लाइव टीवी

Hindi Samachar 26 जून: रामपुर-आजमगढ़ लोकसभा उपचुनाव में BJP को जीत, संगरूर में AAP को झटका, महाराष्ट्र में जारी सियासी संकट

Updated Jun 26, 2022 | 19:47 IST

Hindi Samachar 26 June, 2022: देश के विभिन्न राज्यों में लोकसभा की तीन और विधानसभा की सात सीट पर हुए उपचुनाव के घोषित नतीजों में भाजपा ने लोकसभा की एक और विधानसभा की तीन सीट पर जीत हासिल की, जबकि आम आदमी पार्टी (AAP) को पंजाब की संगरूर लोकसभा सीट पर झटका लगा। यहां पढ़ें दिन भर की अहम खबरें

Loading ...
26 जून की बड़ी और प्रमुख खबरें

Hindi Samachar 26 June: रामपुर और आजमगढ़ लोकसभा उपचुनाव के नतीजों से उत्साहित उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने रविवार को कहा कि इन परिणामों के जरिये जनता ने वर्ष 2024 के आगामी लोकसभा चुनाव के लिए दूरगामी संदेश दे दिया है। बागी विधायकों पर शिवसेना नेता संजय राउत ने विवादित बयान दिया है। उन्होंने गुवाहाटी में मौजूद 40 लोगों को जिंदा लाश बताया और कहा कि मुंबई लौटेगी सिर्फ बॉडी, पोस्टमॉर्टम के लिए भेजेंगे विधानसभा। केंद्र सरकार ने रविवार को शिवसेना के कम से कम 15 बागी विधायकों को सीआरपीएफ जवानों से लैस 'वाई प्लस' श्रेणी का सुरक्षा घेरा प्रदान किया। यहां पढ़ें दिनभर की अहम खबरें:- 

UP Azamgarh, Rampur By Election Result: रामपुर और आजमगढ़ में BJP की जीत, CM योगी ने कहा- डबल इंजन सरकार पर विश्वास की मुहर

रामपुर में घनश्याम लोधी को कुल 3,67,397 वोट मिले जबकि आसिम राजा को 3,25,205 वोट मिले। आजमगढ़ में निरहुआ को 3,12,768 मत मिले, जबकि धर्मेंद्र यादव को 3,04,089 मत मिले। कड़े मुकाबले में बसपा के शाह आलम उर्फ गुड्डू जमाली ने भी 266210 मत हासिल किए। पढ़ें पूरी खबर

Punjab Sangrur By Election Result: शिअद (अ) के मान ने जीती संगरूर सीट, AAP को बड़ा झटका

जाब की संगरूर लोकसभा सीट के लिए हुए उपचुनाव में शिरोमणि अकाली दल (अमृतसर) प्रत्याशी सिमरनजीत सिंह मान ने जीत दर्ज की है। उन्होंने अपने निकटतम प्रत्याशी आम आदमी पार्टी (AAP) के गुरमेल सिंह को 5822 मतों से हराया। पढ़ें पूरी खबर

Delhi Rajinder Nagar By Election Result: राजेंद्र नगर सीट पर AAP विजयी, दुर्गेश पाठक ने कहा- दिल्ली के लोग BJP से नफरत करने लगे

दिल्ली में राजेंद्र नगर विधानसभा सीट पर आम आदमी पार्टी का कब्जा फिर से हो गया है। AAP के उम्मीदवार दुर्गेश पाठक को जीत मिली है। पाठक ने भाजपा के उम्मीदवार राजेश भाटिया को हराया है। पढ़ें पूरी खबर

Maharashtra Shiv Sena Crisis: ये लड़ाई सिर्फ राजनीति नहीं है, अब कानूनी भी है- शिवसेना सांसद अरविंद सावंत

महाराष्ट्र में टूट के कगार पर पहुंच चुकी शिवसेना का सियासी संकट गहराता जा रहा है। सीएम पद पर उद्धव की कुर्सी कब तक बचेगी यह सवाल हर किसी के मन में है। वहीं बागी नेता एकनाथ शिंदे और उनके समर्थक विधायक गुवाहाटी में डेरा जमाए हुए हैं। मामला अब कोर्ट की दहलीज तक पहुंचने वाला है। पढ़ें पूरी खबर

नहीं चला परिवार का मैजिक, बेअसर हुए आजम, भाजपा ने अखिलेश के गढ़ में ऐसे लगाई सेंध

भाजपा को विधानसभा चुनाव में बड़े बहुमत के साथ जीतने के बावजूद आजमगढ़ में सभी 5 सीटों पर हार मिली थी। वहीं  जेल में बंद रहने के बावजूद आजम खान का रामपुर में करिश्मा चला था और सपा को जिले की 5 में से 3 सीटों पर जीत हासिल हुई थी। पढ़ें पूरी खबर

''जो 23 साल पहले नहीं हुआ, उसे 2022 में कर दिखाया'', मध्यप्रदेश के रणजी चैंपियन बनने पर कोच चंद्रकांत पंडित

रजत पाटीदार ने विजयी रन बनाकर मध्य प्रदेश को पहली बार रणजी ट्राफी का खिताब दिलाया, जिसके बाद उनके मुख्य कोच चंद्रकांत पंडित की चेहरे पर खुशी की लहर दौड़ पड़ी। वह मध्य प्रदेश के खिलाड़ी पाटीदार को गले लगाने के लिए मैदान में आए। पढ़ें पूरी खबर

कब आएगा शाहरुख खान की फिल्म पठान का ट्रेलर? जानें पहले पार्ट के बाद कब होगा सीक्वल पर काम शुरू 

हाल ही में बॉलीवुड के किंग खान शाहरुख खान की आगामी फिल्म पठान का पहला लुक जारी हुआ है। इस फिल्म का धांसू पोस्टर जारी करने के साथ शाहरुख खान ने यह भी खुलासा कर दिया कि यह फिल्म बड़े पर्दे पर कब दस्तक देने वाली है। पढ़ें पूरी खबर

Times Now Navbharat पर पढ़ें India News in Hindi, साथ ही ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।