लाइव टीवी

Hindi Samachar News, 10 सितंबर : भवानीपुर उपचुनाव, मैनचेस्टर टेस्ट, UNSC में भारत की दो टूक, पढ़ें अहम खबरें

Updated Sep 10, 2021 | 17:42 IST

Hindi Samachar, 10 सितंबर: पश्चिम बंगाल की भवानीपुर सीट पर ममता बनर्जी का मुकाबबला बीजेपी प्रत्‍याशी प्रियंका टिबरेवाल से होगा। कोविड को देखते हुए भारत-इंगलैंड के बीच पांचवें टेस्‍ट मैच को रद्द कर दिया गया है।

Loading ...
10 सितंबर की बड़ी और प्रमुख खबरें

Hindi Samachar of 10 September: पश्चिम बंगाल में भवानीपुर विधानसभा सीट के लिए 30 सितंबर को उपचुनाव होना है, जहां से टीएमसी प्रत्‍याशी ममता बनर्जी ने पर्चा दाखिल कर दिया है। इस चुनाव में बीजेपी प्रत्‍याशी प्रियंका टिबरेवाल उन्‍हें टक्‍कर देंगी। उत्‍तर प्रदेश सरकार ने कृष्ण जन्मस्थल के चारों तरफ 10 वर्ग किलोमीटर का दायरा तीर्थस्थल घोषित किया है। भारत और इंग्लैंड के बीच मैनचेस्टर में होने वाले पांचवें और आखिरी टेस्ट मैच को कोरोना की वजह से रद्द कर दिया गया है। यहां पढ़ें आज (शुक्रवार, 10 सितंबर) दिनभर की अहम खबरें : 

भवानीपुर में ममता को टक्कर देंगी प्रियंका टिबरेवाल, BJP ने उतारा महिला उम्मीदवार

भवानीपुर सीट पर उपचुनाव दिलचस्प होने जा रहा है। इस सीट पर मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के खिलाफ भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने प्रियंका टिबरेवाल को उतारने का फैसला किया है। प्रियंका ने बंगाल हिंसा पीड़ितों का केस लड़ा है। पढ़ें पूरी खबर

70 KM तक दुश्मन के लिए 'काल' बन जाएगी Barak 8, रक्षा मंत्री ने IAF को सौंपी MRSAM मिसाइल

भारतीय वायु सेना (IAF) के तरकश में एक नया हथियार शामिल हुआ है। इस नए हथियार का नाम MRSAM है। मध्यम दूरी की सतह से हवा में मार करने वाली इस मिसाइल के शामिल हो जाने से वायु सेना की ताकत अब कई गुना बढ़ गई है। पढ़ें पूरी खबर

'कामकाजी महिलाओं को लेकर तालिबान, RSS की सोच एक जैसी', दिग्‍व‍िजय सिंह, शशि थरूर ने साधा निशाना

कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह और शशि थरूर ने महिलाओं को लेकर RSS प्रमुख मोहन भागवत और UP के CM योगी आदित्‍यनाथ के पुराने बयानों का हवाला देते हुए उन पर निशाना साधा है। उनका कहना है कि कामकाजी महिलाओं को लेकर तालिबान और इनकी सोच एक जैसी है। पढ़ें पूरी खबर

कृष्ण जन्मस्थली के 10 वर्ग किमी का इलाका तीर्थस्थल घोषित, यूपी सरकार का फैसला

तीर्थनगरी मथुरा को लेकर सीएम योगी आदित्यनाथ ने बड़ा फैसला किया है। कृष्ण जन्मस्थल के चारों तरफ 10 वर्ग किलोमीटर का दायरा तीर्थस्थल घोषित किया गया है, अब यहां शराब और मीट नही बिकेगा।10 वर्ग किलोमीटर के क्षेत्र में आने वाले 22 नगर निगम वार्डो को तीर्थ स्थल घोषित किया गया है। पढ़ें पूरी खबर

INDvENG: रद्द हुआ मैनचेस्टर टेस्ट, सीरीज के परिणाम के लिए भविष्य में मैच के आयोजन पर बनी बात

भारत और इंग्लैंड के बीच शुक्रवार से मैनचेस्टर में शुरू होने जा रहे पांचवें और आखिरी टेस्ट मैच को कोरोना की वजह से रद्द कर दिया गया है। लेकिन सीरीज के परिणाम पर पेंच फंसने के बाद दोबारा मैच के आयोजन पर बात बनी। पढ़ें पूरी खबर

UNSC में भारत की दो टूक- किसी देश को धमकाने के लिए ना हो अफगान जमीन का इस्तेमाल, वहां हालात बेहद नाजुक

UNSC में भारत के स्थायी प्रतिनिधि टीएस तिरुमूर्ति ने अफगानिस्तान के मौजूदा हालात पर चिंता जताई और कहा कि अफगान भूमि का इस्तेमाल किसी देश को धमकाने, हमला करने के लिए नहीं किया जाना चाहिए। पढ़ें पूरी खबर

सरकार ने रिटायर कर्मियों के DA, ग्रेच्युटी, लीव इनकैशमेंट की गणना पर जारी किया आदेश

सरकार के व्यय विभाग ने ग्रेच्युटी और लीव इनकैशमेंट की गणना के संबंध में दिनांक 07.09.2021 को एक आदेश जारी किया है। जनवरी 2020 से जून 2021 के बीच रिटायर हुए केंद्रीय कर्मचारियों में डीए लाभ लागू होने की दर को लेकर भ्रम की स्थिति थी। पढ़ें पूरी खबर

कंगना रनौत एक्टिंग छोड़ राजनीति में रखेंगी कदम! जानिए क्‍या है एक्ट्रेस का फ़्यूचर प्‍लान

तमिलनाडु की पूर्व सीएम जे जयललिता की बायोपिक में अहम भूमिका निभाने वाली कंगना रनौत ने राजनीति में आने को लेकर अपने विचार साझा किए। ये बातें उन्‍होंने एक प्रेस वार्ता में कहीं। पढ़ें पूरी खबर

Times Now Navbharat पर पढ़ें India News in Hindi, साथ ही ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।