लाइव टीवी

Hindi Samachar 14 अगस्त: इंद्रेश कुमार बोले- बापू की भूल से हुआ देश का बंटवारा, देवेंद्र फडणवीस को मिला गृह और वित्त विभाग

Updated Aug 14, 2022 | 19:22 IST

Hindi Samachar 14 August, 2022: भारतीय खिलाड़ियों ने बर्मिंघम में राष्ट्रमंडल खेलों में शानदार प्रदर्शन के लिये प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा सम्मानित किये जाने पर खुशी और आभार व्यक्त किया जिसमें निकहत जरीन ने उन्हें मुक्केबाजी ‘ग्लव्ज’ और स्प्रिंटर हिमा दास ने पारपंरिक असमी गमछा उपहार में दिया। यहां पढ़ें दिन भर की अहम खबरें।

Loading ...
Hindi Samachar 14 अगस्त: आज के प्रमुख समाचार, बड़ी खबरें।

Hindi Samachar 14 August: 75वें स्वतंत्रता दिवससे पहले 1947 में हुए बंटवारे को लेकर सियासी घमासान शुरू हो गया है। जहां एक तरफ बीजेपी ने वीडियो ट्वीट कर कांग्रेस पर कई सवाल खड़े किए हैं तो वहीं दूसरी तरफ बंटवारे को लेकर आरएसएस नेता इंद्रेश कुमार ने भी सवाल उठाए हैं। इंद्रेश कुमार ने कहा कि अगर बातचीत के लिए सरदार पटेल और सुभाष चंद्र बोस को  ADC चुना होता तो बंटवारा टाला जा सकता था। उधर महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने रविवार को उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस को अहम गृह विभाग आवंटित कर दिया। नौ अगस्त को 18 मंत्रियों को शामिल कर अपनी दो सदस्यीय मंत्रिपरिषद का विस्तार करने वाले शिंदे ने शहरी विकास विभाग अपने पास रखा है। वहीं दिग्गज शेयर निवेशक और अरबपति व्यवसायी राकेश झुनझुनवाला का निधन हो गया है। झुनझुनवाला ने 62 साल की उम्र में ली अंतिम सांस ली। यहां पढ़ें दिनभर की अहम खबरें:- 

1947 के विभाजन को लेकर सियासी बवाल, RSS नेता इंद्रेश कुमार बोले- बापू की भूल से हुआ देश का बंटवारा

75th independence day से पहले 1947 में हुए बंटवारे को लेकर सियासी घमासान शुरू हो गया है। जहां एक तरफ बीजेपी (BJP) ने Video Tweet कर Congress पर कई सवाल खड़े किए हैं तो वहीं दूसरी तरफ बंटवारे को लेकर RSS नेता इंद्रेश कुमार ने भी सवाल उठाए हैं। इंद्रेश कुमार ने कहा कि अगर बातचीत के लिए सरदार पटेल और सुभाष चंद्र बोस को  ADC चुना होता तो बंटवारा टाला जा सकता था। पढ़ें पूरी खबर

Rakesh Jhunjhunwala Passes Away: दिग्गज निवेशक एवं शेयर व्यापारी राकेश झुनझुनवाला का निधन, PM मोदी ने जताया दुख

दिग्गज शेयर निवेशक और अरबपति व्यवसायी राकेश झुनझुनवाला का निधन हो गया है। झुनझुनवाला ने 62 साल की उम्र में ली अंतिम सांस ली। मुंबई के ब्रीच कैंडी अस्पताल ने उनके निधन की पुष्टि की है। अस्पताल के सूत्रों के अनुसार, वह पिछले कुछ दिनों से ठीक नहीं चल रहे थे और आज मुंबई के ब्रीच कैंडी अस्पताल में उन्होंने अंतिम सांस ली। कुछ दिन पहले ही उन्होंने अकासा एयरलाइंस की शुरुआत की थी। झुनझुनवाला के निधन की खबर सुनकर हर कोई स्तब्ध है। पढ़ें पूरी खबर

Maharashtra Ministers: डिप्टी सीएम देवेंद्र फडणवीस को गृह और वित्त विभाग, महाराष्ट्र में हो गया मंत्रियों के विभागों का बंटवार

महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने रविवार को उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस को अहम गृह विभाग आवंटित कर दिया। नौ अगस्त को 18 मंत्रियों को शामिल कर अपनी दो सदस्यीय मंत्रिपरिषद का विस्तार करने वाले शिंदे ने शहरी विकास विभाग अपने पास रखा है। मुख्यमंत्री कार्यालय द्वारा जारी एक बयान में कहा गया कि फडणवीस वित्त और योजना विभाग भी संभालेंगे तथा भारतीय जनता पार्टी (BJP) के ही राधाकृष्ण विखे पाटिल नए राजस्व मंत्री होंगे। पढ़ें पूरी खबर

Gyanvapi पर Kashi में संतों की बड़ी बैठक, देशभर में आंदोलन खड़ा करने की तैयारी

Gyanvapi Masjid Survey Dispute को लेकर अदालती लड़ाई चल रही है। Varanasi की जिला जज अदालत में इस मामले की सुनवाई हो रही है। इन सब के बीच में वाराणसी में देश के संतों की बड़ी बैठक हो रही है। बैठक में संतों ने कांग्रेस (Congress) और All India Muslim Personal Law Board को लेकर कई गंभीर आरोप लगाए हैं।  बैठक में ज्ञानवापी को लेकर आंदोलन को लेकर भी चर्चा की गई। संतों ने आरोप लगाया कि कांग्रेस इस मुद्दे पर राजनीति कर रही है।ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड पर भी सवाल खड़े किए गए। इसके अलावा संतों ने तिरंगा यात्रा भी निकाली और नूपुर शर्मा प्रकरण में देश में बने माहौल पर भी चिंता जताई। पढ़ें पूरी खबर

Imran Khan News: भारतीय विदेश मंत्री एस जयशंकर के मुरीद हुए इमरान खान, दिल खोलकर की तारीफ; देखें वीडियो

सत्ता से बाहर होने के बाद इमरान खान कई मौकों पर भारत सरकार की तारीफ कर चुके हैं। अब एक बार फिर उन्होंने भारतीय विदेश मंत्री एस जयशंकर की लाखों पाकिस्तानियों के सामने जमकर तारीफ की है। लाहौर में एक रैली के दौरान इमरान ने भारत की आजाद सोच की तारीफ की है। इमरान ने अपने मंच से विदेश मंत्री एस जयशंकर का बयान सुनवाया और भारत की विदेश नीति की तारीफ की। इस दौरान उन्होंने शहबाज शरीफ की सरकार  की जमकर आलोचना की। पढ़ें पूरी खबर

पीएम मोदी को भारतीय एथलीट्स से मिले तोहफे, निकहत जरीन ने बॉक्सिंग ग्लव्ज और हिमा दास ने दिया ये स्पेशल गिफ्ट

भारतीय खिलाड़ियों ने बर्मिंघम में राष्ट्रमंडल खेलों में शानदार प्रदर्शन के लिये प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा सम्मानित किये जाने पर खुशी और आभार व्यक्त किया जिसमें निकहत जरीन ने उन्हें मुक्केबाजी ‘ग्लव्ज’ और स्प्रिंटर हिमा दास ने पारपंरिक असमी गमछा उपहार में दिया। मोदी ने शनिवार को अपने निवास पर भारतीय दल की मेजबानी की और खिलाड़ियों को सम्मानित किया। भारतीय खिलाड़ियों ने बर्मिंघम में शानदार प्रदर्शन करते हुए 61 पदक हासिल किये जिसमें 22 स्वर्ण, 16 रजत और 23 कांस्य पदक शामिल हैं। पढ़ें पूरी खबर

ऋतिक रोशन ने किया आमिर खान की फिल्म लाल सिंह चड्ढा का सपोर्ट, बोले- शानदार फिल्म को देखना मिस न करें

आमिर खान की फिल्म लाल सिंह चड्ढा को लेकर लगातार विरोध जारी है।सोशल मीडिया से लेकर सड़क तक फिल्म को बायकॉट करने की मांग हो रही है। नेगेटिव पब्लिसिटी का असर फिल्म के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन पर साफ नजर आ रहा है। आमिर खान की फिल्म के सपोर्ट में बॉलीवुड के हैंडसम हंक ऋतिक रोशन आए हैं। एक्टर ने लाल सिंह चड्ढा की तारीफ करते हुए ट्वीट किया है। इसी के साथ उन्होंने लोगों से फिल्म देखने की अपील की है। ऋतिक के ट्वीट पर करीना कपूर ने भी रिएक्ट किया है। पढ़ें पूरी खबर

Times Now Navbharat पर पढ़ें India News in Hindi, साथ ही ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।