लाइव टीवी

Hindi Samachar 19 दिसंबर: फरवरी में चरम पर हो सकती है कोविड की तीसरी लहर, गोवा मुक्ति दिवस समारोह में पहुंचे मोदी

Updated Dec 19, 2021 | 19:17 IST

Hindi Samachar, 19 दिसंबर: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गोवा मुक्ति आंदोलन के शहीदों को श्रद्धांजलि दी। उन्होंने 650 करोड़ रुपए से ज्यादा की योजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास भी किया। यहां पढ़ें महत्वपूर्ण खबरें

Loading ...
19 दिसंबर की बड़ी और प्रमुख खबरें

Hindi Samachar of 19 December: पंजाब के अमृतसर स्थित स्वर्ण मंदिर में कथित बेअदबी करने की कोशिश की जांच के लिए विशेष जांच दल (एसआईटी) का गठन किया गया है। वहीं, पुलिस बेअदबी का प्रयास करने के आरोप में पिटाई से मरे व्यक्ति की पहचान करने की कोशिश कर रही है। कोलकाता नगर निगम (केएमसी) के लिए हो रहे चुनाव के दौरान छिटपुट हिंसा की खबरें हैं, जिनमें मतदान केंद्रों के बाहर देसी बम फेंके गए। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को कहा कि सरदार वल्लभभाई पटेल यदि कुछ और समय तक जीवित रहते तो गोवा पुर्तगाली शासन से बहुत पहले मुक्त हो गया होता। भारत में ओमीक्रोन के कुल मामले बढ़कर 145 हो गए हैं। यहां पढ़ें देश-दुनिया, खेल व मनोरंजन जगत की आज दिनभर (रविवार, 19 दिसंबर) की अहम खबरें-

गोवा मुक्ति दिवस समारोह: पीएम मोदी ने किया 'ऑपरेशन विजय' के सेनानियों को सम्मानित, कई परियोजनाओं का किया उद्घाटन

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गोवा के दौरे पर हैं। पणजी एयरपोर्ट पर गोवा के मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत ने उनकी अगवानी की। पीएम मोदी यहां गोवा मुक्ति दिवस समारोहों में शामिल हो रहे हैं। वो सेल परेड और फ्लाईपास्ट में शामिल हुए। इससे पहले पीएम मोदी ने पणजी के आजाद मैदान में शहीद स्मारक पर श्रद्धांजलि दी। पढ़ें पूरी खबर

फरवरी में भारत में COVID की तीसरी लहर चरम पर होने की संभावना, ओमिक्रॉन खतरे के बीच सरकारी पैनल

भारत में ओमिक्रॉन खतरे के बीच सरकारी पैनल ने फरवरी में भारत में COVID की तीसरी लहर चरम पर होने की संभावना जताई है, हालांकि इसके हल्का होने की उम्मीद जताई गई है। पढ़ें पूरी खबर

Exclusive: योगी आदित्यनाथ ने कहा- अनर्गल प्रलाप करके अख‍िलेश बन रहे हास्‍यास्‍पद, चोर की दाढ़ी में है तिनका

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने टाइम्स नाउ नवभारत को एक्सक्लूसिव इंटरव्यू दिया है। सीएम योगी ने अखिलेश यादव पर बड़ा हमला बोला है। अखिलेश के करीबियों के घर IT के छापे पर सीएम योगी ने कहा कि किसी ने कुछ गलत किया है तो जांच होनी चाहिए। पढ़ें पूरी खबर

अंडर-19 विश्व कप 2022 के लिए बीसीसीआई ने किया टीम इंडिया का ऐलान

बीसीसीआई ने अगले साल वेस्टइंडीज की मेजबानी में आयोजित होने वाले अंडर-19 वर्ल्ड कप के लिए टीम इंडिया का ऐलान कर दिया है। जानिए किसके हाथ में आई टीम की कमान। पढ़ें पूरी खबर

'2 साल बाकी हैं, तुम्हारा हिसाब-किताब लिखा जा रहा है'; छत्तीसगढ़ के पूर्व CM रमन सिंह ने DM और SP को धमकाया

बीजेपी नेता और छत्तीसगढ़ के पूर्व सीएम रमन सिंह ने प्रदेश के DM और SP को खुलेआम मंच से धमकाया। रमन सिंह ने कलेक्टर-एसपी को खुली धमकी देते हुए कहा है कि वे सरकार के तलवे चाटना बंद करें, उनका भी हिसाब-किताब लिखा जा रहा है। पढ़ें पूरी खबर

जीतन राम मांझी ने ब्राह्मणों के लिए किया अपशब्द का उपयोग, सत्यनारायण पूजा पर भी दिया विवादित बयान

बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री और हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा (HAM) के अध्यक्ष जीतन राम मांझी अपने बयानों को लेकर एक फिर विवादों में घिर गए हैं। मांझी ने ब्राह्मणों और सत्यनारायण पूजा को लेकर एक बयान दिया है, जिसमें अपत्तिजनक शब्दों का इस्तेमाल किया है। जीतन राम मांझी का ये वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। पढ़ें पूरी खबर

शाहिद कपूर के चेहरे पर आई गंभीर चोट, लगवाने पड़े 25 टांके? देखें जर्सी के सेट से सामने आया वीडियो

बॉलीवुड फिल्म जर्सी में अपनी भूमिका के लिए शाहिद कपूर एक प्रोफेशनल क्रिकेटर के रूप में ट्रेनिंग से गुजरे हैं। इस किरदार के लिए अभिनेता ने अपना खूब खून-पसीना बहाया है। इस भूमिका के लिए शाहिद कपूर ने पूरे टाइम बेट-बॉल के साथ फील्ड में ट्रेनिंग ली है। पढ़ें पूरी खबर

Times Now Navbharat पर पढ़ें India News in Hindi, साथ ही ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।