लाइव टीवी

Hindi Samachar 15 जनवरी: कोविड के बीच रैलियों, रोड शो पर 22 जनवरी तक रोक, विराट कोहली ने छोड़ी टेस्ट टीम की कप्तानी, पढ़ें अहम खबरें

Updated Jan 15, 2022 | 19:46 IST

Hindi Samachar 15 January: पांच राज्‍यों में विधानसभा चुनाव के लिए जारी सियासी सरगर्मियों के बीच चुनाव आयोग ने 22 जनवरी तक चुनाव वाले राज्‍यों में रैलियों और रोड शो पर रोक बढ़ा दी है। विराट कोहली ने अब टेस्‍ट टीम की कप्‍तानी भी छोड़ने का ऐलान किया है। यहां पढ़ें दिनभर की अहम खबरें :

Loading ...
Hindi Samachar 15 जनवरी

Hindi Samachar 15 January: यूपी सहित पांच राज्‍यों में विधानसभा चुनाव और कोविड के मद्देनजर चुनाव आयोग ने रैलियों और रोड शो पर रोक 22 जनवरी तक के लिए बढ़ा दी है। यूपी में बीजेपी ने सीएम योगी आदित्‍यनाथ को गोरखपुर सदर सीट से अपना उम्‍मीदवार बनाया है। उनके अयोध्‍या से चुनाव लड़ने की चर्चाओं के बीच बीजेपी ने 57 उम्‍मीदवारों की लिस्‍ट जारी की है, जिससे सीएम योगी के गोरखपुर सदर सीट से चुनाव लड़ने की पुष्टि हुई। विराट कोहली ने भारतीय टेस्‍ट टीम की कप्‍तानी छोड़ने का ऐलान किया है। यहां पढ़ें दिनभर की अहम खबरें :

UP की सबसे हॉट सीट गोरखपुद सदर से BJP ने CM योगी आदित्यनाथ को बनाया उम्मीदवार, देखें 57 उम्‍मीदवारों की लिस्‍ट

यूपी विधानसभा चुनाव के लिए बीजेपी ने अपने 57 उम्‍मीदवारों की लिस्‍ट जारी कर दी है, जिसमें सीएम योगी को गोरखपुर सदर सीट से चुनाव पैदान में उतारा गया है। लिस्ट जारी किये जाने से पहले यूपी बीजेपी प्रभारी धर्मेंद्र प्रधान ने कहा कि प्रदेश में गुंडाराज खत्म हुआ। योगी राज में कानून का राज स्थापित है। यूपी में योगी सरकार ने विकास किया है उम्मीद है कि एक बार फिर हम 300 सीटों पर जीत हासिल करेंगे। पढ़ें पूरी खबर

चुनाव आयोग ने 22 जनवरी तक बढ़ाई रैलियों, रोड शो पर रोक, इंडोर मीटिंग के लिए जारी की नई गाइडलाइंस

कोविड-19 के बढ़ते मामलों के बीच निर्वाचन आयोग ने उन राज्‍यों में रैलियों और रोड शो पर रोक 22 जनवरी तक बढ़ा दी है, जहां विधानसभा चुनाव होने हैं। साथ ही इंडोर मीटिंग को लेकर नई गाइडलाइंस भी जारी की है। इससे पहले चुनाव आयोग ने विधानसभा चुनाव वाले राज्‍यों में रैलियों और रोड शो पर 15 जनवरी तक रोक लगाई थी, जिसकी आज समीक्षा की गई। पढ़ें पूरी खबर

BIG BREAKING: विराट कोहली ने छोड़ी टेस्ट टीम की भी कप्तानी 

विराट कोहली ने बड़ा फैसला करते हुए भारत की टेस्ट टीम की कप्तानी भी छोड़ने का ऐलान किया है। शुक्रवार को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ केपटाउन टेस्ट में 7 विकेट से हार के साथ भारतीय टीम ने 1-2 अंतर से सीरीज गंवा दी थी। ऐसे में इसके एक दिन बाद उन्होंने टेस्ट टीम की कप्तानी से भी इस्तीफा दे दिया। पढ़ें पूरी खबर

'हमारे धैर्य को परखने की गलती न करें', सेना प्रमुख का चीन, पाकिस्‍तान को कड़ा संदेश

सेना प्रमुख एमएम नरवणे ने शनिवार को इंडियन आर्मी डे पर आयोजित परेड को संबोधित करते हुए चीन और पाकिस्‍तान को स्‍पष्‍ट संदेश दिया। चीन को लेकर उन्‍होंने कहा कि सीमा पर यथास्थिति में बदलाव की कोई भी कोशिश सफल नहीं होने दी जाएगी तो पाकिस्‍तान को भी आतंकवाद के मसले पर आड़े हाथों लिया। पढ़ें पूरी खबर

Punjab: कांग्रेस ने जारी की उम्मीदवारों की सूची, जानें कहां से चुनाव लड़ेंगे CM चन्नी और सिद्धू

कांग्रेस ने पंजाब विधानसभा चुनाव के लिए 86 सीटों पर उम्मीदवारों की सूची जारी कर दी है। मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी चमकौर साहिब से चुनाव लड़ेंगे। वहीं प्रदेश अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू अमृतसर पूर्व से चुनाव लड़ेंगे। कादियान से प्रताप सिंह बाजवा और मानसा से गायक सिद्धू मूसेवाला चुनाव लड़ेंगे। सोनू सूद की बहन मालविका सूद मोगा से चुनाव लड़ेंगी। पढ़ें पूरी खबर

गणतंत्र दिवस की शुरुआत अब 24 जनवरी की जगह 23 जनवरी से, यह है वजह

गणतंत्र दिवस समारोह की शुरुआत अब हर साल 24 जनवरी के बजाय 23 जनवरी को शुरू होगी ताकि स्वतंत्रता सेनानी सुभाष चंद्र बोस की जयंती इसमें शामिल की जा सके। उन्होंने बताया कि यह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सरकार के रुख के अनकूल है जो भारत के इतिहास और संस्कृति के अहम पहलुओं को मनाने पर ध्यान केंद्रित कर रही है। पढ़ें पूरी खबर

Uttar Pradesh: BSP ने जारी की 53 उम्मीदवारों की पहली लिस्ट, मायावती ने किया दावा- बनेगी हमारी सरकार

बहुजन समाज पार्टी (BSP) प्रमुख मायावती ने कहा है कि बीएसपी उत्तर प्रदेश में फिर से सरकार बनाएगी। बसपा को रोकने के लिए साजिश रची जा रही। हम हर जाति, हर धर्म और हर वर्ग के लिए काम करेंगे। यूपी की बिगड़ी कानून व्यवस्था को सुधारा जाएगा। सर्वजन हिताय, सर्वजन सुखाय की नीति पर काम करेंगे। 2022 दलितों के लिए उम्मीद की नई किरण है। पढ़ें पूरी खबर

ICU में कुछ और दिन रहेंगी कोविड-19 से जंग लड़ रहीं लता मंगेशकर, डॉक्टर ने कहा 'उनके लिए प्रार्थना करें'

स्वर कोकिला लता मंगेशकर (Lata Mangeshkar) पिछले हफ्ते कोरोना से संक्रमित पाई गई थीं, जिसके बाद उन्हें मुंबई के ब्रीच कैंडी अस्पताल में भर्ती करवाया गया था (Lata Mangeshkar Corona Positive)। लता मंगेशकर फिलहाल इंटेंसिव केयर यूनिट (आईसीयू) में भर्ती हैं और एक्सपर्ट डॉक्टर्स उनका इलाज कर रहे हैं। पढ़ें पूरी खबर

Times Now Navbharat पर पढ़ें India News in Hindi, साथ ही ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।