लाइव टीवी

Hindi Samachar 2 जनवरी: कोविड की बेकाबू रफ्तार, ओमिक्रोन 1500 के पार, धर्मसंसद नफरत भाषण की जांच के लिए SIT गठित, पढ़ें अहम खबरें

Updated Jan 02, 2022 | 20:55 IST

Hindi Samachar, 2 जनवरी : देशभर में तेजी से बढ़ रहे कोविड केस चिंता बढ़ा रहे हैं। देशभर में एक दिन में इसके 27,000 केस दर्ज किए गए हैं। धर्मसंसद में नफरत फैलाने वाले भाषण की जांच के लिए SIT का गठन किया गया है। यहां पढ़ें दिनभर की प्रमुख खबरें:

Loading ...
Hindi Samachar 2 जनवरी: आज के प्रमुख समाचार, बड़ी खबरें

Hindi Samachar of 2 January: देशभर में कोरोना वायरस संक्रमण के मामलों में बड़ा उछाल देखा जा रहा है। बीते 24 घंटों के दौरान यहां कोविड-19 के  27 हजार से अधिक केस दर्ज किए गए, जबकि ओमिक्रोन के मामलों की कुल संख्‍या अब तक 1500 से अधिक हो गई है। पीएम नरेंद्र मोदी रविवार को यूपी के मेरठ में थे, जहां एक जनसभा को संबोधित करते हुए उन्‍होंने विपक्ष पर तीखा हमला बोला। धर्मसंसद में नफरत फैलाने वाले भाषण की जांच के लिए SIT का गठन किया गया है। यहां पढ़ें देश-दुनिया, खेल व मनोरंजन जगत की आज दिनभर (रविवार, 2 जनवरी) की अहम खबरें :

देश में बेकाबू हो रहा कोरोना, 24 घंटे में 27000 से ज्यादा केस, Omicron के मामले 1500 पार

देश में कोरोना वायरस के नए वेरिएंट ओमीक्रॉन की बढ़ती संख्या की वजह से कोरोना के मरीजों की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है। देश में पिछले 24 घंटे में नए कोरोना मरीजों की संख्या 27,553 दर्ज की गई है। वहीं ओमीक्रॉन के अब तक के मामले 1500 के पार हो गए हैं। देश में अब तक कुल 1525 ओमीक्रॉन के मरीज मिल चुके हैं। 24 घंटों में देश में 282 मौतें भी हुई हैं। देश में कोविड के उपचाराधीन मामले बढ़कर 1,22,801 हो गए हैं। पढ़ें पूरी खबर

पहले UP में अपराधी अपना खेल खेलते थे, अब योगी जी की सरकार ऐसे अपराधियों के साथ जेल-जेल खेल रही है: PM मोदी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज मेरठ में 700 करोड़ रुपए की लागत से बनने वाली मेजर ध्यानचंद स्पोर्ट्स यूनिवर्सिटी की आधारशिला रखी। इस दौरान एक जनसभा को संबोधित करते हुए उन्होंने उत्तर प्रदेश की पहले की सरकारों पर निशाना साधते हुए कहा कि पहले की सरकारों में यूपी में अपराधी अपना खेल खेलते थे, माफिया अपना खेल खेलते थे। पहले यहां अवैध कब्जे के टूर्नामेंट होते थे, बेटियों पर फब्तियां कसने वाले खुलेआम घूमते थे। अब योगी जी की सरकार ऐसे अपराधियों के साथ जेल-जेल खेल रही है। पढ़ें पूरी खबर

आज चुनाव हुए तो पंजाब में क‍िसकी बनेगी सरकार? जानिए पंजाब का एक्सक्लूसिव Opinion Poll

साल के पहले ही महीने में पांच राज्यों में चुनाव की तारीखों का ऐलान होने वाला है और काउंटडाउन चल रहा है। इससे ठीक पहले हमने इन राज्यों की जनता का मूड जाना है।  जमीनी हकीकत का पता लगाने की कोशिश की है। हमने कल आपको यूपी का सर्वे दिखाया..वहां किन मुद्दों पर वोट गिरने वाले हैं ये भी बताया और अब पंजाब की बारी है। पंजाब बॉर्डर से लगा हुआ राज्य है । जहां कल तक कांग्रेस के कैप्टन..अब बीजेपी के पाले में है।  बिल्कुल यूटर्न वाली हालत है। पढ़ें पूरी खबर

धर्मसंसद में 'नफरत फैलाने वाले भाषण' की जांच के लिए गठित हुई SIT, सबूत मिलने पर होगी गिरफ्तारी

उत्तराखंड के हरिद्वार में कुछ दिन पहले आयोजित धर्म संसद में जिस तरह से खुलकर हेट स्पीच  (Hate Speech) दी गई उसे लेकर राज्य सरकार विपक्ष के साथ-साथ सोशल मीडिया के निशाने पर भी है। प्रशासन ने शनिवार को दो लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की थी। अब सरकार ने कुछ प्रतिभागियों द्वारा कथित तौर पर नफरत फैलाने वाले भाषण देने के मामले की जांच के लिए रविवार को विशेष जांच दल यानि एसआईटी का गठन किया है। पढ़ें पूरी खबर

उत्तराखंड में आज चुनाव हुए तो BJP को मिलेगा बहुमत, जानिए किसे मिलेंगी; कितनी सीटें

उत्तराखंड का सर्वे आपके सामने है जहां बीजेपी-कांग्रेस में नेक टू नेक फाइट है। बीजेपी ने यहां तीन-तीन मुख्यमंत्री का चेहरा बदला है। कांग्रेस जहां मगरमच्छ-मछली का खेल चल रहा है। वहां आम आदमी पार्टी दिल्ली का मॉडल लेकर पहुंच गई है। अभी हम देहरादून में थे..उत्तराखंड में नवनिर्माण मंच के दौरान वहां इस मगरमच्छ मछली का खेल, तीन सीएम बदले जाने का असर सब हमने देखा। लेकिन आखिरकार देवभूमि में 2022 में किसकी सरकार बननी है। पढ़ें पूरी खबर

दुनिया में सबसे ऊंची वृद्धि दर्ज करने वाली अर्थव्यवस्था रहेगा भारत : MPC मेंबर आशिमा गोयल

रिजर्व बैंक की मौद्रिक नीति समिति (MPC) की सदस्य आशिमा गोयल का मानना है कि भारत की अर्थव्यवस्था की वृद्धि दर दुनिया में सबसे ऊंची रहेगी। उन्होंने कहा कि भारतीय अर्थव्यवस्था धीरे-धीरे 'सामान्यीकरण' की ओर बढ़ रही है, लेकिन कमजोर क्षेत्रों के लिए प्रोत्साहन और समर्थन जारी रहेगा।उन्होंने कहा कि आगामी बजट में सरकार द्वारा 'मजबूती' के पथ पर कायम रहने की घोषणा से नियंत्रण और अनुकूलता को लेकर एक अच्छा संकेत मिलेगा। पढ़ें पूरी खबर

SA vs IND: राहुल द्रविड़ ने विराट कोहली की तारीफों के पुल बांधे, साथ में काम करने को लेकर दिया बड़ा बयान

भारतीय टीम के मुख्य कोच राहुल द्रविड़ ने चैम्पियन बल्लेबाज और टेस्ट कप्तान विराट कोहली का समर्थन करते हुए कहा है कि ‘उन्हें लेकर इतने शोर’ के बावजूद वह असाधारण रहे हैं। सीमित ओवरों की कप्तानी को लेकर कोहली और बीसीसीआई में ठनी हुई है। कोहली ने दक्षिण अफ्रीका रवाना होने से पूर्व बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली के बयान का खंडन करते हुए कहा था कि उन्हें टी20 टीम की कप्तानी छोड़ने पर पुनर्विचार के लिये कभी नहीं कहा गया था। पढ़ें पूरी खबर

Bigg Boss 15: बिग बॉस-15 में हो रही है 4 वाइल्ड कार्ड एंट्री, नागिन एक्ट्रेस सुरभि चंदना से तारक मेहता की बबीता भाभी तक बनीं कंटेस्टेंट!

सलमान खान के रियलिटी शो बिग बॉस 15 में अब एक बड़ा ट्विस्ट आने वाला है। बिग बॉस-15 में मौजूद सभी कंटेस्टेंट्स को एक बड़ा झटका लगने वाला है। क्योंकि अब शो में एक नहीं दो नहीं बल्कि 4 वाइल्ड कार्ड कंटेस्टेंट की एंट्री हो रही है! जी हां, एक बड़ा खुलासा हुआ है कि अपकमिंग एपिसोड में टीवी इंडस्ट्री की चार लोकप्रिय हस्तियां बिग बॉस में एंट्री लेने वाली हैं। जो कि घरवालों को चुनौती देने के लिए तैयार हैं। पढ़ें पूरी खबर

Times Now Navbharat पर पढ़ें India News in Hindi, साथ ही ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।