लाइव टीवी

Hindi Samachar 29 मई: नेपाल की तारा एयरलाइंस का विमान क्रैश, 22 यात्री थे सवार, कठुआ में मारा गया पाकिस्तानी ड्रोन

aaj ke samachar
Updated May 29, 2022 | 18:52 IST

Hindi Samachar 29 May, 2022: नेपाल की तारा एयरलाइंस का विमान क्रैश हो गया है। लापता विमान कोवांग में क्रैश हुआ। 4 भारतीय और 3 क्रू मेंबर समेत 22 लोग सवार थे। पढ़ें दिन भर की अहम खबरें

Loading ...
aaj ke samacharaaj ke samachar
29 मई की बड़ी और प्रमुख खबरें

Hindi Samachar 29 May: दक्षिण-पश्चिम मानसून अपने निर्धारित समय एक जून से तीन दिन पहले रविवार को केरल पहुंच गया और इसी के साथ भारत की कृषि आधारित अर्थव्यवस्था के लिए महत्वपूर्ण वर्षा ऋतु की शुरुआत हो गई। जम्मू कश्मीर के कठुआ जिले में रविवार को अंतरराष्ट्रीय सीमा पार कर भारतीय सीमा में घुसने के कुछ ही देर बाद एक पाकिस्तानी ड्रोन को मार गिराया गया जिस पर सात मैग्नेटिक बम एवं इतने ही यूबीजीएल ग्रेनेड थे। नेपाल के पर्यटन शहर पोखरा से उड़ान भरने के कुछ मिनट बाद हिमालयी पर्वतीय क्षेत्र में रविवार को लापता हुए स्थानीय विमानन कंपनी के एक छोटे विमान में मुंबई निवासी एक परिवार के चार सदस्यों समेत 22 लोग सवार थे। बाद में पता चला कि विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया। यहां पढ़ें दिनभर की अहम खबरें:- 

Nepal Plane: दुर्घटनाग्रस्त हुआ तारा एयरलाइन का विमान, 4 भारतीयों समेत 22 यात्री थे सवार, अब कल चलेगा खोज और बचाव अभियान

चार भारतीयों सहित 22 यात्रियों को ले जा रहे नेपाल का एक विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया है। रविवार सुबह विमान का कंट्रोल रूम से संपर्क टूट गया था। विमान चालक दल सहित 22 लोग सवार थे जिसमें पायलट कैप्टन प्रभाकर प्रसाद घिमिरे, को-पाइलट इतासा पोखरेल और एयर होस्टेस कास्मी थापा भी शामिल हैं। पढ़ें पूरी खबर

Jammu-Kashmir: कठुआ में पाकिस्तानी ड्रोन को मार गिराया, 7 मैग्नेटिक बम और 7 यूबीजीएल ग्रेनेड बरामद

जम्मू कश्मीर के कठुआ जिले में आज अंतरराष्ट्रीय सीमा पार कर भारतीय सीमा में घुसने के कुछ ही देर बाद एक पाकिस्तानी ड्रोन को मार गिराया गया जिस पर सात मैग्नेटिक बम एवं इतने ही यूबीजीएल ग्रेनेड थे। पढ़ें पूरी खबर

Uniform Civil Code पर Jamiat का बड़ा बयान, कहा- समान नागरिक संहिता को मुस्लिम नहीं करेंगे बर्दाश्त

समान नागरिक संहिता पर Jamiat Ulema-e-Hind ने भड़काऊ बयान देते हुए कहा कि सरकार Muslim Personal Law को खत्म करना चाहती है। इसके अलावा बोले, मुसलमानों की धार्मिक आजादी बनी रहनी चाहिए। पढ़ें पूरी खबर

आधार पर सरकार का U-Turn, पहले कहा फोटोकॉपी शेयर न करें, अब कहा- सामान्य विवेक का प्रयोग करें

सरकार ने रविवार को अपने उस प्रेस नोट को वापस ले लिया, जिसमें नागरिकों को किसी भी संगठन के साथ आधार कार्ड विवरण साझा नहीं करने को कहा गया था ताकि दुरुपयोग को रोका जा सके। अब नई प्रेस विज्ञप्ति में सरकार ने इसे वापस ले लिया है। पढ़ें पूरी खबर

पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला की गोली मारकर हत्या, दिन पहले हटाई गई थी सुरक्षा

पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला की गोली मारकर हत्या कर दी गई है। रिपोर्ट्स के मुताबिक वारादात में पंजाबी सिंगर के साथ दो और साथी जख्मी हो गए थे। सिद्धू मूसेवाला को गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया था। पढ़ें पूरी खबर

GT vs RR, IPL 2022 FINAL: जीत किसी की भी हो, खिताबी मुकाबले में बनेगा 'नया इतिहास'

आईपीएल 2022 के खिताबी मुकाबला रविवार को गुजरात टाइटन्स और राजस्थान रॉयल्स (GT vs RR) के बीच खेला जाएगा। इस मुकाबले में दोनों में से किसी भी टीम के हाथ विजयी ट्रॉफी क्यों ना लगे लेकिन मैदान पर रिकॉर्ड दर्शकों की संख्या के साथ एक नया इतिहास भी रचा जाएगा। पढ़ें पूरी खबर

6 किलो का कॉस्टयूम पहनकर अक्षय कुमार ने की शूटिंग, पृथ्वीराज के लिए ऐसे पाया रियल योद्धा लुक

अक्षय कुमार अपनी अपकमिंग फिल्म पृथ्वीराज को लेकर चर्चा में हैं। अक्षय इन दिनों को-स्टार मानुषी छिल्लर और निर्देशक चंद्रप्रकाश द्विवेदी के साथ अपनी फिल्म का प्रमोशन करने बिजी हैं। इसी बीच अक्षय कुमार ने फिल्म में पहने गए कॉस्टयूम को लेकर बात की है। पढ़ें पूरी खबर

Times Now Navbharat पर पढ़ें India News in Hindi, साथ ही ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।