लाइव टीवी

Hindi Samachar 16 मार्च: भगवंत मान ने ली पंजाब के मुख्यमंत्री पद की शपथ, बिहार बोर्ड ने जारी किया 12वीं का रिजल्ट

Updated Mar 16, 2022 | 19:10 IST

Hindi Samachar 16 March: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 12 से 14 आयु वर्ग के किशोरों से कोविड-19 रोधी टीके की खुराक लेने और 60 वर्ष से अधिक आयु के लोगों से एहतियाती खुराक लेने का अनुरोध किया है। यहां पढ़ें दिनभर की अहम खबरें:

Loading ...
16 मार्च की बड़ी और प्रमुख खबरें

Hindi Samachar 16 March: आम आदमी पार्टी (AAP) नेता भगवंत मान ने आज पंजाब के मुख्यमंत्री के तौर पर शपथ ली है। सुप्रीम कोर्ट ने कहा है कि सशस्त्र बलों में वन रैंक-वन पेंशन (OROP) सरकार का एक नीतिगत फैसला है और इसमें कोई संवैधानिक दोष नहीं है। महिला विश्व कप में भारतीय टीम को गत चैंपियन इंग्लैंड से हार का सामना करना पड़ा है। कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने देश की चुनावी राजनीति में सोशल मीडिया कंपनियों के सुनियोजित प्रभाव एवं दखल तथा सोशल मीडिया मंचों के जरिये नफरत के प्रसार को लोकतंत्र के लिए खतरा करार देते हुए बुधवार को कहा कि सरकार को इस पर विराम लगाना चाहिए। यहां पढ़ें दिनभर की अहम खबरें:-

पंजाब में अब 'आप' सरकार, क्या बदलेगी उत्तर भारत की राजनीति !

पंजाब में आम आदमी पार्टी दिल्ली मॉडल को लागू करने के वादे के साथ आई है। ऐसे में 2022 के गुजरात, हिमाचल विधानसभा चुनावों में भी इस मॉडल के सहारे पार्टी पैठ बनाने की कोशिश केरगी। पढ़ें पूरी खबर

पंजाब के सांसदों के साथ सोनिया गांधी की बैठक, हार का ठीकरा अजय माकन-हरीश चौधरी पर फोड़ा गया

पंजाब के 8 सांसदों के साथ कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी ने आज बैठक की। इस बैठक में सांसदों ने हार का ठीकरा अजय माकन पर फोड़ा। हार के लिए प्रभारी हरीश चौधरी को भी जिम्मेदार ठहराया गया। पढ़ें पूरी खबर

कश्मीरी पंडितों पर अत्याचार होता रहा, आडवाणी बंटवारे वाली यात्रा निकालते रहे, राजीव गांधी ने संसद का घेराव किया: कांग्रेस

फिल्मी 'द कश्मीर फाइल्स' पर अब जमकर राजनीति हो रही है। कभी बीजेपी तो कभी कांग्रेस इस फिल्म के माध्यम से एक-दूसरे पर हमलावर हो रही हैं। फिल्म के माध्यम से 1990 में कश्मीर में हुए कश्मीरी पंडितों का नरसंहार और उनका पलायन एक बार फिर चर्चा में आ गया है। पढ़ें पूरी खबर

यूपी चुनाव में बाजी लगा बाइक हारा सपा समर्थक, बीजेपी समर्थक को सौंपनी पड़ी चाबी

उत्‍तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव संपन्‍न हो चुके हैं और अब यहां सरकार बनाने की कवायद शुरू हो चुकी है। राज्‍य में बीजेपी के पक्ष में एक बार फिर से जनादेश आया है, जिसके बाद निवर्तमान मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ की अगुवाई में एक बार फिर से राज्‍य में बीजेपी की सरकार बनने जा रही है। पढ़ें पूरी खबर

बिहार बोर्ड 12वीं में 80.15 फीसदी छात्रों को मिली सफलता, जानें किसने किया टॉप

बिहार स्कूल एग्जामिनेशन बोर्ड ने आज 12वीं की परीक्षा के परिणाम जारी कर दिए हैं। रिजल्ट में इस बार लड़कियों ने बाजी मारी है। परिणाम की प्रतीक्षा कर रहे छात्र बिहार बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट biharboardonline.bihar.gov.in और biharboardonline.com पर अपने परिणामों की जांच कर सकते हैं। पढ़ें पूरी खबर

ICC Women's ODI World Cup 2022: क्या दूसरी हार के बाद के सेमीफाइनल में पहुंच पाएगी मिताली सेना?

मिताली राज की कप्तानी वाली भारतीय महिला क्रिकेट टीम को बुधवार को महिला विश्व कप 2022 में दूसरी हार का सामना करना पड़ा। क्या चार मैच में दो जीत और दो हार के बाद सेमीफाइनल में पहुंच पाएगी टीम इंडिया? पढ़ें पूरी खबर

कॉन्सर्ट में हुई थी पल्लवी जोशी-विवेक अग्निहोत्री की पहली मुलाकात, तीन साल डेटिंग के बाद की थी शादी

विवेक अग्नीहोत्री की फिल्म द कश्मीर फाइल्स में उनकी वाइफ पल्लवी जोशी अहम रोल में हैं। पल्लवी जोशी और विवेक अग्निहोत्री ने साल 1997 में शादी की थी। जानिए दोनों की लव स्टोरी... पढ़ें पूरी खबर

Times Now Navbharat पर पढ़ें India News in Hindi, साथ ही ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।