लाइव टीवी

Hindi Samachar 13 अक्टूबर: पूर्व पीएम मनमोहन सिंह एम्स में भर्ती, आर्यन खान को नहीं मिली राहत

Updated Oct 13, 2021 | 19:20 IST

Hindi Samachar, 13 अक्टूबर: तबीयत खराब होने की वजह से पूर्व पीएम मनमोहन सिंह को एम्स में भर्ती कराया गया है, इसके साथ ही आर्यन खान की जमानत पर सुनवाई गुरुवार के लिए टल गई है। यहां पढ़ें दिनभर की अहम खबरें

Loading ...
13 अक्टूबर की बड़ी और प्रमुख खबरें

Hindi Samachar of 13 October: दिन भर की तमाम हलचलों को एक पन्ने पर समेटने की कोशिश में कुछ अहम खबरों पर खास नजर। पूर्व पीएम डॉ मनमोहन सिंह की तबीयत नासाज होने पर उन्हें एम्स में भर्ती कराया गया है तो ड्रग्स केस में सेशंस कोर्ट में गरमागरम बहस के बीच आर्यन खान को आज की रात जेल में गुजारनी होगी। उनकी जमानत याचिका पर सुनवाई गुरुवार तक के लिए टाल दी गई है। यहां पढ़ें दिनभर (बुधवार, 13 अक्‍टूबर) की अहम खबरें:-


पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह की तबीयत बिगड़ी, AIIMS में भर्ती

पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह की तबीयत खराब होने से उन्हें एम्स में भर्ती कराया गया है। डॉक्टर नीतीश नायक की देख रेख में उनका इलाज चल रहा है। सिंह दो हफ्ते पहले 26 सितंबर को 89 साल के हुए। पढ़ें पूरी खबर

आर्यन खान को राहत नहीं, जमानत पर सुनवाई गुरुवार तक टली

क्रूज ड्रग केस में आर्यन खान की जमानत अर्जी पर एनडीपीएस कोर्ट ने सुनवाई गुरुवार तक के लिए टल गई है। इसका अर्थ यह है कि आर्यन खान को अभी ऑथर रोड जेल में ही रहना होगा। दोनों पक्षों ने एक दूसरे के खिलाफ वाद प्रतिवाद किया। बुधवार को नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (NCB) ने अपना जवाब दाखिल किया। एनसीबी ने अपने जवाब में कहा कि आरोपियों को यदि जमानत मिलती है तो वे बाहर जाकर साक्ष्यों को प्रभावित कर सकते हैं। पढ़ें पूरी खबर

Tral Encounter: जैश ए मोहम्मद का टॉप कमांडर शाम सोफी मारा गया, सुरक्षाबलों को बड़ी कामयाबी

जम्मू-कश्मीर में आतंकियों के खिलाफ सुरक्षाबलों की मुहिम जारी है। हाल ही में जिस तरह से घाटी में आतंरी वारदातों में इजाफा हुआ है उसके बाद सुरक्षाबलों ने अपने अभियान को और तेज किया है, उसी क्रम में त्राल इलाके में जैश- ए- मोहम्मद का टॉप कंमांडर शाम सोफी मारा गया है। अवंतीपोरा के त्राल इलाके के तिलवानी मोहल्ला में चल रही मुठभेड़ के दौरान एक अज्ञात आतंकवादी को ढेर कर दिया गया है। ऑपरेशन अभी भी जारी है। जम्मू-कश्मीर पुलिस के मुताबिक पुख्ता जानकारी के बाद ऑपरेशन को अंजाम दिया जा रहा है। पढ़ें पूरी खबर

PM मोदी ने लॉन्च की 'गतिशक्ति' योजना, बोले-21वीं सदी के भारत को ताकत देगा यह प्लान

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार को प्रगति मैदान में 'गतिशक्ति-राष्ट्रीय मास्टर प्लान' की शुरुआत की। इस योजना के तहत सरकार के 16 मंत्रालय एक पोर्टल से जुड़ेंगे। इससे सभी मंत्रालय एक-दूसरे के काम पर नजर रख सकेंगे। इस योजना से बुनियादी संरचना विकास से जुड़े कार्यक्रमों में तेजी आएगी। सरकार इस योजना पर 100 लाख करोड़ रुपए खर्च कर रही है।  पढ़ें पूरी खबर

आरएसएस पर छत्तीसगढ़ के सीएम भूपेश बघेल का विवादित बयान, नक्सलियों की तरह नियंत्रित होते हैं संघी

मंगलवार को वीर सावरकर पर एक किताब वीर सावरकर- द मैन हु कैन प्रिवेंटेड पार्टिशन का विमोचन किया गया जिसमें रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह शामिल हुए। विमोचन के अवसर पर उन्होंने कहा कि वीर सावरकर को खास विचारधारा के साथ बदनाम किया गया। सच तो यह है कि जिस मर्सी पिटिशन का जिक्र किया जाता है उसके लिए महात्मा गांधी ने कहा था। अब इस बयान के बाद सियासत गरमा गई। सियासी तवे पर बयानों की रोटी को फुलाने का काम छत्तीसगढ़ के सीएम भूपेश बघेल ने किया। पढ़ें पूरी खबर

टी20 वर्ल्ड कप की भारतीय टीम में हुआ बदलाव, अक्षर की जगह ये खिलाड़ी हुआ शामिल

17 अक्टूबर से भारत की मेजबानी में यूएई और ओमान में आयोजित होने जा रहे टी20 वर्ल्ड कप के लिए भारतीय टीम में एक बड़ा बदलाव किया गया है। बांए हाथ के स्पिन ऑलराउंडर अक्षर पटेल की जगह शार्दुल ठाकुर को 15 सदस्यीय मुख्य दल में शामिल किया गया है। वहीं अक्षर को स्टैंडबाई प्लेयर्स के साथ शामिल किया गया है। अक्षर पटेल अपने प्रदर्शन से आईपीएल में ज्यादा प्रभावित नहीं कर सके। ऐसे में बैकअप प्लेयर के रूप में टी20 वर्ल्ड कप की टीम में शामिल किए गए शार्दुल ठाकुर को 15 सदस्यीय दल में शामिल करने का फैसला बीसीसीआई ने लिया है। पढ़ें पूरी खबर

माही विज ने किया जय भानुशाली का बचाव, लिखा- 'लड़कियां दे रही हैं ज्यादा गाली, जय को किया जा रहा है हाइलाइट'

बिग बॉस सीजन 15 में जय भानुशाली और प्रतीक सहजपाल के रिश्ते पहले दिन से ही खराब हो गए थे। मंगलवार को टेलिकास्ट हुए एपिसोड में जय भानुशाली ने एक बार फिर प्रतीक को भद्दी गाली दी। इसके बाद प्रतीक खुद को रोक नहीं पाए। अब जय भानुशाली की वाइफ माही विज ने अपने पति का सपोर्ट किया है। माही विज ने अपने सोशल मीडिया पर लिखा, 'लड़कियां लड़कों से ज्यादा गालियां बक रही हैं। एक दूसरे के बाल खींच रही हैं। आज के लाइव में ये सब दिखाया गया।' माही विज ने अपने अगले ट्वीट में लिखा, 'ईशान ने ही भी प्रतीक को गाली दी। लड़कियां भी गालिया दे रही हैं। पढ़ें पूरी खबर

Times Now Navbharat पर पढ़ें India News in Hindi, साथ ही ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।