लाइव टीवी

Hindi Samachar 22 नवंबर: पंजाब चुनाव से पहले केजरीवाल का बड़ा ऐलान, बाजार में गिरावट से निवेशकों ने गंवाए 8 लाख करोड़

Updated Nov 22, 2021 | 19:42 IST

Hindi Samachar, 22 नवंबर: पंजाब चुनाव से पहले दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने महिलाओं को हर महीने हजार रुपये देने का ऐलान किया है। वहीं बाजार में आज जबरदस्त गिरावट देखने को मिली।

Loading ...
Hindi Samachar 22 नवंबर: आज के प्रमुख समाचार, बड़ी खबरें

नई दिल्ली: दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने सोमवार को कहा कि यदि पंजाब में 2022 में होने वाले विधानसभा चुनाव में उनकी आम आदमी पार्टी (आप) सत्ता में आती है, तो राज्य में हर महिला के खाते में एक हजार रुपए प्रति माह भेजे जाएंगे।  सोमवार को सेंसेक्स 1,170 अंक का गोता लगा गया। यह करीब सात माह में सेंसेक्स में एक दिन की सबसे बड़ी गिरावट है। इसके यहां पढ़ें देश-दुनिया, खेल व मनोरंजन जगत की आज दिनभर (सोमवार, 22 नवंबर) की अहम खबरें। 

खुलासा: 'वीडियो दिखा दूंगा तो पैरों तले जमीन खिसक जाएगी', आनंद गिरी ने फोन पर दी थी नरेंद्र गिरी को धमकी

अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष महंत नरेंद्र गिरि (Narendra Giri) की मौत के मामले में एक ऑडियो और वीडियो का खूब जिक्र हुआ था। खुद नरेंद्र गिरी ने अपने कथित  सुसाइड नोट में इसका जिक्र करते हुए अपने शिष्य आनंद गिरी पर गंभीर आरोप लगाए थे। नरेंद्र गिरी की मौत की जांच कर रही सीबीआई की चार्जशीट में एक अहम खुलासा हुआ है जिसमें कहा गया है कि आनंद गिरी (Anand Giri) ने नरेंद्र गिरी को फोन पर धमकी थी। यह धमकी मई 2021 में दी गई थी। पढ़ें पूरी खबर    

Punjab Election: CM केजरीवाल का बड़ा ऐलान- सरकार बनने पर हर महिला को देंगे प्रतिमाह एक हजार रुपये
 दिल्‍ली के मुख्‍यमंत्री अरविंद केजरीवाल सोमवार को पंजाब के मोगा में एक जनसभा को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने बड़ा ऐलान करते हुए राज्य में सरकार बनने पर वह पंजाब की हर महिला को हर महीने एक हजार रुपये देंगे। पढ़ें पूरी खबर

पाकिस्तानी लड़ाकू विमान गिराने वाले ग्रुप कैप्टन अभिनंदन को मिला वीर चक्र, शहीद मेजर विभूति शौर्य चक्र से सम्मानित
27 फरवरी, 2019 को एक पाकिस्तानी F-16 लड़ाकू विमान को हवाई युद्ध में मार गिराने के लिए विंग कमांडर (अब ग्रुप कैप्टन) अभिनंदन वर्धमान को आज राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद ने एक अलंकरण समारोह में वीर चक्र से सम्मानित किया। सम्मान समारोह राष्ट्रपति भवन में आयोजित किया गया। पढ़ें पूरी खबर

ममता बनर्जी आज से 4 दिन के दिल्ली दौरे पर, संसद में बीजेपी से भिड़ने के लिए विपक्षी दलों के साथ बनाएंगी रणनीति 
पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी आज (22 नवंबर) दिल्ली आएंगी और 25 नवंबर तक यहां रहेंगी। सूत्रों के मुताबिक तृणमूल चीफ विपक्षी नेताओं से मुलाकात कर करेंगी और 29 नवंबर से शुरू हो रहे संसद के शीतकालीन सत्र में बीजेपी से मुकाबले करने के लिए रणनीति पर बात करेंगी। ऐसा माना जा रहा है कि यह सत्र धमाकेदार होने वाला है। पढ़ें पूरी खबर

धड़ाम हुआ बाजार: सेंसेक्स-निफ्टी में भारी गिरावट, निवेशकों को 8 लाख करोड़ का नुकसान
 कमजोर वैश्विक संकेतों के बीच सोमवार को भारतीय शेयर बाजार (Share Market) में भारी गिरावट देखी गई। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) का प्रमुख इंडिक्स सेंसेक्स लगभग 2 महीनों में पहली बार 59,000 से नीचे आ गया। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) का निफ्टी भी 18 हजार के नीचे बंद हुआ। सेंसेक्स 1170.12 अंक लुढ़ककर 58,465.89 पर बंद हुआ और निफ्टी 348.25 अंक गिरकर 17,416.55 पर बंद हुआ। पढ़ें पूरी खबर
    
IND vs NZ Test Series: टेस्ट में नई रणनीति अपनाने को तैयार टीम इंडिया, ये बदलाव न्यूजीलैंड को चौंकाएगा

न्यूजीलैंड के खिलाफ 25 नवंबर से शुरू होने वाले पहले टेस्ट मैच में इस बात की काफी संभावना है कि भारतीय टीम प्रबंधन प्रतिभाशाली शुभमन गिल से मध्य क्रम में बल्लेबाजी करवाये। टीम प्रबंधन बड़े खिलाड़ियों की अनुपस्थिति में गिल की आक्रामक शैली को परखना चाहती है। पता चला है कि शुभमन से कहा गया है कि वह कानपुर में न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले टेस्ट में मध्यक्रम में बल्लेबाजी करेंगे, जहां विराट कोहली की गैरमौजूदगी में अजिंक्य रहाणे टीम की अगुवाई करेंगे। पढ़ें पूरी खबर
    
9 साल के अरुणोदय शर्मा ने की बिग बी की बोलती बंद, अमिताभ बच्चन बोले- मान्यवर हमें आपके साथ KBC नहीं खेलना है    
अमिताभ बच्चन अपना क्विज शो कौन बनेगा करोड़पति में स्कूल स्टूडेंट्स के साथ खेलने के लिए पूरी तरह तैयार हैं। केबीसी-13 के अपकमिंग एपिसोड का अब एक नया प्रोमो सामने आया है जिसमें आए अरुणोदय शर्मा ने बिग बी की बोलती बंद कर दी है। 9 साल के कंटेस्टेंट अरुणोदय शर्मा ने शो के बीच में अमिताभ बच्चन द्वारा केबीसी पर सवाल पूछने के तरीके की नकल करके दिखाई है। पढ़ें पूरी खबर

Times Now Navbharat पर पढ़ें India News in Hindi, साथ ही ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।