लाइव टीवी

Hindi Samachar 16 जनवरी: कोविड टीकाकरण के 1 साल, BCCI ने Virat Kohli को बताया बेहतरीन कप्‍तान, पढ़ें दिनभर की अहम खबरें

Updated Jan 16, 2022 | 19:49 IST

Hindi Samachar 16 January: देशभर में कोविड-19 टीकाकरण अभियान को एक साल पूरा हो गया है। कोविड के एक बार फिर देशभर में 2.71 लाख से अधिक केस 24 घंटों में दर्ज किए गए। कप्‍तान पद से हटने के बाद BCCI ने विराट कोहली को बेहतरीन कप्तानों में से एक बताया है। यहां पढ़ें दिनभर की अहम खबरें :

Loading ...
Hindi Samachar 16 जनवरी

Hindi Samachar 16 January: देश में आज कोरोना वायरस के 2,71,202 नए मामले सामने आए हैं। पिछले 24 घंटों में देश में 314 मौतें भी हुई हैं। देश में कोरोना वायरस के खिलाफ शुरू हुए टीकाकरण अभियान को आज एक साल पूरा हो गया है। इस एक साल के दौरान टीके की करीब 156.76 करोड़ खुराकें दी गई हैं। विराट कोहली के कप्तान पद से हटने के एक दिन बाद भारतीय क्रिकेट बोर्ड (बीसीसीआई) ने उन्हें 'सबसे बेहतरीन कप्तानों में से एक' करार देते हुए रविवार को कहा कि यह उनका व्यक्तिगत फैसला है। यहां पढ़ें दिनभर की अहम खबरें :

फिर बढ़े कोरोना केस, 2 लाख 71 हजार से ज्यादा नए केस, 24 घंटों में 314 मौतें, Omicron के मामले 7743 हुए

देश में आज कोरोना वायरस के 2,71,202 नए मामले सामने आए हैं। पिछले 24 घंटों में देश में 314 मौतें भी हुई हैं। सक्रिय मामलों की संख्या 15 लाख के पार चली गई है। वर्तमान में देश में कोविड 19 के 15,50,377 एक्टिव केस हैं। 24 घंटे में 1,38,331 मरीज ठीक भी हुए हैं। देश में संक्रमण दर बढ़कर 16.28% हो गई है। कल से 2369 नए मामले सामने आए हैं। वहीं ओमीक्रोन वेरिएंट की बात करें तो इसके मरीज बढ़कर 7743 हो गए हैं। पढ़ें पूरी खबर

टीकाकरण अभियान को एक साल; स्वास्थ्य मंत्री ने बताया दुनिया में सबसे सफल, PM मोदी ने कहा- कोविड के खिलाफ ताकत मिली

देश में कोरोना वायरस के खिलाफ शुरू हुए टीकाकरण अभियान को आज एक साल पूरा हो गया है। इस एक साल के दौरान टीके की करीब 156.76 करोड़ खुराकें दी गई हैं। स्वास्थ्य मंत्रालय के अधिकारियों के मुताबिक, करीब 92 प्रतिशत वयस्क आबादी को कम से कम एक खुराक मिल गई है जबकि करीब 68 प्रतिशत का टीकाकरण पूर्ण हो चुका है। पढ़ें पूरी खबर

BCCI ने Virat Kohli को सबसे बेहतरीन कप्‍तानों में से एक बताया, कहा- युगों में पैदा होता है ऐसा क्रिकेटर

विराट कोहली के कप्तान पद से हटने के एक दिन बाद भारतीय क्रिकेट बोर्ड (बीसीसीआई) ने उन्हें 'सबसे बेहतरीन कप्तानों में से एक' करार देते हुए रविवार को कहा कि यह उनका व्यक्तिगत फैसला है, जिसका क्रिकेट संस्था सम्मान करती है। कोहली ने शनिवार को भारत के सबसे सफल कप्तान के रूप में सात साल के अपने कप्तानी करियर का अंत कर दिया था। पढ़ें पूरी खबर

Punjab: तो टिकट बांटने में सिद्धू की चली? भाई नौकरी छोड़कर आया लेकिन टिकट नहीं दिला सके सीएम चन्नी

कांग्रेस ने पंजाब विधानसभा चुनाव के लिए शनिवार को 86 उम्मीदवारों की अपनी पहली लिस्ट जारी की। इस लिस्ट में मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी, पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू, उप मुख्यमंत्री सुखजिंदर रंधावा और ओ पी सोनी का नाम भी शामिल हैं। इस बीच चन्नी के भाई डॉ. मनोहर सिंह जो वीआरएस लेकर आए थे उन्हें तक टिकट नहीं मिल सका। पढ़ें पूरी खबर

BJP से बोले अखिलेश यादव- जिसका टिकट काटना चाहते हैं, काट दें, अब हम किसी को अपनी पार्टी में शामिल नहीं करेंगे

सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने गोरखपुर शहरी विधानसभा क्षेत्र से मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को चुनाव मैदान में उतारने के भाजपा के फैसले पर कटाक्ष करते हुए कहा कि भाजपा उन्हें पहले ही उनके घर भेज चुकी है। भाजपा प्रत्याशियों की पहली सूची जारी होने के कुछ देर बाद सपा अध्यक्ष ने शनिवार को कहा कि अब वह भाजपा के किसी विधायक को अपनी पार्टी में शामिल नहीं करेंगे और वे (भाजपा) जिसके टिकट काटना चाहते हैं, काट दें। पढ़ें पूरी खबर

गोवा के लिए केजरीवाल ने किया 13 सूत्री एजेंडा का ऐलान, बोले- हर परिवार के 5 साल में 10 लाख बचेंगे

आम आदमी पार्टी (AAP) के नेता अरविंद केजरीवाल ने आज गोवा में अपनी पार्टी के 13 एजेंडों का ऐलान किया। केजरीवाल ने कहा कि गोवा की जनता 14 फरवरी को होने वाले आगामी चुनावों का इंतजार कर रही है। AAP एक नई उम्मीद है। उनके पास पहले भाजपा/कांग्रेस के अलावा कोई विकल्प नहीं था, वे बदलाव चाहते हैं और निराश हैं। आप ने गोवा की जनता के लिए 13 सूत्री एजेंडा तैयार किया है। पढ़ें पूरी खबर

तालिबान की क्रूरता! आग में झोंक डाले म्‍यूजिकल इंस्‍ट्रूमेंट, म्‍यूजिशियन की बेबसी पर हंसते रहे लड़ाके 

अफगानिस्‍तान की सत्‍ता में काबिज होने के बाद से तालिबान लगातार ऐसे फरमान जारी कर रहा है, जिसे वह अपनी इस्‍लाम‍िक मान्‍यताओं के अनुकूल नहीं मानता। इनमें संगीत भी शामिल है, जिसे तालिबान ने कभी पसंद नहीं किया। संगीत किसी के लिए साधना है तो तालिबान के लिए गुनाह। तालिबान का संगीत विरोधी यही चेहरा एक बार फिर सामने आया है, जब उसने एक म्‍यूजिशियन का वाद्य यंत्र आग के हवाले कर दिया। पढ़ें पूरी खबर

Mrs World 2022: भारत की नवदीप कौर ने जीता बेस्ट कॉस्ट्यूम अवॉर्ड, पहनी 'कुंडलिनी चक्र' से इंस्‍पायर्ड खास ड्रेस

हरनाज सिंधू ने हाल ही में मिस वर्ल्ड 2022 का खिताब अपने नाम कर देश का मान बढ़ाया था। अब मिसेज वर्ल्ड 2022 का आयोजन लॉस वेगस में किया गया। इसकी विजेता रहीं अमेरिका शीलिन फोर्ड। वहीं भारत का प्रतिनिधित्व कर रहीं नवदीप कौर टॉप 15 में अपनी जगह बनाने में सफल रहीं। साथ ही उन्होंने बेस्ट नेशनल कॉस्ट्यूम का अवॉर्ड अपने नाम किया। पढ़ें पूरी खबर

Times Now Navbharat पर पढ़ें India News in Hindi, साथ ही ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।