लाइव टीवी

Hindi Samachar 18 जून: गृह और रक्षा मंत्रालय की नौकरियों में अग्निवीरों के 10 फीसदी आरक्षण, बिहार में अब तक 620 लोग गिरफ्तार

Updated Jun 18, 2022 | 19:32 IST

Hindi Samachar 18 June, 2022: रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने आवश्यक योग्यता मानदंडों को पूरा करने वाले अग्निवीरों के लिए रक्षा मंत्रालय की नौकरियों में 10 फीसदी आरक्षण के प्रस्ताव को शनिवार को मंजूरी दे दी। यहां पढ़ें दिन भर की अहम खबरें

Loading ...
18 जून की बड़ी और प्रमुख खबरें

Hindi Samachar 18 June: उच्चतम न्यायालय में एक जनहित याचिका दायर कर केंद्र की अग्निपथ योजना के खिलाफ हिंसक प्रदर्शनों और इस दौरान रेलवे समेत विभिन्न सार्वजनिक संपत्तियों को हुए नुकसान की जांच के लिए एक विशेष जांच दल (एसआईटी) गठित करने का निर्देश देने की मांग की गई है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को अपनी मां के 100वें जन्मदिन के अवसर उन्हें समर्पित एक ब्लॉग लिखा। अग्निपथ योजना को लेकर चिंताओं को दूर करने की कोशिशों के तहत गृह मंत्रालय ने केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बलों (सीएपीएफ) और असम राइफल्स में 10 प्रतिशत रिक्तियों को अग्निवीरों के लिए आरक्षित करने की शनिवार को घोषणा की। बिहार में सैन्य भर्ती की नई योजना अग्निपथ के खिलाफ लगातार चौथे दिन शनिवार को भी जारी विरोध-प्रदर्शन के तहत प्रदर्शनकारियों ने एक रेलवे स्टेशन और एक पुलिस वाहन को आग के हवाले कर दिया। यहां पढ़ें दिनभर की अहम खबरें:- 

Agnipath Scheme Protest: बिहार में अब तक 620 लोगों को गिरफ्तार किया गया, 130 FIR दर्ज की गईं

अग्निपथ स्कीम के विरोध में बिहार बंद के दौरान कई जगहों पर हिंसा हुई। तारेगना पुलिस स्टेशन को लुटने की कोशिश हुई तो बिहार पुलिस ने कहा कि उनके ऊपर सीधे फायरिंग की गई। करीब 100 राउंड गोलियां दागी गईं। पुलिसकर्मी किसी तरह अपनी जान बचा पाए। पढ़ें पूरी खबर

अग्निवीरों के लिए तोहफा का ऐलान, रक्षा मंत्रालय, कोस्ट गार्ड में 10% आरक्षण, 16 डिफेंस PSU में भी रिजर्वेशन

अग्निपथ योजना के खिलाफ देश भर में व्यापक प्रदर्शन की वजह से रक्षा मंत्रालय ने भर्ती नियमों संशोधन का ऐलान किया। बताया कि 'अग्निवीरों' को रक्षा मंत्रालय और कोस्ट गार्ड की भर्ती में 10 प्रतिशत आरक्षण दिया जाएगा। 16 डिफेंस PSU में भी आरक्षण दिया जाएगा। पढ़ें पूरी खबर

Presidential Election: फारूक अब्दुल्ला नहीं बनेंगे राष्ट्रपति चुनाव में विपक्ष के उम्मीदवार, जम्मू-कश्मीर को बताया प्राथमिकता

नेशनल कॉन्फ्रेंस के प्रमुख फारूक अब्दुल्ला ने राष्ट्रपति चुनाव के लिए संयुक्त विपक्षी उम्मीदवार के रूप में विचार के लिए अपना नाम वापस ले लिया है। उन्होंने कहा है कि वह जम्मू-कश्मीर को रास्ता दिखाने में योगदान देना चाहेंगे जो एक महत्वपूर्ण मोड़ से गुजर रहा है। पढ़ें पूरी खबर

PM मोदी ने मां के पैर धोकर पानी आंखों से लगाया, लोग बोले- 'धन्य है वो मां जिसका बेटा हो ऐसा'

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने गुजरात दौरे के दूसरे दिन आज सुबह अपनी मां हीराबेन से मिलने गांधीनगर पहुंचे। दरअसल, आज पीएम मोदी की मां हीराबेन का 100वां जन्मदिन है। इस मौके पर पीएम मोदी ने अपनी मां के घर पर जाकर उनका आर्शीवाद लिया। पढ़ें पूरी खबर

यूपी बोर्ड 10वीं में कानपुर के प्रिंस पटेल ने किया टॉप, ये रही टॉपर लिस्ट

उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद ने आज 18 जून को दोपहर 2 बजे यूपी बोर्ड के 10वीं का रिजल्ट जारी कर दिया है। यूपी बोर्ड की कक्षा 10वीं की परीक्षा में कानपुर के प्रिंस पटेल ने टॉप किया है। पढ़ें पूरी खबर

''वह खराब प्रदर्शन पर खिलाड़ी को नहीं छोड़ते'', आवेश खान ने चार शिकार करने के बाद बयां किया हाल-ए-दिल

युवा भारतीय तेज गेंदबाज अवेश खान ने टीम इंडिया के हेड कोच राहुल द्रविड़ की उनमें विश्वास दिखाने और सपोर्ट करने के लिए जमकर प्रशंसा की है। आवेश ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ पांच टी20 मैचों की सीरीज के शुरुआती तीन मैचों में कोई विकेट नहीं चटकाया था लेकिन उसके बावजूद उन्हें चौथे टी20 में खेलने का अवसर मिला। पढ़ें पूरी खबर

साउथ फिल्मों की सफलता पर जौहर जौहर ने तोड़ी चुप्पी, बोले- हमने बनाई होती KGF तो हो जाती लिंचिंग

साउथ फिल्मों से दूसरी तरफ बॉलीवुड फिल्में लगातार फ्लॉप साबित हो रही हैं। हाल ही में कई नामी एक्टर्स की बड़ी फिल्में फ्लॉप हो चुकी हैं। इसके बीच फिल्ममेकर करण जौहर ने हिंदी सिनेमा और साउथ सिनेमा के बीच छिड़ी बहस पर बात की। पढ़ें पूरी खबर

Times Now Navbharat पर पढ़ें India News in Hindi, साथ ही ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।