Hindi Samachar of 10 November: भारत, रूस, ईरान और पांच मध्य एशियाई देशों के शीर्ष सुरक्षा अधिकारियों ने बुधवार को तालिबान नियंत्रित अफगानिस्तान से आतंकवादी गतिविधियों के संभावित प्रसार पर चिंता जताई और इस चुनौती से निपटने के लिए सामूहिक दृष्टिकोण अपनाने का आह्वान किया। महाराष्ट्र के मंत्री नवाब मलिक ने राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस पर जाली नोटों की जब्ती से संबंधित एक मामले को दबाने और आपराधिक पृष्ठभूमि वाले लोगों की विभिन्न सरकारी बोर्ड में नियुक्त करके राजनीति का अपराधीकरण करने का आरोप लगाया। नीय मजिस्ट्रेट अदालत ने मरीन ड्राइव थाने में दर्ज रंगदारी के एक मामले में मुंबई पुलिस के पूर्व आयुक्त परमबीर सिंह के खिलाफ बुधवार को गैरजमानती वारंट जारी किया। यहां पढ़ें देश-दुनिया, खेल व मनोरंजन जगत की आज दिनभर (बुधवार, 10 नवंबर) की अहम खबरें।
टाइम्स नाउ समिट 2021 : गृह मंत्री अमित शाह ने टाइम्स नाउ नवभारत का SD चैनल किया लॉन्च, दी बधाई
टाइम्स नाउ समिट 2021 में आए गृह मंत्री अमित शाह ने टाइम्स नाउ नवभारत का एसडी चैनल लॉन्च किया। इस अवसर पर गृह मंत्री ने टाइम्स नेटवर्क की ग्रुप एडिटर एवं टाइम्स नाउ नवभारत की एडिटर इन चीफ नाविका कुमार को इस चैनल के लिए शुभकामनाएं दीं। पढ़ें पूरी खबर
TIMES NOW Summit 2021 में बोले किरेन रीजीजू, देश में चार करोड़ से अधिक लंबित केस चिंता की बड़ी वजह
Times Now Summit 2021 में कानून मंत्री किरेन रीजीजू ने कहा कि न्यायपालिका और कार्यपालिका के बीच बेहतर समन्वय स्थापित हो उस पर विशेष तौर पर काम करने की आवश्यकता है। देश में आज चार करोड़ से ज्यादा लंबित मामले हैं, जो अलग-अलग अदालतों में लंबित है। पढ़ें पूरी खबर
नवाब मलिक का सनसनीखेज आरोप- फडणवीस ने अंडरवर्ल्ड के लोगों को बड़े पदों पर बिठाया, हजारों करोड़ की उगाही में शामिल
महाराष्ट्र की राजनीति में नवाब मलिक और पूर्व सीएम देवेंद्र फडणवीस के बीच आरोप प्रत्यारोप का दौर जारी है अब इस मामले पर नवाब मलिक ने बुधवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस में महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस पर बेहद गंभीर और सनसनीखेज आरोप लगाए हैं। पढ़ें पूरी खबर
रिया चक्रवर्ती का बैंक खाता हुआ डीफ्रीज, कोर्ट ने दिए गैजेट्स लौटाने के आदेश
सुशांत सिंह राजपूत की मौत से संबंधित ड्रग मामले में रिया चक्रवर्ती की गिरफ्तारी के लगभग एक साल बाद मुंबई में एक विशेष NDPS कोर्ट ने जांच के दौरान जब्त किए गए एक्ट्रेस के बैंक खातों और इलेक्ट्रॉनिक गैजेट्स को डी-फ्रीज करने की अनुमति दी। पढ़ें पूरी खबर
कासगंज: हिरासत में युवक की मौत, पुलिस ने कहा- नल से डोरी बांध युवक ने लगाई फांसी, उठ रहे सवाल
उत्तर प्रदेश के कासगंज के सदर कोतवाली के लॉकअप में बंद एक युवक मंगलवार यानी 9 नवंबर को संदिग्ध परिस्थितियों में मृत पाया गया। युवक पर एक लड़की के साथ भागने का आरोप लगाया गया था और उसे पूछताछ के लिए हिरासत में लिया गया था। पढ़ें पूरी खबर
T20 World Cup Semi-Final 1: आज इंग्लैंड और न्यूजीलैंड के बीच भिड़ंत, विजेता पहुंचेगा फाइनल में
इंग्लैंड और न्यूजीलैंड के बीच आज टी20 वर्ल्ड कप 2021 का पहला सेमीफाइनल अबुधाबी में खेला जा रहा है। इस मैच के लाइव अपडेट्स और ताजा स्कोर जानें यहां। पढ़ें पूरी खबर
Sooryavanshi को खरीदने के लिए नेटफ्लिक्स ने चुकाई बड़ी कीमत, फैंस को करना होगा एक महीने इंतजार
अक्षय कुमार की फिल्म सूर्यवंशी ने बॉक्स ऑफिस में सेंचुरी लगा दी है। पांचवे दिन सूर्यवंशी ने 100 करोड़ रुपए के कलेक्शन को पार कर दिया है। अब ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स ने फिल्म के राइट्स खरीदने के लिए बड़ी कीमत चुकाई है। पढ़ें पूरी खबर