लाइव टीवी

Hindi Samachar 12 अक्टूबर: घाटी में सेना ने 5 आतंकियों को किया ढेर, देश में पॉवर क्राइसिस की आशंका बरकरार

Updated Oct 12, 2021 | 20:06 IST

Hindi Samachar, 12 अक्टूबर: जम्मू कश्मीर में सेना ने अलग-अलग ऑपरेशन में पांच आतंकवादियों को ढेर कर दिया है वहीं देश में कोयला और ऊर्जा मंत्री के दावों के बावजूद संकट बरकरार है, यहां पढ़ें दिनभर की अहम खबरें

Loading ...
12 अक्टूबर की बड़ी और प्रमुख खबरें

Hindi Samachar of 12 October: दिल्ली के लक्ष्मी नगर में रमेश पार्क इलाके से एक संदिग्ध पाकिस्तानी आतंकी को गिरफ्तार किया गया है वहीं हवाई सफर को लेकर बड़ा फैसला, अब 18 अक्टूबर से पूरी यात्री क्षमता से साथ उड़ेंगी घरेलू फ्लाइट, जम्मू कश्मीर में सेना ने अलग-अलग ऑपरेशन में पांच आतंकवादियों को ढेर कर दिया है, यहां पढ़ें दिनभर (मंगलवार, 12 अक्‍टूबर) की अहम खबरें:-

जम्मू-कश्मीर एनकाउंटर में 5 आतंकी ढेर, एक ने की थी बिहार के रेहड़ी वाले की हत्या

जम्मू-कश्मीर के शोपियां जिले में मंगलवार को सुरक्षा बलों के साथ मुठभेड़ में दो आतंकवादी मारे गए। एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि दक्षिण कश्मीर के शोपियां में फीरिपोरा इलाके में आतंकवादियों की मौजूदगी की सूचना के बाद सुरक्षा बलों ने घेराबंदी कर तलाश अभियान शुरू किया था। पढ़ें पूरी खबर-

Power Crisis:कोयला और ऊर्जा मंत्री के दावों के बावजूद संकट बरकरार, क्रिटिकल हालात में 116 पॉवर प्लांट

उत्तर प्रदेश के 19 में से क़रीब 16 प्लांट्स में स्टॉक सुपर क्रिटिकल में है। बिहार के सभी 6 थर्मल पावर प्लांट सुपर क्रिटिकल पोजिशन में मध्यप्रदेश के 10 थर्मल पावर प्लांट में 5 सुपर क्रिटिकल है। पढ़ें पूरी खबर-

दिल्ली के लक्ष्मी नगर में रमेश पार्क से पाकिस्तानी आतंकी गिरफ्तार, AK 47 और जिंदा कारतूस बरामद

दिल्ली के लक्ष्मी नगर में रमेश पार्क इलाके से एक संदिग्ध पाकिस्तानी आतंकी को गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तार आतंकी का नाम मोहम्मद अशरफ है। इस इलाके में फर्जी पहचान के जरिये इस इलाके में रह रहा था। यह आतंकी पंजाब पाकिस्तान का रहने वाला है। पढ़ें पूरी खबर-

Corona Vaccine for Children: बच्चों को कोरोना वैक्सीन पर बड़ी खबर, 2 से 18 साल के बच्चों को लगेगी कोवैक्सीन

देश में दो से 18 साल के बच्चों को कोरोना का टीका लगने का रास्ता साफ हो गया है। विशेषज्ञ समिति ने देश में दो से 18 साल के बच्चों को कोवैक्सीन टीके की दो खुराक देने की इजाजत दे दी है। बच्चों को टीकाकरण की दिशा में यह बड़ा कदम है। पढ़ें पूरी खबर-

Air Travel: हवाई सफर को लेकर बड़ा फैसला, अब 18 अक्टूबर से पूरी यात्री क्षमता से साथ उड़ेंगी घरेलू फ्लाइट

नागरिक उड्डयन मंत्रालय ने एयरलाइंस कंपनियों  को लेकर बड़ी राहत दी है पहले जहां एयरलाइंस को यात्री क्षमता 85 फीसदी तक बढ़ाने की अनुमति दी गई थी अब उसको हटा लिया है मतलब अब घरेलू फ्लाइट में बिना किसी क्षमता प्रतिबंध के आराम से सफर करने का रास्ता साफ हो गया है। पढ़ें पूरी खबर-

Afghanistan: दोहा वार्ता के बाद तालिबान ने कहा- हमें मानवीय सहायता देगा अमेरिका लेकिन अभी मान्यता नहीं  

द हिल की रिपोर्ट के मुताबिक तालिबान ने कहा है कि अमेरिकी नुमाइंदों के साथ उसकी यह बैठक 'अच्छी रही' और अमेरिका, अफगानिस्तान को मानवीय सहायता देने पर राजी हुआ। पढ़ें पूरी खबर-

'आईपीएल में इससे खराब कुछ नहीं देखा', विराट कोहली के फैसले पर गौतम गंभीर ने जमकर निकाली भड़ास

भारतीय टीम के पूर्व ओपनर गौतम गंभीर ने कहा कि कोलकाता नाइटराइडर्स के खिलाफ सोमवार को डेनियल क्रिश्चियन के 22 रन का ओवर उन्‍होंने आईपीएल मैच में सबसे खराब देखा है। आईपीएल 2021 के एलिमिनेटर मैच में डान क्रिश्चियन द्वारा डाले 12वें ओवर में सुनील नरेन ने तीन छक्‍के जमाकर मैच का नक्‍शा बदलकर रख दिया था। पढ़ें पूरी खबर-

बॉलीवुड में भेदभाव पर बोले नवाजुद्दीन सिद्दीकी, कहा नेपोट‍िज्‍म से ज्‍यादा रंगभेद की श‍िकार है इंडस्‍ट्री

Racism In Bollywood: नवाजुद्दीन सिद्दीकी ने बॉलीवुड में अपना एक अलग मुकाम हासिल किया है, लेकिन यहां तक पहुंचने में उनका सफर मुश्किलभरा रहा है। उन्‍होंने एक इंटरव्‍यू में इंडस्ट्री में मौजूद भेदभाव के बारे में बात की। पढ़ें पूरी खबर-

महज इन दो चीजों को खाकर 34 साल से जिंदा है ये महिला, सब्जियों को देखते ही हाथ-पैर पड़ जाते ठंडे!

नॉर्थ यॉर्कशायर की रहने वाली 34 साल की इस महिला का नाम शार्लेट व्हिटल है। जो फूड फोबिया की शिकार हैं। शार्लेट का कहना है कि जब भी वह सुपरमार्केट जाती हैं तो सब्जी वाले काउंटर से काफी दूर रहती हैं। क्योंकि, उन्हें सब्जियों से काफी डर लगता है। पढ़ें पूरी खबर-
 

Times Now Navbharat पर पढ़ें India News in Hindi, साथ ही ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।