Hindi Samachar 11 April: झारखंड के देवघर में रोपवे हादसे में अभी भी 15 लोग मुसीबत में फंसे हुए हैं। रविवार को त्रिकुट पहाड़ के ऊपर रोपवे ट्रॉली में 48 लोग फंस गए थे। आज सेना, वायुसेना और NDRF ने 32 लोगों को सुरक्षित निकाला और 1 की मौत हो गई। हादसे के फौरन बाद भी 2 लोगों की मौत हुई थी। पाकिस्तान का प्रधानमंत्री चुने जाने के बाद शाहबाज शरीफ ने कश्मीर कार्ड चला है। उन्होंने कहा कि - वो भारत से रिश्ते सुधारना चाहते हैं लेकिन कश्मीर मुद्दे का हल जरूरी है। देश के कई हिस्सों में रामनवमी के कार्यक्रमों के दौरान हिंसा देखने को मिली। झारखंड के लोहरदगा में जहां एक व्यक्ति की मौत हो गई और 12 अन्य घायल हो गए, वहीं मध्य प्रदेश के खरगौन में हिंसा के बाद कर्फ्यू लगाना पड़ा और पुलिस ने वहां 77 लोगों को गिरफ्तार किया है। यहां पढ़ें दिनभर की अहम खबरें:
पाकिस्तान के नए PM शहबाज शरीफ की मोदी से अपील- आओ कश्मीर मुद्दे को सुलझाएं, फिर मिलकर गरीबी से लड़ें
पाकिस्तान के नए प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने कहा है कि कश्मीर मुद्दे के समाधान के बिना भारत के साथ अच्छे संबंध नहीं हो सकते। उन्होंने पीएम मोदी ने कश्मीर के मुद्दे को सुलझाने की अपील की। पढ़ें पूरी खबर
पश्चिम बंगाल: नादिया में गैंग रेप के बाद नाबालिग की मौत, ममता बनर्जी ने कहा- कैसे पता चलेगा उसका रेप हुआ या वो गर्भवती थी
पश्चिम बंगाल के नादिया जिले में कथित तौर पर सामूहिक बलात्कार के बाद एक नाबालिग लड़की की मौत हो गई। मुख्य आरोपी TMC के एक पंचायत सदस्य का बेटा है। उसे गिरफ्तार कर लिया गया है। मुख्यमंत्री ने मामले की जांच की बात की है। पढ़ें पूरी खबर
झारखंड के देवघर में 32 लोगों को निकाला गया, 15 अभी भी फंसे, रेस्क्यू ऑपरेशन में जुटे एयरफोर्स के हेलीकॉप्टर
झारखंड के देवघर जिले में बाबा बैद्यनाथ मंदिर के पास त्रिकुट पहाड़ियों पर रोपवे में कई केबल कारों में टक्कर हो गई इस हादसे में कई घायल हो गए, इसे लेकर राहत और बचाव कार्य जारी है। बचाव कार्य का जिम्मा अब सेना ने ले लिया है, रविवार से फंसे 48 लोगों में से अब तक 32 लोगों को बचा लिया गया है अभी भी 15 लोग फंसे हुए है। पढ़ें पूरी खबर
खरगौन हिंसा में पत्थरबाजों पर सरकार का सख्त एक्शन, फरार दंगाइयों के घर पर चला बुलडोजर-VIDEO
मध्य प्रदेश के खरगौन शहर में रविवार को रामनवमी के जुलूस पर पथराव, कुछ वाहनों और घरों में आगजनी की घटनाओं के बाद पूरे शहर में कर्फ्यू लगा दिया गया है। और अब तक 77 लोगों को गिरफ्तार किया गया है। हिंसा के दौरान खरगौन के पुलिस अधीक्षक (एसपी) सिद्धार्थ चौधरी को गोली लगी है। और 6 पुलिसकर्मी घायल हुए हैं। पढ़ें पूरी खबर
बेशुमार दौलत के मालिक हैं एलन मस्क, जेफ बेजोस से हैं इतने अमीर
टेस्ला और स्पेस एक्स के सीईओ एलन मस्क का दुनिया के सबसे अमीर शख्स के रूप में दबदबा लगातार बना हुआ है। अमेजन के संस्थापक जेफ बेजोस और अन्य अरबपतियों के मुकाबले उनकी संपत्ती कई ज्यादा है। पढ़ें पूरी खबर
युजवेंद्र चहल के सनसनीखेज खुलासे के बाद न्यूजीलैंड के पूर्व ऑलराउंडर से पूछताछ करेगा डरहम
काउंटी टीम डरहम ने कहा है कि भारतीय लेग स्पिनर युजवेंद्र चहल द्वारा उनके मुख्य कोच जेम्स फ्रैंकलिन पर लगाये गये शारीरिक उत्पीड़न के आरोपों को लेकर वह न्यूजीलैंड के इस पूर्व तेज गेंदबाज से 'निजी तौर पर' बात करेगा। पढ़ें पूरी खबर
द कश्मीर फाइल्स के बाद ये दो फिल्में बनाएंगे विवेक अग्निहोत्री, बताएंगे रोंगटे खड़े करने वाले अनकहे सच
द कश्मीर फाइल्स ने बॉक्स ऑफिस पर करीब 250 करोड़ का कलेक्शन कर लिया है। फिल्म की सफलता के बाद अब डायरेक्टर विवेक अग्निहोत्री और प्रोड्यूसर पल्लवी जोशी ने अपनी अपकमिंग फिल्म की घोषणा कर दी है। विवेक अग्निहोत्री द कश्मीर फाइल्स की तरह ही भारत की दो कहानियां लेकर आएंगे, जिसे लोग अभी तक नहीं जानते हैं। पढ़ें पूरी खबर