत पर इलाज से मना नहीं किया जा सकेगा। अगर रोगी किसी दूसरे शहर से संबंधित है तो भी उसके इलाज से इनकार नहीं किया सकता। पढ़ें पूरी खबर

भारत को 'ब्रेक द चेन' के लिए 'शट डाउन' करना होगा; कोरोना हिट-एंड-रन रणनीति से कर रहा वार: डॉ फौसी

अमेरिका के शीर्ष सार्वजनिक स्वास्थ्य विशेषज्ञ डॉ एंथनी एस फौसी ने 'Times Now चैनल' के साथ भारत में कोविड-19 महामारी को लेकर कई अहम पहलुओं पर 'खास बातचीत' की। पढ़ें पूरी खबर  

इंग्लैंड दौरे के लिए क्यों नहीं हुआ हार्दिक पांड्या का सिलेक्शन? सामने आई ये बड़ी वजह

बीसीसीआई की राष्ट्रीय चयन समिति ने शुक्रवार को इंग्लैंड दौरे के लिए टीम इंडिया का ऐलान कर दिया। 'विराट सेना' दौरे पर न्यूजीलैंड के खिलाफ विश्व टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल के अलावा इंग्लैंड के साथ 5 टेस्ट मैचों की सीरीज खेलेगी। पढ़ें पूरी खबर

अंगूठी की जगह रबर बैंड, उधार की साड़ी, 150 रुपए में विराफ पटेल-सलोनी खन्ना ने की शादी

टीवी सीरियल नामकरण के एक्टर विराफ पटेल और सलोनी खन्ना शादी के बंधन में बंध गए हैं। बी टाउन और टीवी जगत में ग्रैंड वेडिंग का चलन है। वहीं, दोनों ने महज 150 रुपए में शादी रचा ली। पढ़ें पूरी खबर

Times Now Navbharat पर पढ़ें India News in Hindi, साथ ही ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।