लाइव टीवी

Hindi Samachar 24 नवंबर: कैबिनेट ने दी तीनों कृषि कानूनों को निरस्त करने की मंजूरी, पीएम मोदी से मिलीं ममता बनर्जी

Updated Nov 24, 2021 | 18:58 IST

Hindi Samachar, 24 नवंबर: केंद्रीय मंत्रिमंडल ने तीन कृषि कानूनों को निरस्त करने संबंधी विधेयक को बुधवार को मंजूरी दी। संसद के शीतकालीन सत्र में निरस्त करने के लिए बिल पेश किया जाएगा। यहां पढ़ें आज की प्रमुख खबरें

Loading ...
24 नवंबर की बड़ी और प्रमुख खबरें

Hindi Samachar of 24 November: केंद्रीय मंत्रिमंडल ने बुधवार को राशन कार्डधारकों को राहत प्रदान करने के लिए प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना के तहत मुफ्त खाद्यान्न आपूर्ति को मार्च, 2022 तक यानी चार महीने के लिए बढ़ाने का फैसला किया। ग्रेटर नोएडा के जेवर में प्रस्तावित नोएडा अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे के पहले चरण में करीब 8,914 करोड़ रुपये का निवेश होगा और यहां से सालाना 1.2 करोड़ यात्रियों की आवाजाही होने लगेगी। दिल्ली सरकार ने वायु गुणवत्ता में सुधार के मद्देनजर स्कूल, कॉलेज और अन्य शिक्षण संस्थानों में प्रत्यक्ष कक्षाएं तथा सरकारी दफ्तरों को 29 नवंबर से फिर शुरू करने का बुधवार को फैसला किया। यहां पढ़ें देश-दुनिया, खेल व मनोरंजन जगत की आज दिनभर (बुधवार, 24 नवंबर) की अहम खबरें। 

कैबिनेट ने दी तीनों कृषि कानूनों को निरस्त करने की मंजूरी, शीतकालीन सत्र में पेश किया जाएगा कृषि कानून निरस्त विधेयक 2021

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ऐलान के बाद केंद्रीय मंत्रिमंडल ने आज तीन विवादास्पद कृषि कानूनों को निरस्त करने के केंद्र सरकार के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है। केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने बताया कि आज पीएम के नेतृत्व में केंद्रीय मंत्रिमंडल ने तीन कृषि कानूनों को निरस्त करने की औपचारिकताएं पूरी कीं। पढ़ें पूरी खबर

PM मोदी से मिलीं ममता बनर्जी, BSF के अधिकार क्षेत्र के विस्तार के मुद्दे पर की बात, बोलीं- फैसला वापस लें

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की है। ममता ने कहा कि उन्होंने बीएसएफ के अधिकार क्षेत्र के विस्तार के मुद्दे पर भी बात की और इस फैसले को वापस लेने की मांग की। पढ़ें पूरी खबर

कांग्रेस विधायक अदिति सिंह और बीएसपी विधायक वंदना सिंह ने थामा बीजेपी का दामन

कांग्रेस विधायक अदिति सिंह और बहुजन समाज ​पार्टी की विधायक वंदना सिंह बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र ​देव सिंह की मौजूदगी में भाजपा में शामिल हो गई हैं। पढ़ें पूरी खबर

Rajasthan: मंत्री बनते ही राजेंद्र गुढ़ा की फिसली जुबान, इंजीनियर से बोले-कैटरीना कैफ की गालों जैसी बनाओ सड़क 

राजेंद्र गुढ़ा मंत्री बनने के बाद पहली बार अपने विधानसभा क्षेत्र में आए थे। उनके स्वागत के लिए पौंख गांव में कार्यक्रम का आयोजन किया गया था। इस समारोह में गांव के लोग एवं प्रशासन कुछ अधिकारी मौजूद थे। पढ़ें पूरी खबर

कब तक सामान्य होंगी अंतरराष्ट्रीय उड़ान सेवाएं? जानिए नागरिक उड्डयन सचिव ने क्या कहा

नागरिक उड्डयन सचिव राजीव बंसल ने बुधवार को कहा कि अंतरराष्ट्रीय उड़ान सेवाओं के 'बहुत जल्द' और संभवत: इस साल के अंत तक सामान्य होने की उम्मीद है। पढ़ें पूरी खबर

ICC T20 Ranking: बाबर आजम का जलवा कायम, रोहित-राहुल को हुआ फायदा, टॉप-10 से बाहर हुए विराट कोहली 

आईसीसी टी20 रैंकिंग में बाबर आजम दुनिया के नंबर एक बल्लेबाज बने हुए हैं वहीं विराट कोहली बल्लेबाजों की रैंकिंग में टॉप-10 से बाहर हो गए हैं। जानिए कौन है भारत का टी20 में नबंर एक खिलाड़ी। पढ़ें पूरी खबर

Adipurush के लिए इतने करोड़ चार्ज करेंगे Prabhas, 10 सालों में 100 करोड़ से ज्यादा चार्ज करने वाले बने तीसरे अभिनेता 

साउथ फिल्म इंडस्ट्री के मशहूर अभिनेता प्रभास अब फिल्म आदिपुरुष में नजर आने वाले हैं। इस फिल्म के लिए प्रभास ने 100 करोड़ रुपए से ज्यादा फीस चार्ज किया है। पढ़ें पूरी खबर

Times Now Navbharat पर पढ़ें India News in Hindi, साथ ही ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।