लाइव टीवी

Hindi Samachar 22 मार्च: सिलेंडर में 50 रुपए की बढ़ोतरी-पेट्रोल-डीजल भी महंगे, अखिलेश यादव ने लोकसभा से दिया इस्तीफा

Updated Mar 22, 2022 | 18:55 IST

Hindi Samachar 22 March: पेट्रोल और डीजल की कीमतों में मंगलवार को 80 पैसे प्रति लीटर की वृद्धि की गई। वहीं, घरेलू रसोई गैस के दाम 50 रुपये प्रति सिलेंडर बढ़ गए हैं। यहां पढ़ें दिनभर की अहम खबरें:

Loading ...
22 मार्च की बड़ी और प्रमुख खबरें

Hindi Samachar 22 March: केंद्रीय मंत्रिमंडल ने दिल्ली में तीन नगर निगमों का एकीकरण करने संबंधी विधेयक को मंगलवार को मंजूरी प्रदान कर दी। उत्तराखंड में भारतीय जनता पार्टी (BJP) को जीत दिलाने वाले पुष्कर सिंह धामी बुधवार को लगातार दूसरी बार प्रदेश के ​मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे। पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने मंगलवार को कहा कि उनकी सरकार राज्य में संविदा पर काम करने वाले 35,000 कर्मचारियों की सेवाएं नियमित करेगी। समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने मंगलवार को लोकसभा की सदस्यता से इस्तीफा दे दिया। उन्होंने उत्तर प्रदेश में करहल विधानसभा सीट का प्रतिनिधित्व करते रहने का निर्णय किया है। यहां पढ़ें दिनभर की अहम खबरें:-

Farms Laws: 85 फीसद किसान चाहते थे कृषि कानून लागू हो, अनिल घनवत का दावा

कृषि कानूनों के खिलाफ जब दिल्ली की सीमा पर किसान आंदोलन कर रहे थे तो उस दौरान सुप्रीम कोर्ट के निर्देश के मुताबिक एक समिति बनाई गई थी। समिति ने अपनी रिपोर्ट पेश की थी लेकिन वो रिपोर्ट सार्वजनिक नहीं हुई हैं हालांकि समिति के एक सदस्य ने दावा किया कि किसान और उनके संगठनों की क्या राय थी। पढ़ें पूरी खबर

पेट्रोल- डीजल की कीमतों में उछाल पर सियासी उबाल, वही हुआ जो पहले कह रहे थे

पेट्रोल और डीजल की कीमतों में उछाल के बाद सियासत गरमा गई है। कांग्रेस का कहना है कि हम लोग तो पहले से कह रहे थे कि विधानसभा चुनावों को संपन्न होने दीजिए उसके बाद मोदी सरकार असली चेहरा सामने आ जाएगा। पढ़ें पूरी खबर

क्या फारूक अब्दुल्ला को कश्मीरी पंडितों के पलायन की जानकारी थी? इन दस्तावेजों से उठ रहे गंभीर सवाल

कश्मीरी पंडितों के पलायन को लेकर नेशनल कॉन्फ्रेंस के नेता फारूक अब्दुल्ला सवालों के घेरे में आ गए हैं। टाइम्स नाउ नवभारत के पास ऐसे दस्तावेज हैं, जिनसे तत्कालीन मुख्यमंत्री अब्दुल्ला घिर गए हैं। पढ़ें पूरी खबर

मोदी सरकार पर भड़कीं महबूबा, कहा-'ये लोग मुल्क तोड़ना चाहते हैं', 'चाहते हैं पाक से हमारा झगड़ा रहे', की कांग्रेस की तारीफ 

जम्मू कश्मीर की पूर्व सीएम महबूबा मुफ्ती ने भाजपा पर हमला बोलते हुए कहा है कि यह पार्टी सिर्फ देश को लड़ाना चाहती है। महबूबा मुफ्ती ने कहा कि अटल बिहारी वाजपेयी जब पाकिस्तान गए थे तो 7 हिंदुओं की हत्या कर दी गई थी। मेरे पिता के मामाजी, उनके चचेरे भाई को मार दिया गया था, हम लोगों ने बहुत कुछ भुगता है और कश्मीर के हर वर्ग को झेलना पड़ा है। पढ़ें पूरी खबर

बीजेपी से बीएसपी नहीं सपा के संरक्षक मुलायम सिंह मिले हुए हैं, अखिलेश यादव को मायावती का जवाब

यूपी विधानसभा चुनाव 2022 के नतीजों के बाद बीजेपी की जीत के लिए समाजवादी पार्टी, बीएसपी को जिम्मेदार ठहरा रही है। लेकिन अब बीएसपी सुप्रीमो मायावती ने सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव पर निशाना साधा है। पढ़ें पूरी खबर

INDW vs BANW, WWC 2022: भारत ने बांग्‍लादेश को विशाल अंतर से हराया, सेमीफाइनल में पहुंचने की उम्‍मीदों को रखा जिंदा

भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने मंगलवार को आईसीसी महिला विश्‍व कप के 22वें मैच में बांग्‍लादेश को विशाल अंतर से हरा दिया। इसी के साथ भारत ने सेमीफाइनल में पहुंचने की उम्‍मीदों को जिंदा रखा है। पढ़ें पूरी खबर

द कश्मीर फाइल्स देखने के लिए जबरन रोकी गई बच्चन पांडे, सिनेमाघर में घुसकर भीड़ ने किया खूब हंगामा

जब से द कश्मीर फाइल्स फिल्म रिलीज हुई है तब से इस फिल्म को देखने के लिए लोगों में क्रेज बढ़ता जा रहा है। हाल ही में एक ऐसा वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें लोग अक्षय कुमार की बच्चन पांडे रोककर द कश्मीर फाइल्स देखने की मांग कर रहे हैं। पढ़ें पूरी खबर

Times Now Navbharat पर पढ़ें India News in Hindi, साथ ही ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।