Hindi Samachar of 19 October: उत्तर प्रदेश में पार्टी के जनाधार को मजबूत करने की कठिन चुनौती का सामना कर रही कांग्रेस ने कहा है कि वह आगामी विधानसभा चुनाव में 40 फीसदी टिकट महिलाओं को देगी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से बात की और मूसलाधार बारिश से प्रभावित राज्य की स्थिति के संबंध में जानकारी हासिल की। सेना प्रमुख जनरल एम. एम. नरवणे ने मंगलवार को जम्मू क्षेत्र में नियंत्रण रेखा के अग्रिम इलाकों का दौरा किया और उन्हें क्षेत्र में जमीनी स्थिति तथा वहां चल रहे घुसपैठ रोधी अभियानों की जानकारी दी गई। यहां पढ़ें दिनभर (मंगलवार, 19 अक्टूबर) की अहम खबरें:-
उत्तराखंड में सैलाब का सितम, बारिश-भूस्खलन और बादल फटने से 22 मौतें, नैनीताल में सबसे खराब स्थिति
देवभूमि उत्तराखंड में बारिश लोगों पर सितम पर ढा रही है। नदियां और नाले उफान पर हैं, नदियों में पानी का वेग इतना अधिक कई पुल बह गए हैं, जिसकी वजह से यातायात पर असर पड़ा है। बारिश की वजह से नैनीताल जिला सबसे अधिक प्रभावित हुआ है। पढ़ें पूरी खबर
UP Assembly Elections 2022: प्रियंका गांधी का बड़ा ऐलान, महिलाओं को 40 फीसद टिकट
कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने कहा कि महिलाओं को राजनीति की मुख्य धारा में शामिल करना उनका मकसद है और इसके लिए पार्टी यूपी में महिलाओं को 40 फीसद टिकट देगी। पढ़ें पूरी खबर
नैनीताल में आफत की बारिश, राज्य के शेष हिस्सों से संपर्क टूटा, जलमग्न हुआ शहर
उत्तराखंड में आसमानी आफत कहर बनकर बरपी है। सबसे ज्यादा असर नैनीताल में देखने को मिल रहा है, जहां बादल फटने से तबाही मची हुई है। नैनी झील का पानी शहर में घुस गया है। सड़कों पर पानी बह रहा है, गाड़ियां पानी में डूबी हुई हैं, मंदिर जलमग्न हो गए हैं। पढ़ें पूरी खबर
निशाने पर प्रवासी श्रमिक, हर बार बनते हैं सॉफ्ट टारगेट, इन 54 जिलों से सबसे ज्यादा पलायन
जम्मू एवं कश्मीर में प्रवासी श्रमिक आतंकियों के निशाने पर हैं। ये वो लोग हैं जो रोजी-रोटी की तलाश में देश के विभिन्न कोनों से दूसरे शहरों में पहुंचते हैं। कश्मीर में 5 अक्टूबर से 17 अक्टूबर के बीच 5 प्रवासी श्रमिकों की आतंकियों ने हत्या कर दी। पढ़ें पूरी खबर
IRCTC पर कैसे बनाएं अपना अकाउंट और कैसे बुक करें ऑनलाइन टिकट, जानें हर स्टेप
आईआरसीटीसी पर अकाउंट कैसे बनाया जाए और किस तरह टिकट बुक की जाए, यहां आप हर स्टेप जान सकते हैं। IRCTC पर जाकर आप खुद अपनी रेलवे टिकट बुक कर सकते हैं। पढ़ें पूरी खबर
ओस को देखकर होगा टीम इंडिया में सेलेक्शन, हेड कोच रवि शास्त्री ने शेयर किया मास्टरप्लान
भारत के मुख्य कोच रवि शास्त्री ने सोमवार को कहा कि पाकिस्तान के खिलाफ 24 अक्टूबर से शुरू हो रहे आईसीसी टी20 विश्व कप अभियान के दौरान टीम ओस की स्थिति को देखकर तय करेगी कि अंतिम एकादश में अतिरिक्त तेज गेंदबाज रखना है या स्पिनर। पढ़ें पूरी खबर
राज कुंद्रा के खिलाफ मुंह खोलना शर्लिन चोपड़ा को पड़ा भारी, बीवी शिल्पा शेट्टी ने ठोका 50 करोड़ की मानहानि का केस
एडल्ट फिल्म रैकेट मामले में बॉलीवुड अदाकारा शिल्पा शेट्टी के पति राज कुंद्रा को गिरफ्तार किया गया था। इस केस के दौरान आए दिन नए-नए खुलासे होते रहते थे। इसी बीच शर्लिन चोपड़ा ने राज कुंद्रा के खिलाफ जाकर कई अहम खुलासे किए थे। पढ़ें पूरी खबर