लाइव टीवी

Hindi Samachar 21 जनवरी : इंडिया गेट पर लगेगी नेताजी की मूर्ति, वॉर मेमोरियल शिफ्ट हुई अमर जवान ज्योति, पढ़ें अहम खबरें

Updated Jan 21, 2022 | 20:39 IST

Hindi Samachar 21 January: इंडिया गेट पर नेताजी सुभाष चंद्र बोस की भव्य प्रतिमा लगाई जाएगी। वहीं, इंडिया गेट पर जल रही लौ अमर जवान का अब नेशनल वॉर मेमोरियल में विलय गया है। पांच राज्‍यों में विधानसभा चुनाव के बीच सियासी पारा लगातार चढ़ रहा है। यहां पढ़ें दिनभर की अहम खबरें : 

Loading ...
21 जनवरी की बड़ी और प्रमुख खबरें

Hindi Samachar 21 January: सियासी विवाद के बीच इंडिया गेट पर अमर जवान ज्योति का अब नेशनल वॉर मेमोरियल में विलय गया है। वहीं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इंडिया गेट पर नेताजी सुभाष चंद्र बोस की भव्य प्रतिमा लगाने की घोषणा की है। पांच राज्‍यों में विधानसभा चुनाव की सरगर्मियों के बीच सियासी पारा उफान पर है। बीजेपी के दिग्‍गज नेता रहे मनोहर पर्रिकर के बेटे ने पणजी से निर्दलीय उम्मीदवार के तौर पर चुनाव लड़ने का फैसला किया है तो विभिन्‍न राज्‍यों में पार्टियां लगातार उम्‍मीदवारों के नामों का ऐलान कर रही हैं। यहां पढ़ें दिनभर की अहम खबरें :

ऐतिहासिक! इंडिया गेट से नेशनल वॉर मेमोरियल पर शिफ्ट हुई अमर जवान ज्योति

इंडिया गेट पर अमर जवान ज्योति का राष्ट्रीय समर स्मारक पर जल रही लौ का अब नेशनल वॉर मेमोरियल में विलय गया है। राष्ट्रीय राजधानी के इंडिया गेट पर अनन्त (24 घंटे) जलने वाली अमर जवान ज्योति की लौ राष्ट्रीय युद्ध स्मारक की मशाल के साथ विलीन हो गई। पढ़ें पूरी खबर

सरकार का बड़ा फैसला, इंडिया गेट पर लगेगी नेताजी की मूर्ति, पीएम मोदी ने ट्वीट की तस्वीर

दिल्ली स्थित इंडिया गेट पर नेताजी सुभाष चंद्र बोस की भव्य प्रतिमा लगाई जाएगी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने नेताजी की प्रतिमा वाली तस्वीर ट्वीट कर इसकी जानकारी दी है। देश इस समय नेताजी की 125वीं जयंती मना रहा है। नेताजी की यह प्रतिमा ग्रेनाइट की बनी होगी। पढ़ें पूरी खबर

अपर्णा यादव के बीजेपी में आने से सपा को कितना नुकसान? जानिये इस सप्‍ताह क्‍या है यूपी का मन

उत्‍तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव की सरगर्मियों के बीच सियासी हलचल लगातार बढ़ रही है। पूर्वांचल में जहां बीजेपी और सपा के बीच कड़ा मुकाबला बताया जा रहा है, वहीं पश्चिमी यूपी को लेकर भी नए समीकरण सामने आए है। यहां जान‍िये क्‍या है आखिर यूपी का मन? पढ़ें पूरी खबर

सोमनाथ में नए सर्किट हाउस का उद्घाटन, PM मोदी बोले- पर्यटन बढ़ाने के लिए ये 4 चीजें जरूरी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को गुजरात स्थित सोमनाथ मंदिर के पास नए सर्किट हाउस का उद्घाटन किया। सोमनाथ मंदिर के पास बने इस नए सर्किट हाउस में पर्यटकों एवं श्रद्धालुओं के लिए बेहतर सुविधाएं तैयार की गई हैं। इस मौके पर पीएम ने कहा कि सोमनाथ मंदिर आस्था और संस्कृति का बड़ा केंद्र है। पढ़ें पूरी खबर

बीजेपी से बागी हुए मनोहर पर्रिकर के बेटे उत्‍प‍ल पर्रिकर, पणजी से ही लड़ेंगे चुनाव

बीजेपी ने गोवा विधानसभा चुनाव के लिए अपने 34 उम्‍मीदवारों के नाम का ऐलान गुरुवार को कर दिया, जिसमें राज्‍य के पूर्व सीएम व देश के रक्षा मंत्री रहे दिवंगत मनोहर पर्रिकर के बेटे उत्‍पल पर्रिकर को उस सीट से टिकट नहीं मिला, जिसके लिए वह दावा कर रहे थे। अब उन्‍होंने इसी सीट से निर्दलीय उम्‍मीदवार के तौर पर चुनाव लड़ने का फैसला किया है। पढ़ें पूरी खबर

गौतम अडानी दे रहे हैं कमाई का जबरदस्त मौका, आ रहा है अडानी ग्रुप की कंपनी का IPO

भारत के दूसरे सबसे रईस शख्स गौतम अडानी के नेतृत्व वाले अडानी ग्रुप की खाद्य तेल कंपनी अडानी विल्मर लिमिटेड निवेशकों को कमाई का जबरदस्त मौका दे रही है। अगले सप्ताह 27 जनवरी 2022 को अडानी विल्मर का आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (IPO) खुलने जा रहा है। यह 31 जनवरी 2022 को बंद होगा। पढ़ें पूरी खबर

इस भारतीय 'ऑलराउंडर' ने फिर से खेली शानदार पारी, क्या हार्दिक पांड्या की जगह गई?

भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच शुक्रवार को पार्ल में वनडे सीरीज के दूसरे मुकाबले में टीम इंडिया पहले बल्लेबाजी करने उतरी। सबसे पहले शीर्ष क्रम में केएल राहुल (55) और रिषभ पंत (85) ने शानदार पारियां खेलते हुए टीम को अच्छी पकड़ दी लेकिन एक बार फिर मध्य के ओवरों में पारी धीमी हो गई। पढ़ें पूरी खबर

सुशांत सिंह राजपूत के जन्मदिन पर रिया चक्रवर्ती ने शेयर किया वीडियो, लिखा- तुम्हें मिस कर रही हूं

सुशांत सिंह राजपूत के जन्मदिन पर रिया चक्रवर्ती ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर एक वीडियो साझा की है जिसे देखने के बाद लोग सुशांत सिंह राजपूत को बहुत याद कर रहे हैं। इस वीडियो ने एक बार फिर सुशांत सिंह राजपूत की यादें ताजा कर दी हैं। रिया चक्रवर्ती ने लिखा कि वह सुशांत सिंह राजपूत को बहुत मिस कर रही हैं। पढ़ें पूरी खबर

Times Now Navbharat पर पढ़ें India News in Hindi, साथ ही ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।