लाइव टीवी

Hindi Samachar 24 मई: जापान में मोदी ने कहा- आज QUAD का दायरा व्यापक हुआ, पंजाब CM मान ने स्वास्थ्य मंत्री को किया बर्खास्त

Updated May 24, 2022 | 19:58 IST

Hindi Samachar 24 May, 2022: ज्ञानवापी मस्जिद-श्रृंगार गौरी मामले में मुकदमे की पोषणीयता से संबंधित मामले पर सुनवाई के लिए वाराणसी जिला अदालत ने 26 मई की तारीख नियत की है। यहां पढ़ें दिनभर की अहम खबरें:-

Loading ...
24 मई की बड़ी और प्रमुख खबरें

Hindi Samachar 24 May: पंजाब के स्वास्थ्य मंत्री विजय सिंगला को पद से बर्खास्त कर दिया गया तथा भ्रष्टाचार के आरोप में गिरफ्तार कर लिया गया। मुख्यमंत्री भगवंत मान ने कहा कि उनकी सरकार का रुख भ्रष्टाचार को कतई बर्दाश्त नहीं करने का है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भारत और अमेरिका के बीच संबंधों को भरोसे की साझेदारी बताया तथा अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडन के साथ अधिक समृद्ध, मुक्त और सुरक्षित विश्व के लिये साथ मिलकर काम करने का संकल्प व्यक्त किया। दोनों नेताओं ने भारत-अमेरिका रक्षा एवं आर्थिक संपर्कों को और गहरा बनाने की प्रतिबद्धता व्यक्त की। यहां पढ़ें दिनभर की अहम खबरें:- 

पंजाब: भ्रष्टाचार के आरोप पर CM भगंवत मान ने मंत्री को किया बर्खास्त, केजरीवाल ने कहा- कार्रवाई ने मेरी आंखों में आंसू ला दिए

पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने भ्रष्टाचार के आरोप में अपने स्वास्थ्य मंत्री विजय सिंगला को बर्खास्त कर दिया है और पंजाब पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया है। अरविंद केजरीवाल ने इस कार्रवाई के लिए भगवंत मान की तारीफ की है। पढ़ें पूरी खबर

Gyanvapi Masjid Case Verdict: ज्ञानवापी केस में अब 26 मई को अगली सुनवाई

वाराणसी की जिला अदालत में सुनवाई खत्म हो चुकी है। सुप्रीम कोर्ट ने शुक्रवार को लंबित कार्यवाही को जिला न्यायाधीश, वाराणसी को "परीक्षण और सभी अंतःक्रियात्मक और सहायक कार्यवाही" के लिए स्थानांतरित करने का आदेश दिया था। पढ़ें पूरी खबर

'क्वाड ने कम समय में बनाया महत्वपूर्ण स्थान', पढ़ें- पीएम मोदी के भाषण की बड़ी बातें

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने क्वाड शिखर सम्मेलन में कहा कि क्वाड ने कुछ ही समय में वैश्विक मंच पर एक अहम स्थान हासिल कर लिया है। साथ ही कहा कि क्वाड का दायरा व्यापक हो गया है और उसकी पहचान महत्वपूर्ण हो गई है। पढ़ें पूरी खबर

हसीना पारकर के बेटे का खुलासा-पाकिस्तान में छिपा है उसका मामा दाऊद इब्राहिम

अंडरवर्ल्ड माफिया एवं डी कंपनी का सरगना दाऊद इब्राहिम के ठिकाने के बारे में सभी को पता है कि वह पाकिस्तान में है लेकिन पड़ोसी देश इस बात से इंकार करता आया है। हसीना पारकर के बेटे एवं दाऊद के भतीजे अलीशाह पारकर ने पूछताछ में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) को बताया है कि अंडरवर्ल्ड माफिया पाकिस्तान में है। पढ़ें पूरी खबर

मोदी सरकार बना रही है प्लान, आप सबको मिल सकता है ये बड़ा तोहफा

इस महीने की शुरुआत में केंद्रीय बैंक ने मुद्रास्फीति पर लगाम लगाने के लिए रेपो रेट में बढ़ोतरी की थी। आरबीआई की अगली बैठक में और बढ़ोतरी का अनुमान है। पढ़ें पूरी खबर

आईपीएल 2023 में वापसी के लिए तैयार एबी डिविलियर्स, आरसीबी को लेकर दे डाला बड़ा बयान

दक्षिण अफ्रीका के पूर्व दिग्गज बल्लेबाज एबी डिविलियर्स आईपीएल में वापसी करने जा रहे हैं। उन्होंने बताया कि अगले साल यानी 16वें सीजन में टूर्नामेंट का हिस्सा जरूर बनेंगे। डिविलियर्स ने कहा कि वह आईपीएल 2023 में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (आरसीबी) के साथ किसी ना किसी रूप में कमबैक करेंगे। पढ़ें पूरी खबर

कार्तिक आर्यन की भूल भुलैया 2 के सामने कंगना रनौत की धाकड़ नहीं जमा पाई अपनी धाक, शो हुए कैंसिल 

20 मई को कार्तिक आर्यन की फिल्म भूल भुलैया 2 और कंगना रनौत की फिल्म धाकड़ के बीच में जबरदस्त टक्कर देखने को मिली। कार्तिक आर्यन की फिल्म की वजह से अब कंगना रनौत की फिल्म धाकड़ के शो कैंसिल हो रहे हैं। पढ़ें पूरी खबर
 

Times Now Navbharat पर पढ़ें India News in Hindi, साथ ही ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।