लाइव टीवी

Hindi Samachar 25 जून: शिवसेना के 16 बागी विधायकों को नोटिस जारी, गुजरात दंगों पर खुलकर बोले अमित शाह

Updated Jun 25, 2022 | 19:13 IST

Hindi Samachar 25 June, 2022: गुजरात दंगों पर गृह मंत्री अमित शाह ने UPA सरकार को घेरा और कहा कि तीस्ता सीतलवाड़ के NGO को UPA सरकार ने मदद की। मोदी ने SIT की पूछताछ पर नाटक नहीं रचा, धैर्यपूर्वक लड़ाई लड़ी। यहां पढ़ें दिन भर की अहम खबरें

Loading ...
25 जून की बड़ी और प्रमुख खबरें

Hindi Samachar 25 June: शिवसेना राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में 5 बड़े फैसले लिए गए। उद्धव ठाकरे ने कहा कि कोई नहीं करेगा बाला साहेब की शिवसेना के नाम का इस्तेमाल। शिंदे के फैसले से फर्क नहीं पड़ता। गुवाहाटी के होटल में शिंद गुटे की बैठक हुई। नए वीडियो में 42 विधायक दिख रहे। दीपक केसरकर ने कहा कि हमारे पास दो तिहाई बहुमत है। उद्धव ठाकरे के पास सिर्फ 16 विधायक हैं। हमें अयोग्य नहीं ठहराया जा सकता। महाराष्ट्र डिप्टी स्पीकर ने शिंदे कैंप का अविश्वास प्रस्ताव खारिज किया। ईमेल के जरिए भेजे जाने पर स्वीकार नहीं किया। 16 विधायकों को सोमवार तक जवाब देने को कहा। यहां पढ़ें दिनभर की अहम खबरें:- 

पीएम नरेंद्र मोदी ने इतने वर्षों तक शिव की तरह विषपान किया, गुजरात दंगों पर बोले अमित शाह

गुजरात दंगों में एसआईटी जांच के नतीजों को सुप्रीम कोर्ट ने सही ठहराया। अदालत के फैसले के बाद गृहमंत्री अमित शाह ने कहा कि पीएम नरेंद्र मोदी ने इतने वर्षों तक भगवान शिव की तरह विषपान किया। पढ़ें पूरी खबर

गुजरात ATS ने तीस्ता सीतलवाड़ को हिरासत में लिया, सुप्रीम कोर्ट ने की थी एक्टिविस्ट पर टिप्पणी

गुजरात एटीएस ने एक्टिविस्ट तीस्ता सीतलवाड़ को हिरासत में लिया है और उन्हें मुंबई के सांताक्रूज पुलिस स्टेशन ले जाया गया। खबर है कि इसके बाद ATS की टीम तीस्ता को गुजरात लेकर चली गई है। शनिवार को गुजरात ATS की टीम तीस्ता सीतलवाड़ के घर पहुंची। पढ़ें पूरी खबर

शिवसेना की कार्यकारिणी में किए गए कई फैसले- बाला साहेब का नाम कोई इस्तेमाल नहीं कर सकता

महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने कहा कि मैं पहले ही कह चुका हूं कि वे (बागी विधायक) जो करना चाहते हैं कर सकते हैं, मैं उनके मामलों में दखल नहीं दूंगा। वे अपना फैसला खुद ले सकते हैं, लेकिन किसी को भी बालासाहेब ठाकरे के नाम का इस्तेमाल नहीं करना चाहिए। पढ़ें पूरी खबर

गुजरात दंगे की बड़ी वजह गोधरा में ट्रेन का जलना था, किसी को कुछ भी समझ में नहीं आया

गुजरात दंगा मामले में जाकिया जाफरी की अर्जी को सुप्रीम कोर्ट ने खारिज कर दिया और कुछ खास टिप्पणी की। अदालत ने कहा कि मामले को सनसनीखेज बनाया गया। इसके साथ ही तीस्ता सीतलवाड़ की भूमिका पर भी सवाल उठाए। बता दें कि पीएम नरेंद्र मोदी की एसआईटी की क्लीन चिट पर सुप्रीम कोर्ट ने मुहर लगा दी। पढ़ें पूरी खबर

Maharashtra Updates: 16 बागी विधायकों को जारी किया गया अयोग्यता नोटिस, 27 जून तक लिखित जवाब दाखिल करना होगा

शिवसेना के बागी विधायकों की फेहरिस्त उद्धव ठाकरे और उनकी टीम ने तैयार की है। इन्हें सस्पेंड करने की पूरी तैयारी है ताकी पार्टी पर अपना दावा ठोकने में शिंदे कामयाब न हो पाएं। ताकी दो तिहाई विधायकों के सपोर्ट का दावा करने से पहले ही शिंदे और उनकी टीम धराशाई हो जाए। पढ़ें पूरी खबर

Ashram 3: इंटीमेट सीन करते वक्त ऐसी थी बॉबी देओल की हालत, ईशा गुप्ता ने ऐसे की थी मदद

MX प्लेयर की वेब सीरीज आश्रम का तीसरा सीजन फैंस को काफी ज्यादा पसंद आ रहा है। इस सीजन बॉबी देओल और एक्ट्रेस ईशा गुप्ता के बीच इंटीमेट सीन ने काफी ज्यादा सुर्खियां बटोरी है। दोनों के बीच सिजलिंग केमेस्ट्री को फैंस ने काफी ज्यादा पसंद किया है। पढ़ें पूरी खबर

स्‍मृति मंधाना ने टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में हासिल की बड़ी उपलब्धि, विराट कोहली के क्‍लब में हुईं शामिल

भारतीय महिला क्रिकेट टीम की ओपनर स्‍मृति मंधाना ने शनिवार को श्रीलंका के खिलाफ दूसरे टी20 इंटरनेशनल मैच में एक बड़ी उपलब्धि हासिल की। मंधाना टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में 2000 या ज्‍यादा रन बनाने वाली पांचवीं भारतीय बल्‍लेबाज बन गई हैं। पढ़ें पूरी खबर

Times Now Navbharat पर पढ़ें India News in Hindi, साथ ही ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।