Hindi Samachar 17 March: समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने बीजेपी पर कटाक्ष करते हुए कहा कि अगर कश्मीर पर 'द कश्मीर फाइल्स' फिल्म बनाई जा सकती है, तो लखीमपुर खीरी हिंसा पर 'लखीमपुर फाइल्स' भी बनाए जाने की जरूरत है। कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में पार्टी की करारी हार के कारणों और आगे की रणनीति को लेकर बृहस्पतिवार को राज्य से संबंधित पार्टी के वरिष्ठ नेताओं के साथ चर्चा की। मूडीज ने चालू वर्ष के लिए भारत के वृद्धि अनुमान को घटाकर 9.1 फीसदी कर दिया, जो पहले 9.5 फीसदी था। यहां पढ़ें दिनभर की अहम खबरें:-
गुजरात के स्कूलों में पढ़ाई जाएगी भगवद गीता, नई शिक्षा नीति के तहत किया गया ऐलान
गुजरात के स्कूलों में श्रीमद्भावत गीता पढ़ाई जाएगी। गुजरात सरकार ने नई शिक्षा नीति के तहत इसका ऐलान किया है। सभी स्कूलों में 6ठी क्लास से 12वीं क्लास के कोर्स में डाला गया है। छात्रों को गीता के सिद्धांतों और मूल्यों को पढ़ाया जाएगा। पढ़ें पूरी खबर
कांग्रेस नेता टीएस सिंह देव की मांग- कपिल सिब्बल को पार्टी से बाहर किया जाए, दिया ये कारण
कांग्रेस नेता कपिल सिब्बल ने हाल ही में बयान दिया कि गांधी परिवार को कांग्रेस पार्टी के नेतृत्व से अलग होना चाहिए और किसी अन्य को मौका देना चाहिए। इसके बाद वो कई कांग्रेस नेताओं के निशाने पर आ गए हैं। टीएस सिंह देव ने उन्हें पार्टी से बाहर करने को कहा है। पढ़ें पूरी खबर
भगवंत मान का ऐलान- 23 मार्च को जारी करेंगे एंटी करप्शन हेल्पलाइन नंबर, व्हाट्सएप पर लोग कर सकेंगे शिकायत
पंजाब के नए मुख्यमंत्री भगवंत मान ने घोषणा की है कि 23 मार्च को शहीद दिवस के मौके पर भ्रष्टाचार विरोधी हेल्पलाइन शुरू की जाएगी। प्रदेश के लोग व्हाट्सएप के जरिए भ्रष्टाचार की शिकायत दर्ज करा सकेंगे। पढ़ें पूरी खबर
DRDO ने रिकॉर्ड 45 दिन में बनाई बहुमंजिला इमारत, यहां बनेंगे IAF के लिए लड़ाकू विमान
डीआरडीओ ने रिकॉर्ड 45 दिनों में सात मंजिला इमारत का निर्माण किया है, जहां वायुसेना के लिए लड़ाकू विमानों का निर्माण किया जाएगा। यहां इससे संबंधित अनुसंधान व विकास की सुविधा होगी। रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने इसका उद्घाटन किया है। पढ़ें पूरी खबर
यूक्रेन से लौटे छात्रों के एजुकेशन लोन डिफॉल्ट होने का खतरा, क्या सरकार देगी राहत
24 फरवरी से छिड़े रूस-यूक्रेन युद्ध में पहले तो वहां फंसे करीब 18 हजार भारतीय छात्र-छात्राओं को वापस लाने की टेंशन थी। और लंबे खिंचते युद्ध और खंडहर होते यूक्रेन के शहरों को देखकर, अब से वापस लौटे बच्चों को अपने करियर की चिंता सताने लगी है। पढ़ें पूरी खबर
ऋषि कपूर की आखिरी फिल्म शर्मा जी नमकीन का ट्रेलर जारी, इस दिन आएगी मूवी
दिवंगत अभिनेता ऋषि कपूर की आखिरी फिल्म शर्मा जी नमकीन का प्रीमियर ओटीटी पर होने वाली है। ऋषि कपूर के निधन के बाद परेश रावल ने इस फिल्म को पूरा किया था। पढ़ें पूरी खबर
IPL 2022: "पत्नी है, जो नंबर-1 होती है": एमएस धोनी ने फैन के निजी सवाल का मजेदार जवाब दिया
आईपीएल 2022 से पहले एमएस धोनी ने चेन्नई सुपरकिंग्स के फैंस के बातचीत की। धोनी ने अपने फैन को जो जवाब दिया, उसे सुनकर कोई भी अपनी मुस्कान नहीं रोक पाया। पढ़ें पूरी खबर