लाइव टीवी

Hindi Samachar 24 मार्च: CM योगी चुने गए BJP विधायक दल के नेता, हिजाब केस में तुरंत सुनवाई से SC का इनकार

Updated Mar 24, 2022 | 19:47 IST

Hindi Samachar 24 March: उत्‍तर प्रदेश में योगी आदित्‍यनाथ एक बार फिर बीजेपी विधायक दल के नेता चुन लिए गए हैं। हिजाब केस में तुरंत सुनवाई से इनकार करते हुए सुप्रीम कोर्ट ने याचिकाकर्ताओं को कड़ी फटकार लगाई है।  यहां पढ़ें दिनभर की अहम खबरें:

Loading ...
24 मार्च की बड़ी और प्रमुख खबरें

Hindi Samachar 24 March: उत्‍तर प्रदेश में योगी आदित्‍यनाथ एक बार फिर बीजेपी विधायक दल के नेता चुने गए हैं, जो शुक्रवार को लगातार दूसरी बार राज्‍य के मुख्‍यमंत्री के तौर पर शपथ-ग्रहण करेंगे। पश्चिम बंगाल के बीरभूम जिले में हिंसा का मसला तूल पकड़ता जा रहा है। सुप्रीम कोर्ट ने एक बार फिर हिजाब मामले में तुरंत सुनवाई से इनकार किया है। रूस-यूक्रेन जंग को एक माह हो चुका है, लेकिन युद्ध थमने का नाम नहीं ले रहा। इस बार परीक्षा पे चर्चा 1 अप्रैल को होगी, जब पीएम मोदी छात्रों, शिक्षकों व अभिभावकों से रू-ब-रू होंगे। आईपीएल के नए सीजन के आगाज से पहले एमएस धोनी ने कप्तानी छोड़ने का फैसला किया है। वह चार बार चेन्नई को खिताब दिला चुके हैं।  यहां पढ़ें दिनभर की अहम खबरें:

UP: योगी आदित्यनाथ चुने गए BJP विधायक दल के नेता, केशव मौर्य बने रहेंगे डिप्टी CM, कल होगा शपथ ग्रहण

लखनऊ में आज बीजेपी विधायक दल की बैठक हुई। विधायक दल की बैठक में योगी आदित्यनाथ के नाम पर औपचारिक मुहर लगी। उन्हें विधायक दल का नेता चुना गया। बैठक बाद सीएम योगी राज्यपाल से मिलकर सरकार बनाने का दावा पेश करेंगे। गृह मंत्री अमित शाह भी बैठक में शामिल हुए। पढ़ें पूरी खबर

बीरभूम में फिर दिखा बंगाल का 'रक्त चरित्र', शादीशुदा जोड़ा ने भी तड़प-तड़प कर दम तोड़ा

रामपुरहाट की इस हृदय विदायक घटना ने बंगाल के 'रक्त चरित्र' को फिर उजागर कर दिया है। वहशी लोगों ने बच्चों एवं महिलाओं को भी नहीं बख्शा। मरने वालों आठ लोगों में शादीशुदा एक जोड़ा भी था। सवाल है कि इन आठ लोगों की बेरहमी से हत्या का जिम्मेदार आखिर कौन है? पढ़ें पूरी खबर

हिजाब केस में एक बार फिर तुरंत सुनवाई से सुप्रीम कोर्ट का इनकार, याचिकाकर्ताओं को लताड़ा

हिजाब मामले में सुप्रीम कोर्ट ने एक बार फिर तुरंत सुनवाई से इनकार करते हुए  याचिकाकर्ताओं को लताड़ भी लगाई है। अदालत से याचियों ने अपील की थी कि परीक्षाएं जल्द शुरू होने जा रही हैं, लिहाजा इस विषय पर सुनावई की जाए। लेकिन अदालत ने साफ कर दिया कि इस मामले की एग्जाम से क्या लेना देना है। पढ़ें पूरी खबर

इस युद्ध का अभी अंत नहीं! यूक्रेन पर रूसी हमले के 30 दिन, बर्बाद हुए शहर, बेघर हुए लोग  

रूस-यूक्रेन युद्ध की परिणति किस रूप में होगी अभी इसके बारे में स्पष्ट रूप से कुछ नहीं कहा जा सकता। संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद एवं महासभा में रूस के खिलाफ कई प्रस्ताव आए हैं। इनमें से कुछ प्रस्ताव पारित भी हुए हैं लेकिन ये प्रस्ताव रूस पर किसी तरह का अंकुश नहीं लगा पाए हैं। पढ़ें पूरी खबर

वाह क्या बात है! इस रूट पर हर 22 मिनट में दौड़ेगी 'बुलेट ट्रेन', ये है सरकार का प्लान

सरकार का कहना है कि रेलवे स्टेशन विश्वस्तरीय हो रहे हैं। रेलवे में दुर्घटनाओं में भारी कमी आई है। स्टेशनों में साफ-सफाई ही नहीं, बल्कि सुविधाओं का विकास भी हो रहा है। अब सरकार का प्लान है कि साल 2029 तक दिल्ली-वाराणसी हाई स्पीड रेल कॉरिडोर पर बुलेट ट्रेन अपनी पूरी रफ्तार से दौड़े। पढ़ें पूरी खबर

इस बार भी छात्रों से बात करेंगे पीएम मोदी, जानिए परीक्षा पे चर्चा कब होगी?

शिक्षा मंत्रालय ने परीक्षा पे चर्चा 2022 की तारीख (Pariksha Pe Charcha Date) की घोषणा की है। इस साल देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 1 अप्रैल को परीक्षा पे चर्चा 2022 के एक भाग के रूप में छात्रों, शिक्षकों और अभिभावकों के साथ बातचीत करेंगे। पढ़ें पूरी खबर

धोनी ने छोड़ी सीएसके की कप्तानी, इस खिलाड़ी के हाथ आई कमान

आईपीएल के नए सीजन के आगाज से 2 दिन पहले चेन्नई को चार बार खिताब दिलाने वाले एमएस धोनी ने कप्तानी छोड़ने का फैसला किया है। रवींद्र जडेजा टीम के नए कप्तान होंगे वो 26 मार्च से शुरु हो रहे आईपीएल के 15वें सीजन में टीम की कमान संभालेंगे। पढ़ें पूरी खबर

रिलीज से पहले ही RRR ने की 400 करोड़ से ज्यादा की कमाई, इस मामले में नंबर 1 बनी यह फिल्म

आलिया भट्ट, रामचरण और जूनियर नटराजन की फिल्म आरआरआर भारत की पहली ऐसी फिल्म है जो प्री-रिलीज बिजनेस में पहले स्थान पर पहुंच गई है। अपने थीएट्रिकल राइट्स से यह फिल्म तकरीबन 470 करोड़ की कमाई करेगी। पढ़ें पूरी खबर

Times Now Navbharat पर पढ़ें India News in Hindi, साथ ही ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।