लाइव टीवी

Hindi Samachar 14 सितंबर:  SCO Summit के मंच पर PM मोदी पुतिन से मिलेंगे!, गोवा कांग्रेस के आठ विधायक बीजेपी में शामिल

Updated Sep 14, 2022 | 20:43 IST

Hindi Samachar 14 September:समाजवादी पार्टी (सपा) के सीनियर नेता आजम खान की अचानक तबीयत बिगड़ गई।जम्मू-कश्मीर के पुंछ में भीषण हादसे में 11 की मौत हो गई है और 25 घायल हैं, यहां पढ़ें दिन भर की अहम खबरें।

Loading ...
Hindi Samachar 14 सितंबर: आज के प्रमुख समाचार, बड़ी खबरें

Hindi Samachar 14 September:प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) की शंघाई सहयोग संगठन शिखर सम्मेलन (SCO Summit) में पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान (Pakistan) के पीएम शहबाज शरीफ (Shehbaz Sharif) से भेंट हो सकती है। एक तरफ राहुल गांधी पार्टी को मजबूत करने के लिए भारत जोड़ो यात्रा (Bharat Jodo Yatra) निकाल रहे हैं, तो वहीं दूसरी तरफ गोवा में कांग्रेस को एक बार फिर से बड़ा झटका लगने वाला है। एशिया के सबसे अमीर व्यक्ति अडानी ग्रुप के चेयरमैन गौतम अडानी (Gautam Adani) जल्द ही दुनिया के दूसरे सबसे अमीर बन सकते हैं। वह दुनिया के दूसरे नंबर अमीर व्यक्ति अमेजन (Amazon ) के संस्थापक जेफ बेजोस (Jeff Bezos) को पछाड़ सकते हैं, यहां पढ़ें दिनभर की अहम खबरें:

SCO Summit के मंच पर 3 साल बाद PM मोदी रखेंगे कदमः पुतिन से मिलेंगे! शहबाज शरीफ-शी जिंगपिंग से भी हो सकता है सामना

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) की शंघाई सहयोग संगठन शिखर सम्मेलन (SCO Summit) में पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान (Pakistan) के पीएम शहबाज शरीफ (Shehbaz Sharif) से भेंट हो सकती है। भारतीय पीएम इस दौरान दौरान चीनी (China) राष्ट्रपति शी जिंगपिंग (Xi Jinping) और रूसी (Russia) राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन (Vladimir Putin) से भी मिल सकते हैं। पढ़ें पूरी खबर-

Goa Congress MLA: इधर 'भारत जोड़' रहे राहुल, उधर टूट रही कांग्रेस, 11 में 8 विधायक BJP में हुए शामिल

एक तरफ राहुल गांधी पार्टी को मजबूत करने के लिए भारत जोड़ो यात्रा (Bharat Jodo Yatra) निकाल रहे हैं, तो वहीं दूसरी तरफ गोवा में कांग्रेस को एक बार फिर से बड़ा झटका लगने वाला है। जिसकी आशंका पिछले दो महीने से जताई जा रही थी, अब वो सच हो गई है। कांग्रेस के आठ विधायक बीजेपी में शामिल हो गए हैं। पढ़ें पूरी खबर-

SP नेता Azam Khan की बिगड़ी तबीयत! दिल का दौरा पड़ने के बाद ICU में

समाजवादी पार्टी (सपा) के सीनियर नेता आजम खान की अचानक तबीयत बिगड़ गई। बुधवार (14 सितंबर, 2022) सुबह सूत्रों के हवाले से मीडिया रिपोर्ट्स में बताया गया कि उन्हें दिल का दौरा (हार्ट अटैक) पड़ा। पढ़ें पूरी खबर-

Poonch Accident News: जम्मू-कश्मीर के पुंछ में भीषण हादसा, खाई में गिरी बस, 11 की मौत

जम्मू-कश्मीर के पुंछ में भीषण हादसे में 11 की मौत हो गई है और 25 घायल हैं। मंडी तहसीलदार शहजाद लतीफ के मुताबिक सवजियान इलाके में मिनी बस का हादसा हो गया. सेना का बचाव अभियान जारी है। कई घायलों को मंडी के अस्पताल में भर्ती कराया गया। इस बीच जम्मू कश्मीर सरकार ने पीड़ित परिवारों को पांच लाख रुपए मुआवजे का ऐलान किया है। पढ़ें पूरी खबर-

गौतम अडानी जल्द बन सकते हैं दुनिया के दूसरे सबसे अमीर आदमी, अमेजन के मालिक जेफ बेजोस को ऐसे देंगे मात

एशिया के सबसे अमीर व्यक्ति अडानी ग्रुप के चेयरमैन गौतम अडानी (Gautam Adani) जल्द ही दुनिया के दूसरे सबसे अमीर बन सकते हैं। वह दुनिया के दूसरे नंबर अमीर व्यक्ति अमेजन (Amazon ) के संस्थापक जेफ बेजोस (Jeff Bezos) को पछाड़ सकते हैं। बेजोस को एक दिन में 9.84 अरब डॉलर (करीब 80,000 करोड़ रुपए) का नुकसान होने के बाद दो अरबपतियों की कुल संपत्ति के बीच का अंतर अब सिर्फ 3 अरब डॉलर है। पढ़ें पूरी खबर-

SCO Meeting: मोदी-जिनपिंग की सुर्खियों के बीच ईरान की एंट्री,जानें भारत के लिए क्यों अहम

शंघाई सहयोग संगठन (SCO) का सम्मेलन 15 सितंबर से शुरू हो रहा है। इस सम्मेलन में दुनिया के तीन दिग्गज देशों के प्रमुख करीब तीन साल बाद एक-दूसरे के आमने-सामने होंगे। लेकिन यह तीनों देश सामान्य परिस्थितियों में नहीं मिल रहे हैं। एक तरफ रूस के राष्ट्रपति पुतिन, लंबे खिचे यूक्रेन युद्ध से दबाव में हैं, तो दूसरी तरह चीन के राष्ट्पति शी जिनपिंग ताइवान विवाद और भारत के साथ रिश्तों के लेकर सवालों के घेरे में हैं। पढ़ें पूरी खबर-

क्या उर्मिला मातोंडकर के घर आई नन्ही परी? फैंस दे रहे हैं एक्ट्रेस को मां बनने की बधाई

बॉलीवुड एक्ट्रेस उर्मिला मातोंडकर एक बार फिर चर्चा में छाई हुई हैं। एक्ट्रेस इस बार अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर सुर्खियों में हैं। एक्ट्रेस के पति बिजनेसमैन मोहसिन अख्तर (Mohsin Akhtar) ने अपने इंस्टाग्राम पर एर फोटो शेयर की है। फोटो में मोहसिन एक छोटी बच्ची के साथ नजर आ रहे हैं। इस फोटो को शेयर करते हुए मोहसिन ने लिखा, छोटी राजकुमारी। पढ़ें पूरी खबर-

Robin Uthappa Retirement: दिग्गज क्रिकेटर रॉबिन उथप्पा ने भावुक संदेश के साथ क्रिकेट को कहा अलविदा

कुछ ही दिन पहले पूर्व भारतीय क्रिकेटर और आईपीएल में चेन्नई सुपर किंग्स के लिए खेल चुके सुरेश रैना ने क्रिकेट के सभी प्रारूपों को अलविदा कहा था। अब उन्हीं की राह पर चलते हुए टीम इंडिया और सीएसके के दिग्गज धुरंधर बल्लेबाज रॉबिन उथप्पा ने भी क्रिकेट के सभी फॉर्मेट से रिटायर होने का फैसला सुना दिया है। पढ़ें पूरी खबर-

Times Now Navbharat पर पढ़ें India News in Hindi, साथ ही ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।