लाइव टीवी

Hindi Samachar 26 सितंबर: उत्तर प्रदेश-पंजाब में हुआ कैबिनेट का विस्तार, US से लौटे मोदी का हुआ भव्य स्वागत

Updated Sep 27, 2021 | 20:31 IST

Hindi Samachar, 26 सितंबर: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अमेरिका यात्रा में लगातार कई बैठकें कीं। सूत्रों ने बताया कि मोदी करीब 65 घंटे अमेरिका में रहे और इस दौरान 20 बैठकों में शामिल हुए। पढ़ें अहम खबरें

Loading ...
26 सितंबर की बड़ी और प्रमुख खबरें

Hindi Samachar of 26 September: केंद्र सरकार के तीन कृषि कानूनों के विरोध में पिछले नौ महीने से जारी आंदोलन के बीच उत्तर प्रदेश के मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ ने गन्‍ना मूल्‍य में प्रति कुंतल 25 रुपए वृद्धि की घोषणा की। भारत में कोरोना वायरस संक्रमण के 28,326 नए मामले आने से संक्रमण के कुल मामलों की संख्या 3,36,52,745 हो गई है। 260 और मरीजों की मौत होने से कोविड-19 से मरने वालों की संख्या बढ़कर 4,46,918 हो गई है। कांग्रेस ने अपने सभी कार्यकर्ताओं, प्रदेश इकाई प्रमुखों और पार्टी से जुड़े संगठनों के प्रमुखों को केंद्र के तीन कृषि कानूनों के विरोध में किसान यूनियन द्वारा 27 सितंबर को आहूत भारत बंद में भाग लेने के लिए कहा है। यहां पढ़ें आज (रविवार, 26 सितंबर) दिनभर की अहम खबरें :

योगी कैबिनेट का विस्तार, 7 नए मंत्रियों ने ली शपथ, जितिन प्रसाद के अलावा सभी को जानें

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अपने मंत्रिमंडल का विस्तार कर दिया है। 7 नए मंत्रियों ने शपथ ली है। इनमें कांग्रेस से बीजेपी में आए जितिन प्रसाद शामिल हैं। इसके अलावा पलटू राम, संजय गौड़, संगीता बिंद, दिनेश खटिक, धर्मवीर प्रजापति और छत्रपाल गंगवार भी सरकार में शामिल हुए हैं। पढ़ें पूरी खबर

पंजाब में चन्नी कैबिनेट का हुआ गठन, 15 मंत्रियों ने ली शपथ, जानें कौन-कौन बना मंत्री

पंजाब के मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी ने कांग्रेस के 15 विधायकों को अपने मंत्रिमंडल में में शामिल किया है। चार मंत्री जो अमरिंदर सिंह के नेतृत्व वाली सरकार का हिस्सा थे, उन्हें कैबिनेट से हटा दिया गया है। पढ़ें पूरी खबर

US की सफल यात्रा के बाद स्वदेश लौटे PM मोदी, हजारों BJP कार्यकर्ताओं ने किया एयरपोर्ट पर स्वागत

पीएम मोदी अपने ऐतिहासिक अमेरिका दौरे के बाद भारत लौटे आए हैं। ऐसे में उत्साहित बीजेपी कार्यकर्ताओं ने एयरपोर्ट पर उनका भव्य स्वागत किया। इस दौरान बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा भी मौजूद रहे। पढ़ें पूरी खबर

मन की बात में बोले PM: छोटे-छोटे प्रयासों से कभी कभी तो बहुत बड़े-बड़े परिवर्तन आते हैं

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एक बार फिर अपने रेडियो कार्यक्रम 'मन की बात' के जरिए देशवासियों को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने विश्व नदी दिवस का जिक्र किया औऱ जल संरक्षण पर ध्यान देने की अपील की। पढ़ें पूरी खबर

'ये आपका हक है', न्‍यायपालिका में महिलाओं के लिए 50 फीसदी आरक्षण पर बोले चीफ जस्टिस

सुप्रीम कोर्ट के चीफ जस्टिस एनवी रमना ने न्‍यायपालिका में महिलाओं के लिए 50 फीसदी आरक्षण की पैरवी की है। उन्‍होंने महिलाओं से कहा कि यह उनका हक है। पढ़ें पूरी खबर

झूलन गोस्‍वामी के साथ जुड़ा 600 का स्‍पेशल नंबर, क्रिकेट में हासिल की बहुत बड़ी उपलब्धि

भारतीय महिला क्रिकेट टीम अनुभवी तेज गेंदबाज झूलन गोस्‍वामी ने रविवार को ऑस्‍ट्रेलिया के खिलाफ तीसरे वनडे में कमाल का प्रदर्शन किया। उन्होंने भारत के लिए ना सिर्फ 37 रन देकर तीन विकेट चटाए बल्कि बल्लेबाजी करते हुए आखिरी ओवर में टीम को जीत की मंजिल तक पहुंचाया। पढ़ें पूरी खबर

आखिरकार खुल रहे थिएटर, 3 फिल्मों की रिलीज डेट घोषित-जानिए कब रिलीज होगी अजय देवगन, कार्तिक-कियारा की फिल्में

आखिरकार पूरे महाराष्ट्र और इसी के साथ मुंबई में थिएटर यानी सिनेमाघर अक्टूबर महीने से खुलने जा रहे हैं और इस बीच रिलीज होने जा रहीं अलग-अलग फिल्मों को लेकर बज बनना तेज हो गया है। पढ़ें पूरी खबर

पाकिस्तान में ही मोहम्मद अली जिन्ना की प्रतिमा को बम से उड़ाया, बलोच ने ली विस्फोट की जिम्मेदारी

अशांत बलोचिस्तान प्रांत के तटीय शहर ग्वादर में बलोच आतंकवादियों ने पाकिस्तान के संस्थापक मोहम्मद अली जिन्ना की एक प्रतिमा को बम धमाके में नष्ट कर दिया। पढ़ें पूरी खबर-

Times Now Navbharat पर पढ़ें India News in Hindi, साथ ही ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।