Hindi Samachar 22 February: रूस ने मंगलवार को नए विधेयक के साथ यूक्रेन के विद्रोही क्षेत्रों पर कब्जा जमाने की तैयारी कर ली, जिससे उसे वहां सैनिकों को तैनात करने की अनुमति मिल जाएगी। वहीं, पश्चिमी देशों ने यूक्रेन पर आक्रमण की आशंका के बीच मॉस्को के खिलाफ प्रतिबंधों की घोषणा की तैयारी कर ली है। वहीं द्रविड़ मुनेत्र कषगम (DMK) तमिलनाडु नगर निकाय चुनाव की मतगणना के दौरान अपनी चिर प्रतिद्वंद्वी का सूपड़ा साफ करने की ओर बढ़ रही है। कर्नाटक में शिवमोगा जिले में बजरंग दल के कार्यकर्ता हर्ष की हत्या के संबंध में पुलिस ने अब तक 6 लोगों को गिरफ्तार किया है और 12 को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया है। यहां पढ़ें दिनभर की अहम खबरें:
क्या 30 साल पुराने आघात को अभी तक नहीं भूल पाया है रूस, ऐसे बिखर गया था सोवियत संघ
रूस और यूक्रेन के बीच युद्ध जैसे हालात बन गए हैं। दुनिया भर के देश इसे टालने की कोशिश कर रहे हैं लेकिन लगता है रूस ने 30 साल पहले लगे आघात को अब तक नहीं भूल पाया है। पढ़ें पूरी खबर
Ukraine Russia Conflict: यूएनएससी में भारत का बड़ा बयान, रचनात्मक कूटनीति से विवाद सुलझाने की जरूरत
रूस द्वारा यूक्रेन के दो विद्रोही इलाकों डोनेटस्क और लुगांस्क को मान्यता दिए जाने पर विश्व समुदाय ने तीखी प्रतिक्रिया दी है। इन सबके बीच इस विषय पर यूएनएससी की आपात बैठक जारी है। अमेरिका ने कहा कि जिस तरह से विद्रोही इलाकों को रूस ने मान्यता दी है वो यूक्रेन पर हमला करने का बहाना है। पढ़ें पूरी खबर
कर्नाटक: मृतक हर्ष के परिवार ने बताया आखिर क्यों उनके बेटे की हत्या की गई
बजरंग दल के मृतक कार्यकर्ता हर्ष के पिता ने FIR में आरोप लगाया है कि उनके बेटे की हत्या इसलिए की गई क्योंकि अवैध गोहत्या के खिलाफ उसके रुख और विश्व हिंदू परिषद (VHP) की युवा शाखा के साथ उसके जुड़ाव के कारण मुसलमान नाराज थे। पिता ने आगे दावा किया कि उनके बेटे को पहले भी धमकियां मिली थीं। पढ़ें पूरी खबर
बेरोजगारी पर वरुण गांधी का सरकार से सवाल ! क्या विपक्ष की बोल रहे हैं भाषा
सियासत में बयानों से अधिक उनके समय का महत्व होता है। यूपी में चौथे चरण में पीलीभीत और लखीमपुर खीरी में 23 फरवरी को मतदान होना है और उससे ठीक पहले बेरोजगारी के मुद्दे पर पीलीभीत से सांसद वरुण गांधी अपनी ही सरकार को बेरोजगारी के मुद्दे पर आईना दिखा रहे हैं। पढ़ें पूरी खबर
तमिलनाडु निकाय चुनाव में DMK को मिली बड़ी जीत, ऐसा रहे नतीजे
तमिलनाडु में हाल में संपन्न शहरी स्थानीय निकाय चुनाव के लिए मंगलवार को सुबह आठ बजे मतगणना शुरू हुई, जिसमें सत्तारूढ़ डीएमके पार्टी आगे चल रही है। शाम तक आए नतीजों के मुताबिक, राज्य के कुल 1374 निगम वार्ड में से DMK ने अब तक 879 सीट, मुख्य विपक्षी दल AIADMK ने 140 सीट, बीजेपी ने 16 और अन्य ने 93 सीटों पर जीत दर्ज की है। पढ़ें पूरी खबर
राहुल द्रविड़ के शब्दों को तोड़-मरोड़कर पेश किया गया, साहा विवाद पर पूर्व क्रिकेटर ने तोड़ी चुप्पी
ऋद्धिमान साहा की अपने टेस्ट क्रिकेट में भविष्य के बारे में हेड कोच राहुल द्रविड़ से बातचीत हुई थी। आकाश चोपड़ा का मानना है कि द्रविड़ के शब्दों को सार्वजनिक करने से पहले घुमाया गया है। पढ़ें पूरी खबर
गंगूबाई की बेटी का आरोप- 'बदनाम करने के लिए बनाई गई फिल्म, हमें बदलना पड़ा घर'
संजय लीला भंसाली की फिल्म गंगूबाई काठियावाड़ी 25 फरवरी को रिलीज हो रही है। इससे पहले गंगूबाई के परिवारवालों का कहना है कि फिल्म में उनकी मां को गलत तरीके से दिखाया गया है। पढ़ें पूरी खबर